नीमकाथाना का अनुपम निजी चिकित्सालय*

 **नीमकाथाना का अनुपम निजी चिकित्सालय*


नीमकाथाना में वार्ड नंबर तीन स्थित एक निजी अस्पताल जिसके सर्वे सर्वा (मुख्य) डॉक्टर श्री गोपाल सिंह जी है। 

श्रीमान डॉक्टर महोदय 'नीम का थाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना में लगभग 7- 8 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी। उन सेवाओं के दौरान डॉक्टर महोदय का व्यवहार ,कार्य कुशलता ,एकाग्रता ,ऐसे आप महानुभाव में गुण विद्यमान है। एवं विशेष बात यह है कि, ***जो भी रोगी आपके पास जाता है वह रोता हुआ जाता है लेकिन वापस हंसता हुआ आता है ***यह एकमात्र *डॉ तंवर*,,,नीम का थाना के निजी अस्पताल की मुख्य विशेषताएं इसके लिए निजी अस्पताल के सर्वेसर्वा ,श्री गोपाल सिंह जी को एंव सभी स्टाफ को सह्रदय धन्यवाद। 

आप इसी प्रकार भविष्य में रोगियों की सेवाएं स हृदय करते रहे। ऐसी हमारी ईश्वर से काम ना रहेगी। 

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला