राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा
*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा
*👈✍️
*मया - बाज़ार (अयोध्या):-*
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज 10 फरवरी सोमवार को बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज, मया - अयोध्या में सभी बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा। सीएचसी मया बाज़ार मोहम्मद आजम ने बच्चों को पेट के कीड़े के बारे में बताया की कृमि नाशक एलबेंडाजाल 6 महीने में एक बार जरूर खाना चाहिये। नहीं तो पेट के कीड़े लीवर पर अटैक कर देतेहैं, जिसकी वजह से बच्चों का लीवर खराब हो जाता हैं।लेकिन एल्बेंडाजाल की गोली को चबाकर ही खाना चहिये। प्रभारी प्रधानाचार्य एम.ए. इदरीशी ने सभी बच्चों को एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अपने सम्बोधन में बताया की जिन बच्चों के पेट में कीड़े होते हैं, वे सभी बच्चे एनीमिया और कुपोषण जैसे संक्रामक रोग के शिकार हो जाते हैं, जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य और शिक्षा पर बुरा असर पड़ता हैं, और उन सभी बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता हैं, बल्कि बच्चे के अन्दर चिड़चिड़ापन होने के कारण मानसिक तनाव से परेशान रहते हैं।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी, चन्द्रशेखर इण्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा, संदीप तिवारी,अखिलेश गौड़, रुख्सार बानों, सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकायें एवं बच्चे मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें