जल महल प्रेस क्लब जिला डीग के बहादुर सिंह सयोजक एव नरेश फौजदार बने अध्यक्ष

 जल महल प्रेस क्लब जिला डीग के बहादुर सिंह सयोजक एव नरेश फौजदार बने अध्यक्ष



डीग ,।-जल महल प्रेस क्लब जिला डीग की शिष्टाचार बैठक संरक्षक दीपचंद शर्मा की अध्यक्षता एवं महासचिव सुरेश शर्मा तुल्ला के मुख्य आतिथ्य और जिला संयोजक बाहदुर सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई ! वहीं मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि बैठक में जल महल प्रेसक्लब के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेश फौजदार सहित पदाधिकारियों का माला, साफा एवं  दुपट्टा पहना कर किया गया और मिठाई खिलाकर सत्कार किया गया ! इस दौरान जिला स्तरीय कार्यकारिणी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष नरेश फौजदार ने बताया कि पत्रकार राष्ट्र का चौथा स्तंभ है एवं जनता व सरकार के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी होती है इसी के साथ समाज का दर्पण कहे जाने वाले पत्रकारों क़ो बिना किसी प्रलोभन व पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करना करना चाहिए ! इस दौरान, वरिष्ठ पत्रकार हरी कृष्ण लावानिया, महासचिव लोकपाल सिंह, मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी, कोषाध्यक्ष रमनलाल गोस्वामी, सुरेन्द्र कुशवाह, पुष्पेंद्र मिश्रा, रविंद्र शर्मा, लवेश मित्तल, संगठन मंत्री शत्रुधन गुर्जर, सुनील चाहर, अंकुर जादौन, सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*