चोरों के हौसले बुलंद बेख़ौफ चोरों ने घर को बनाया निशाना घर का पीछे से जंगला काट कर सोने चांदी की ज्वैलरी सहित छह लाख नगदी लेकर हुए फरार

 कोटपूतली 


बर्डोद।चोरों के हौसले बुलंद बेख़ौफ चोरों ने घर को बनाया निशाना घर का पीछे से जंगला काट कर सोने चांदी की ज्वैलरी सहित छह लाख नगदी लेकर हुए फरार


। कस्बे के अलवर बहरोड़ स्टेट हाइवे अलवर रोड मन्नू होटल के समीप अज्ञात चोरों ने सोमवार रात्रि को घर के पीछे खेतों की तरफ लगे जंगले को तोड़कर घर मे रखा लगभग 15 से 20 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषणों सहित छह लाख की चोरी की घटना को दिया अंजाम सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने चोरी की घटना की जानकारी मोके पर पहुंची पुलिस अधिकारी कृतिका ने घटना स्थल पर पहुंच चोरी की घटना की जानकारी ली पुलिस टीम को जल्द चोरो को पकड़ने के लिये सीसीटीवी फुटेज देखने व अन्य साक्ष्य जुटाने के निर्देश भी दिए। मोके पर पहुंची फ़ोरेंसिक पुलिस टीम ने घटना स्थल पर जांच कर सीसीटीवी फुटेज देखे, सबूत जुटाए । शातिर चोरों ने घर से चोरी कर लगभग तीन सौ मीटर दूर स्टेट हाइवे के पास ही सोने चाँदी के आभूषणों को निकाल उनके बॉक्स छोड़कर फरार हुए। सीसीटीवी फुटेज में  में नीले रंग की बाइक पर सवार तीन लोगों पर चोरी की घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने चोरी की घटना का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। वही  दिनप्रतिदिन बढ़ रही चोरियो की घटनाओं से कस्बेवासियों में अपनी सुरक्षा को लेकर मन ही मन भय का अन्देशा बना हुआ।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*