इंदिरा गाँधी नगर में मीट,नशे का कारोबार जोरो पर--



 इंदिरा गाँधी नगर में मीट,नशे का कारोबार जोरो पर-- कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर। सनातनीयों में नमाज़ी घुसे, वह भी सभी के बीच वर्षों से नगर निगम ग्रेटर वार्ड 120,जयपुर में घनी आबादी के इंदिरा गाँधी नगर सेक्टर-3 के गंगा मार्ग पुलिया पास कब्जाई रोड के किनारे दुकान रोप कर चचा उर्फ़ जंहागीर खान को अवैध अमूल डेरी के बोर्ड के पीछे अवैध गांजे, नशे, मीट का कारोबार चला आ रहा है। अवैध मुफ्त लाइट लगी है। यहाँ अच्छे-अच्छों को पैर रखने की जगह नहीं है वहाँ अवैध घनी आबादी में बूचड़खाने को चलाया जा रहा है। यहाँ लोगों का कहना है कि यह 24 घंटे बेखौफ दुकान चलती चली आ रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*