सलूम्बर जिला कलेक्टर ने 3 अधिकारियों को 17 सीसीए नोटिस जारी किया है,उक्त चार्जसीट बिना अनुमति अनुपस्थित रहने का हवाला


*सलूम्बर जिला कलेक्टर ने 3 अधिकारियों को 17 सीसीए नोटिस जारी किया है,उक्त चार्जसीट बिना अनुमति अनुपस्थित रहने का हवाला


देकर दी है*


*विभागीय समीक्षा बैठक में बिना अनुमति अनुपस्थित तीन अधिकारियों को 17 सीसीए की चार्जशीट दी*


सलूंबर 2 मई। जिला कलक्टर अवधेश मीना ने अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग, सहायक वन सरंक्षण क्षेत्रीय वनाधिकारी 1 मई को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में  शाम  5 बजे वीसी आयोजित की गई एवं दोपहर 3 बजे बैठक आयोजित की गई लेकिन दो अधिकारी महेन्द्र सिंह चुण्डावत सहायक वन संरक्षक, कार्यालय क्षेत्रीय वनाधिकारी, प्रतीक चौधरी अधिशाषी अभियंता कार्यालय जल संसाधन विभाग बिना अनुमति के अनुपस्थित रहे तथा धर्मेन्द्र पायल अधीक्षण अभियंता कार्यालय सार्वजनिक निर्माण विभाग 2 मई की विभागीय समीक्षा बैठक में  बिना पूर्व सूचना दिए अनुपस्थित रहे ऐसे में बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जानी थी वह नही हो पाई।

इस दौरान इनके विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दूओं की समीक्षा नही की जा सकी। बिना पूर्व सूचना के उक्त बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण राजकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छा से अनुपस्थित रहने का परिचायक है।

बताया गया कि इन तीनों को पूर्व में भी साप्ताहिक समीक्षा बैठक एवं अन्य बैठकों में मुख्यालय पर रहने हेतु पाबंद किया जा चुका है, साथ ही बिना अधोहस्ताक्षरकर्ता की अनुमति के मुख्यालय नही छोडनें हेतु निर्देशित किया जा चुका है।लेकिन बार बार लापरवाही के कारण 17 सीसीए नोटिस जारी किया है।इन्हें 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। 

––00––

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग