नीमकाथाना वार्ड नंबर 3 के निवासी पेयजल हेतु विगत एक माह से बूंद बूंद के लिए तरसे

 नीमकाथाना वार्ड नंबर 3 के निवासी पेयजल हेतु विगत एक माह से बूंद बूंद के लिए तरसे


:-नीमकाथाना के वार्ड नंबर 3 स्थित गणपति नगर में पिछले एक माह से पानी नहीं जा रहा है जिससे कि 450 रुपए देकर *फ्लोराइड युक्त❓ पानी का टैंकर मंगवाते हैं जिससे बहुत मुश्किल से काम होता है। उल्लेखनीय यह है, कि शुरुआत में वार्ड नंबर तीन में दो-तीन महीने पानी सुचारु रूप से आया था। जैसा की वहां के लोगों ने बताया।। उसके बाद पी एच ईडी नीम का थाना विभाग द्वारा पेयजल की सप्लाई न के बराबर हो रही है ❓ इसी से ग्रसित होकर वार्ड नंबर तीन के रहने वाले भवानी सिंह सन ऑफ श्री रामचंद्र सिंह तंवर ,वार्ड नंबर 3 नीमकाथाना ने रिपोर्टर को बताया, की मैंने बहुतों बार राजेंद्र जी मीणा महोदय से फोन पर पेयजल नहीं आने की शिकायत की थी। लेकिन उसका शुन्य परिणाम रहा ,उसके बाद मैं 181 पर फोन किया ।इस फोन को करने के बाद राजेंद्र जी मीणा ने मुझे कहा कि 181 की शिकायत को आप उठाओ/निरस्त ।नहीं तो मैं आपके ऊपर एससी एसटी का मुकदमा और अन्य भी एफआईआर दर्ज करवाऊंगा । जो श्रीमान जी ने कोतवाली में शिकायत दे दी।यह सुनने के बाद भवानी सिंह ने वापस 181 पर फोन लगाया और उन्हें अपनी व्यथा बताई। ।।।।।।।।।‌‌।।***181 प्रतिनिधि*** ने उनकी व्यथा सुनकर इन्हें आस्वसत किया, कि आपके ऊपर कोई मुकदमा नहीं होगा, और आपकी पेयजल संबंधी शिकायत का जल्द से जल्द निवारण हो जाएगा।।। विडंबना है, की  केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा हर घर को पेयजल उपलब्ध कराने का उद्देश्य नीम का थाना में पूर्णतया फेल साबित हो रहा है ⁉️ 

नीमकाथाना के संबंधित जिम्मेवार अधिकारी गण इस भीषण गर्मी के मौसम को मध्य नजर रखते हुए वार्ड नंबर तीन ही नहीं❓ संपूर्ण नीम का थाना में कम से कम जनता को पेयजल तो सुचारू रूप से उपलब्ध हो।। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित हो।।। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर सीकर।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई