नीमकाथाना में मनमर्जी से लगभग 27 फुट रास्ते पर गेट लगाया गया।।।।

 नीमकाथाना में मनमर्जी से लगभग 27 फुट रास्ते पर गेट लगाया गया।।।।     


                  नीमकाथाना में बुधौली रोड से 200 मीटर आगे बुधौली रोड पर ही विजय हॉस्पिटल स्थित है उसके बिल्कुल ही सट्टा करके लगभग 27 फुट जगह पर एंगल दोनों तरफ लगाई गई एवं उसे पर गेट लगाकर उसके लॉक होता है ।ऐसा नगर परिषद के क्षेत्र में और नगर परिषद की भूमि में यदि इस प्रकार से गेट यदि राज्य सरकार नीमकाथाना के विभागों से लगवा रही है, तो नीम का थाना में वर्तमान में 35 वार्ड है ।उनमें से बहुत से ऐसे वार्ड हैं, जिनमें गेट को लगाने की गहन आवश्यकता है ।।लेकिन वहां तो किसी का ध्यान नहीं जाता❓⁉️⁉️⁉️⁉️⁉️⁉️ और जहां पर गेट लगाने की आवश्यकता ही नहीं होती, वहां पर गेट लगा दिया जाता है ।जो कि नियम विरुद्ध है। और न्याय संगत भी नहीं है। अतः नगर परिषद नीम का थाना इसे नियमानुसार हटाए, अन्यथा इसकी देखा देखी और भी वार्डों के नागरिक करने लग जाएंगे। इसे रोकना अत्यंत आवश्यक है।इलेक्ट्रिक मीडिया रिपोर्टर शंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला