अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ की बैठक माता मगरी परिसर कुशलगढ़ में सम्पन्न हुई

 आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ की बैठक माता मगरी परिसर कुशलगढ़ में सम्पन्न हुई


, जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के खेलो भारत कार्यक्रम के निमित्त नगर खेल कुंभ चन्द्रशेखर आजाद स्टेडियम कुशलगढ़ में जिला स्तरीय ग्रामीण ओपन कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन 10अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 के रूप में आयोजित करना तय किया गया , जिसमें कबड्डी खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 31000/- ₹ एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 21000/ ₹ व ट्रॉपी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा, 

रजिस्ट्रेशन शुल्क 551/- ₹ रखा गया, कबड्डी खेल प्रभारी निलेश कटारा ,सह प्रभारी पिंटेश देवदा,ईकाई अध्यक्ष कपिल लासुन व ईश्वरलाल कटारा को नियुक्त किया, टीमों के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रभारी कांतिलाल गरासिया सह प्रमुख मनीष लासुन, तहसील संयोजक राकेश डामोर,अनिल वडखिया व देवी सिंह कटारा को नियुक्त किया,जिला संयोजक ने बताया कि जिले भर से कबड्डी प्रेमी खिलाड़ी बढ़ चढ कर हिस्सा लेंगे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ सभी खिलाड़ियों का स्वागत करती है, कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को निखारना है,साथ ही कबड्डी खेल प्रतियोगिता में अधिक से अधिक टीमों को हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व तहसील संयोजक निलेश कटारा ,कार्यकर्ता देवीसिंह कटारा,भाग संयोजक ईश्वरलाल कटारा, कॉलेज ईकाई अध्यक्ष कपिल लासुन, महाविद्यालय प्रमुख मनीष लासुन , कॉलेज ईकाई उपाध्यक्ष दीपक डिंडोर , अरविंद कटारा, अनिल कटारा, कॉलेज ईकाई सचिव अनिल वडखीया, कॉलेज ईकाई सोशल मीडिया प्रभारी मगन गरासिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला