पाटन में असामाजिक तत्वों ने जमाया जलदायक विभाग की टंकी पर कब्जा

 पाटन नीम का थाना जलदाय विभाग में प्रशासन तथा रसूखदारों की जुगलबंदी के कारण विभाग पाटन के अधीन होते हुए भी वार्ड नंबर 6 पाटन में वहां के कुछ ए सामाजिक तत्वों द्वारा द्वारा जबरन कब्जा करने एवं चार दिवारी करना किसी भी सूरत में न्याय संग त नहीं है अतः पाटन महोदय,,,,जेई एन से स्थानीय लोगों ने मांग की गई है कि अविलंब कार्यवाही कर अतिकर्मियों से कुआं और कोटडी मुक्त करवा कर सार्वजनिक की करण करें।।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*