नीमकाथाना जाखड़ कॉलोनी की जनता गंदा पानी पीने को मजबूर:



 नीमकाथाना जाखड़ कॉलोनी की जनता गंदा पानी पीने को मजबूर:-नीमकाथाना कोतवाली पुलिस थाने के सामने जाखड़ कॉलोनी के घरों में गंदा पानी जिसके नीचे पेयजल की पाइपलाइन है। वह भी लीकेज है ❓और जैसा की वीडियो में अंकल जी बता रहे हैं, कि 5 साल से पानी नहीं आया⁉️ एक लोटा भी नहीं आया।। इससे बुरा हाल और क्या होगा❓ गौरतलब तथ्य यह है, कि बुदोली के रोहिताश नाम के ठेकेदार के अधीन काम करने वाला व्यक्ति जो की वाॅल खोलने का कार्य करता है ।वह भी भ्रष्टाचार के तरीके से एक तरफ की लाइन में तीन या चार चूड़ियां खोली जाती है ,और दूसरी लाइन में 12 चूड़ियां खोली जाती है। यह स्पष्टत अन्याय है ❓जो की जनता के लिए पेयजल की मूलभूत आवश्यकता से किनारा कर ***घर-घर के लो ।भर भर के लो ।वाली नीति अपना रखी है ।एक  सरकारी कार्यालय में वह भी ठेकेदार के अधीन कार्य करने वाला व्यक्ति अपनी मनमर्जी करता है, जो की बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है ❓ सो  श्रीमान एक्शन पीएचईडी नीमकाथाना महोदय जी से विनम्र निवेदन है ,की जिन घरों में 5 सालों से एक लोटा पानी नहीं आ रहा ,और जिन घरों में गंदा पानी जा रहा है। लीकेज का पानी इत्यादि व्यवस्थाओं को लीकेज वाले ठेकेदार से अविलंब ठीक करवा कर जनता को इस भीषण गर्मी में कम से कम पेयजल तो उपलब्ध करवा दिजीए।।। इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ रिपोर्टर सीकर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*