नीमकाथाना एफ एम 88.4 धड़क की स्टाफ गाड़ी ने हॉस्पिटल का रास्ता रोका*:-
**नीमकाथाना एफ एम 88.4 धड़क की स्टाफ गाड़ी ने हॉस्पिटल का रास्ता रोका*:-
नीमकाथाना के वार्ड नंबर 17 स्थित जीवन रेखा रिसर्च एंड हॉस्पिटल का रास्ता अस्पताल में आने वाले मरीज व उनके साथ आए हुए परिजनों की गाड़ियों से प्राय कर रास्ता जाम ही रहता है ।लेकिन आज एफएम नीम का थाना की स्टाफ गाड़ी ने अस्पताल में जाने वाले रास्ते को रोका, जिससे कि अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को दुविधा का सामना करना पड़ा।।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत, सीकर नीम का थाना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें