सीरियल बम ब्लास्ट में शहीदों को* *श्रद्धांजलि अर्पित की*
*सीरियल बम ब्लास्ट में शहीदों को* *श्रद्धांजलि अर्पित की*
आज जागृति प्रांगण निवारू रोड पर 13 मई 2008 को जयपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभी सदस्यों ने एकत्र होकर स्थानीय शहीद पुनीत सोनी पुत्र शिव शंकर सोनी निवासी निवारू रोड के परिजन बड़े भ्राता पंकज सोनी को आमंत्रित कर शहीद हुए स्व: पुनीत सोनी एवं उनके साथ हुए सभी अन्य शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड राज.) भव्या शर्मा, नमिता अग्रवाल, डॉ.सुरभि सिंह, डॉ.पूजा दाधीच, नीरज चौधरी, दिया, यास्मीन, सारा, ऋषि सोनी, आर्यन सोनी आदि लोग उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें