संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राधा मोहन हॉस्पिटल द्वारा कर्मचारियों को भुगतान नहीं

चित्र
 जयपुर हाथोज स्थित राधा मोहन हॉस्पिटल में कार्यरत कर्मचारी को उनका मासिक भुगतान काम करवाने के बाद नहीं दिया जाता है जिसका एक मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक हाथोज राधा मोहन हॉस्पिटल के डायरेक्टर मलिक डॉक्टर संदीप चौधरी तथा राजेश शर्मा द्वारा अस्पताल के लिए डॉक्टर वे नर्सिंग कर्मचारी काम पर रखने के बाद उनका मासिक भुगतान जो उनसे तय किया गया है उन्हें नहीं दिया जाता है तथा उन्हें झूठे आरोप लगाकर अस्पताल से काम से निकाल दिया जाता है जिसका उदाहरण राधा मोहन हॉस्पिटल में कार्यरत 1 साल से डॉक्टर हेमलता गुर्जर को  अपनी सेवाएं देने के बाद उनका मासिक भुगतान उपरोक्त डायरेक्टर द्वारा नहीं किया जा रहा है इस संबंध में डॉक्टर ने हेमलता गुर्जर ने राधा मोहन हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर संदीप  डॉक्टर राजेश के विरुद्ध न्यायालय झालावाड़ के वकील द्वारा एक नोटिस  दिया जा चुका है उसके बावजूद भी उपरोक्त अस्पताल संचालकों में नोटिस को नजर अंदाज करते हुए डॉक्टर हेमलता गुर्जर का भुगतान आज तक नहीं किया गया है

एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन की जोनल कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न*राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एल बैरवा आठवीं बार निर्विरोध जोनल सचिव चुने गए

चित्र
*एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन की जोनल कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न* जयपुर, 30 सितम्बर, 2024 : आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन, उत्तर पश्चिम रेलवे की जोनल कार्यकारिणी के चुनाव आज लोको कॉलोनी स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में संपन्न हुए।जिसमे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एल बैरवा आठवीं बार निर्विरोध जोनल सचिव चुने गए ।जोनल अध्यक्ष पद पर श्री टी आर मीणा, जोनल कार्यकारी अध्यक्ष पद पर श्री विनोद कुमार मीणा, जोनल अतिरिक्त सचिव पद पर श्री राम सिंह व् जोनल कोषाध्यक्ष पद पर श्री घासी राम नरेडिया निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। चुनाव अधिकारी श्री राम बाबू लाल गौतम व सहायक चुनाव अधिकारी श्री चरण दास मीणा ने सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया को लोकतान्त्रिक ढंग से शांतिपूर्ण संपन्न करवाया तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर बधाई दी।इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के समस्त मंडल, कारखाना व शाखाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया व नवनिर्वाचित जोनल कार्यकारिणीं को बधाई दी। श्री बी एल बैरवा ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब संगठन में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा उत्तर पश्...

कवच - रेल सुरक्षा होगी और मजबूत* *रेल मंत्रालय ने 10,000 इंजनों पर कवच 4.0 लगाने को मंजूरी दी है।*

चित्र
 *कवच - रेल सुरक्षा होगी और मजबूत* *रेल मंत्रालय ने 10,000 इंजनों पर कवच 4.0 लगाने को मंजूरी दी है।* *रेलवे के मानक निर्धारण संगठन आरडीएसओ ने कवच संस्करण 4.0 को मंजूरी दी है।* *मंत्रालय ने कवच की सभी मौजूदा स्थापनाओं के लिए कवच 4.0 में अपग्रेडेशन को मंजूरी दी है। कवच 4.0 को सभी नई परियोजनाओं में लगाया जाएगा।* ● कवच 4.0 को अंतिम रूप दिए जाने के साथ ही भारतीय रेलवे की विशाल विविधता (रेगिस्तान से पहाड़ों तक; जंगलों से तटों तक; शहरों से गांवों तक) को डिजाइन में शामिल किया गया है। ● 16 जून 2024 भारतीय रेलवे ने कवच 4.0 संस्करण को मंजूरी दे दी है और कोटा और सवाई माधोपुर के बीच 108 किलोमीटर लंबे खंड को दो महीने के भीतर यानी 26 सितंबर 2024 तक स्थापित और चालू कर दिया है। ● रेल मंत्री ने 24 सितंबर 2024 को इसी खंड में कवच 4.0 के 7 परिदृश्य परीक्षण भी किए। कम समय में हासिल की गई इस बड़ी उपलब्धि के साथ, रेलवे अब पूरे देश में मिशन मोड में कवच लगाना शुरू कर देगा।  *पृष्ठभूमि: स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली* ● एटीपी प्रणाली रेल परिवहन में उपयोग की जाने वाली एक सुरक्षा प्रणाली है, जो ट्...

शहीदे आजम भगत सिंह की 117 वीं जयंती मनाई

चित्र
 शहीदे आजम भगत सिंह की 117 वीं जयंती मनाई  शहीद भगत सिंह युवाओं के प्रेरणास्रोत, युवा अपना लक्ष्य निर्धारित करके देश के विकास में योगदान दे : डॉ.श्रवण बराला शनिवार 28 सितंबर 2024 को चौमूं शहर के मगध नगर स्थित भगत सिंह सर्किल पर शहीदे आजम वीर शहीद भगत सिंह की 117 वीं जयंती ग्रामीण विकास संस्था के अध्यक्ष डॉ.श्रवण बराला के नेतृत्व में मनाई गई जहाँ शहीदे-आजम शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को माला पहनाकर पुष्प अर्पित किया गया ग्रामीण विकास संस्था के अध्यक्ष डॉ.श्रवण बराला ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा ‘‘शहीद भगत सिंह का उनकी जयंती पर स्मरण कर रहा हूं. भारत की आजादी के लिए उनका बलिदान और अटूट समर्पण पीढ़ियों तक प्रेरित करता रहेगा,इनका लक्ष्य आजादी था जिन्होंने अपना बलिदान देकर हासिल किया आज की युवा पीढ़ी को बलिदान की जरूरत तो नहीं लेकर शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेकर अपना लक्ष्य निर्धारित करके देश के विकास में योगदान दे सकते है,, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीमान श्याम शर्मा भी पहुंचकर पुष्प अर्पित करके उनको स्मरण किया और उन्होंने कहा शहीद भगत सिंह जी हम जैसे युवाओं के लिए यू...

चोमू के पारीक महिला महाविद्यालय के द्वारा आयोजित किया जा रहा है सफाई अभियान गौशाला एवं गणेश मंदिर के आसपास कार्यक्रम

चित्र
 चोमू के पारीक महिला महाविद्यालय के द्वारा आयोजित किया जा रहा है सफाई अभियान गौशाला एवं गणेश मंदिर के आसपास कार्यक्रम के तहत समाज सेवा से जुड़े विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति अभियंता चोमू को पिछले 15 वर्षों से कॉलेज में आयोजित समाज सेवा में शिविर में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वार्ता देने पर माला पहनाकर व मोमेंटो देकर महाविद्यालय की प्राचार्य सम्मानित करते हुए

गोपाल सेवा भाव समिति का वृक्षारोपण महा अभियांन

चित्र
 गोपाल सेवा भाव समिति का वृक्षारोपण महा अभियांन -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! मिशन ग्रीन आई जी एन के अंतर्गत गोपाल सेवा भाव समिति द्वारा इंदिरा गांधी नगर में वृक्षारोपण अभियान विभिन्न सेक्टर में चलाया जा रहा है।  इसी के अंतर्गत MIG/B सेक्टर -3 के पार्क मे वृहद वृक्षा रोपण अभियान चलाया गया! जिसमें छायादार वृक्ष यथा पीपल , बरगद, गुलर, औषधीय वृक्ष यथा अर्जुन(अर्जुन की छाल हृदय रोगों में लाभकारी होती है।) एवम फलदार पौधे आम, पपीते इत्यादि के लगाए गए। इस अवसर पर डॉ अशोक दुबे , संदीप शर्मा, कपिल पचौरी, पुनीत जैन, भुवनेश कुमार अग्रवाल, रमेश भारद्वाज , मनीष शर्मा, श्रीमन मीणा, महेंद्र चौधरी, माधो सिंह मीणा आदि सेक्टर निवासियों की उपस्थिति रही। साथ ही बच्चो नें भी वृक्षारोपण कार्यक्रम मे उत्साहपूर्वक भाग लिया।और श्रमदान किया! लोगो मे धीर धीरे पर्यावरण के प्रति जागरूकता आ रही है और पेड़ो के महत्व को समझ रहे है, बच्चो की भागीदारी से आज ये दिखा और यही जागरूकता लोगो मे लाना गोपाल सेवा भाव समिति का उदेश्य है।

रक्तदान शिविर मे उमडे हजारो की संख्या मे लोग,

  किशनगंढ रेनवाल के पास करणसर मे खक बाबा धाम पर जीतु मीणा टीम व राजु डोडवाडिया BS चौधरी 6904 ग्रुप द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे उमडे हजारो की संख्या मे लोग, लोगो ने की आयोजको की प्रशंसा जीतु मिणा ने बताया की रक्तदान करके हम किसी को नया जिवनदान दे सकते हे, व लोगो से रक्तदान करने की अपिल की, शिविर मे 202 युनिट रक्त हुआ एकत्रित,जयपुर ग्रामीण संवाददाता  फुलचन्द गुर्जर किशनगंढ रेनवाल के पास करणसर मे खक बाबा धाम पर जीतु मीणा टीम व राजु डोडवाडिया BS चौधरी 6904 ग्रुप द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे उमडे हजारो की संख्या मे लोग,लोगो ने की आयोजको की प्रशंसा जीतु मिणा ने बताया की रक्तदान करके हम किसी को नया जिवनदान दे सकते हे, व लोगो से रक्तदान करने की अपिल की, शिविर मे 202 युनिट रक्त हुआ एकत्रित,शिविर मे राजु डोडवाडिया 6904 ग्रुप दृारा आने वाले रक्तदाताऔ व अतिथियो का माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया, व जलपान की समुचित व्यवस्था 6904 ग्रुप द्वारा की गई

लहसुन मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन ---

चित्र
 लहसुन मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन --- छीपाबडोद में विधायक आवास पहुंच लहसुन मंडी के व्यापारियों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को ज्ञापन सौंपा हे। विधायक ने फोन पर जिला पुलिस अधीक्षक ओर थानेदार से वार्ता कर मामले में समाधान के निर्देश दिये।गत दिनों हुई घटना से संबंधित सीसीटीवी विडियो को भी यहां देखा ओर जिला एसपी को भेजा हे।सभी व्यापारियों ने एकजुट हो कर थाने पहुंच मामले की जानकारी भी दी हे। थानेदार कल्याण सिंह ने बताया कि यहां प्रमुखता से व्यापारियों में एक-दूसरे से जलन के मामले भी सामने आए थे शराब पार्टी कर मारपीट के अनेको मामले आ चुके हे।जिन पर आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी हे।

चोमू के ग्राम जाटावाली तहसील चोमू के वाक्य खसरा नंबर 535, 1269/537 के आम रास्ता, को कुछ असामाजिक तत्व द्वाराअवरुद्ध कर रखा है

चित्र
 चोमू के ग्राम जाटावाली तहसील चोमू के वाक्य खसरा नंबर 535, 1269/537 के आम रास्ता, को कुछ असामाजिक तत्व द्वारा कटान का होने के बावजूद  खेत के पड़ोसीयो ने गत कई दिनों से रास्ते को अवरुद्ध कर रखा है जिससे बच्चों को कई किलोमीटर की दूरी ज्यादा तय करनी पड़ती है विद्यालय में जाने आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है बीमारी में समय पर उपचार नहीं लेने से होने वाली दुर्घटना जैसे संभावना बनी रहती है एवं दैनिक कार्यों के लिए निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है

पशु पालन विभाग में सत्य की आवाज़ उठाने वाले को बाड़े बंदी कर दफन किया

चित्र
 पशु पालन विभाग में सत्य की आवाज़ उठाने वाले को बाड़े बंदी कर दफन किया -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! सवाई माधोपुर तत् कालीन जिला पशु पालन अधिकारी तहत बालेर (खंडार तहसील में पशु चिकित्सालय 1992 - 93 में यातायात व्यबस्था से कोसों दूर स्थित था!  एक ऐसा कर्मी पशु चिकिसा सहायक जो कभी आदर्श नगर जयपुर में पागलपन की चिकित्सा सही/ छद्म नाम से चिकित्सा मदन मोहन शर्मा लेकर प्रभारी, स्टोर कीपर, कार्यालय प्रभारी रहा था! चालाक इतना कि उपस्थिति रजिस्टर ताले में/किराये के आवास पर रखता था! किसी की हाजिरी मर्जी पर होती थी, यंहा तक कि खुद गायब रहे तो शिकायत नहीं हो सके, खुद दूसरे कर्मी से पोस्ट कार्ड पर यह लिखा लिया जाता कि हाजिरी करने वाला अधीन कर्मी अभी अभी आया है और अब आप प्रभारी कंही भी जा सकते हैं मतलब साफ़ है! प्रभारी बेचारा सही है और गलत हैं! इस पोस्ट कार्ड को स.मा. पोस्ट ऑफिस में डाल कर प्राप्त मय सील और दिनांकित राजकीय प्रमाण रखा करता था!मजबूरन अधिकारियों को सूचित पत्रों से किया, डाक विभाग बालेर में ई.डी.एम.सी. के भाई के मकान मालिक का भाई था और जिला कार्यालय सेटिंग थी जंहा अन्य की सूचना ग...

*बंगाल में बिहार के छात्रो से दुर्व्यवहार पर बिहार समाज संगठन ने क्या प्रदर्शन*

चित्र
 *बंगाल में बिहार के छात्रो से दुर्व्यवहार पर बिहार समाज संगठन ने क्या प्रदर्शन*हैंzzz बिहार समाज संगठन के तत्वाधान में बिहार के छात्रों से मारपीट का मामला पकड़ चुका है इस घटना के विरोध में रविवार को बिहार समाज संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विरोध मे उतरे व प्रदर्शन किया | बिहार समाज के कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे एकत्रित हुए | इस कार्यक्रम का नेतृ*xx*z राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने किया | पश्चिम बंगाल के *xxxxxxxxxxxxसिलिगुड़ी में बिहार के छात्रों से मारपीट की घटना के बाद सड़कों पर उतरे बिहार षसमाज के कार्यकर्ता, ममता बनर्जी इस्तीफा दो ममता बनर्जी इस्तीफा दो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो बिहारी छात्रों के साथ हुई घटना की जांच हो घटना में संलिप्त दोषियो पर कार्रवाई हो जैसे नारे लग रहे थे | पवन कुमार शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों से मारपीट की खबर को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है  इन्होने कहा कि वहां के मुख्यमंत्री ने फिर एक बार बिहारी का अपमान किया है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हैं संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री चंदन मंडल ने बताया...

मूसलाधार बारिश की वजह से जिगिनियाँ गाँव में घुसा पानी , कच्चे घर हुये क्षतिग्रस्त*

चित्र
 *मूसलाधार बारिश की वजह से जिगिनियाँ गाँव में घुसा पानी , कच्चे घर हुये क्षतिग्रस्त*👈✍️ *मया बाजार संवाददाता की खास रिपोर्ट*👈✍️ *मया - बाजार (अयोध्या):-* विकास खण्ड मया बाजार के अन्तर्गत ग्राम सभा सराय सागर के मजरे जिगिनियाँ गाँव में दो- तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जिगिनियाँ गाँव की पूरी बस्ती जलमग्न हो गई। जिसकी वजह से आसिया बेगम और मुबारक़ अली इदरीशी का कच्चा घर क्षतिग्रस्त हो गया, एवं दीवार लगातार मूसलधार बारिश होने की वजह से भरभराकर गिर गई। इस समय जिगिनियाँ गाँव की बस्ती के लोगों का इस जलमग्न में रहना काफी दूभर हो गया हैं।दिन तो किसी ना किसी वजह से कट जाता हैं। लेकिन रात में जलमग्न की वजह से जहरीले जानवर साँप का काफी डर सताया रहता हैं। लेकिन रातों में लोग जागकर रात काट रहे हैं।लेकिन इसके बावजूद भी शासन - प्रशासन काफी बेखबर नजर आ रहा हैं। अभी तक उस बस्ती में कोई भी अधिकारी जाँच करने के लिये नहीं पहुँचा हैं। और ना ही कोई जन प्रतिनिधि आर्थिक मदद पहुँचाने के लिये आया।इस बस्ती के लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आर्थिक मदद के लिये शासन - प्रशासन से गुहार लगाई हैं...

पट्टी के लाल को गवर्नर ने किया सम्मानित*

चित्र
 *पट्टी के लाल को गवर्नर ने किया सम्मानित* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल यूनिवर्सिटी में सर्वाधिक सर्वोच्च अंक पाने वाले पट्टी के लाल को सम्मानित किया है उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया , जिस पर पट्टी क्षेत्र के कई लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है ।  पट्टी तहसील क्षेत्र के सराय छिवलहा गांव के रहने वाले राजेश सिंह के बेटे सौरभ सिंह हरकोट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर में बीटेक के छात्र हैं। पूरे यूनिवर्सिटी में उन्होंने सर्वोच्च अंक प्राप्त किया ।जिस पर उन्हें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें सम्मानित किया। उनकी इस सफलता पर उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सौरभ सिंह के पिता राजेश सिंह तथा माता सुधा सिंह तथा बहन प्रीति सिंह मौजूद रही। उनकी इस सफलता पर उनकी इस सफलता पर पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल, डाक्टर दया गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव सभासद, प्रधान इंद्र धर दुबे उर्फ छोटे दुबे, संतोष ओझा,छेदीलाल सोनी, रंजीत जायसवाल, बनवारी लाल, राकेश कुमार, राधे श्याम, शब्बीर अहमद, शिव प्रताप के...

श्याम की मधुशाला प्रेरणादायक कृति*

चित्र
 *श्याम की मधुशाला प्रेरणादायक कृति*            श्याम की मधुशाला पढ़ने का अवसर मिला..... चूंकि मधुशाला अपने आप में ख्याति प्राप्त है। देश के महान कवियों ने मधुशाला पर कलम चलाई है और श्याम फतनपुरी जी ने जो साहसिक लेखन किया है वह काबिले तारीफ है। उनकी कलम मधुशाला में मदमस्त होकर जो काव्य प्रवाह किया है ऐसा जोखिम स्थापित रचनाकार ही उठा सकता है।               अपने कृतित्व में उन्होंने वास्तविकता का चित्रण किया है कहीं कोई लाग लपेट की बात नही कही है........उसकी एक बानगी देखिए _ मिट्टी से ही निर्मित घट है, मिट्टी से बनता प्याला। पीने वाले सब मिट्टी के, मिट्टी में ढलती हाला। भूल गए मतवाले होकर, झूम रहे जो इधर उधर, सब कुछ मिट्टी हो जाना है, प्याला, हाला, मधुशाला।     बहुत ही सहज ढंग से उन्होंने रचना का चित्रण किया है जिसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। कृति - श्याम की मधुशाला (गीत संग्रह) आई एस बी एन: 978-81-974030-0-2 कृतिकार - राधेश्याम दुबे ' श्याम फतनपुरी ' संपर्क - 9559669900 प्रकाशक - साहित्यांजलि प्रकाशन प्रया...

बैंकों की ब्याज दरों में वृद्धि और मनमानी वसूली -

चित्र
 बैंकों की ब्याज दरों में वृद्धि और मनमानी वसूली - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! भारतीय केंद्रीय बैंक और सभी देश के वित्त विभाग से एकाधिकार प्राप्त कर मनमानी फीस और ब्याज वसूली कर रहे हैं! इधर महिलाओं को दिये जाने वाले हॉउसिंग ऋण में सस्ती दरों में देने की लोकप्रियता बटोरते देखा गया है! अक्सर दर,फिक्स और फ्लैट रहती है, लेकिन फ्लैट रेट में दरें घटाई और बढ़ाई जाती हैं, बढ़ाने पर वसूली तो कर लेते हैं लेकिन घटने पर बार बार प्रार्थना करनी पड़ती है! इसी पद्धति से ग्राहक को नुक्सान पहुँचाया जाता है! जिससे बैंकों और सरकारों की मिली भगत होने से लाभ नहीं दिया जाता है! और मनमानी यह कि ब्याज दरों की मनमानी राशि बसूली जाकर मूल राशि कभी भी तुलनात्मक रूप से कम नहीं की जाती हैं! यह जागीरदारी प्रथा और व्यपारियो के शोषण से कम नहीं है!सरकार बैंकों के माध्यम से गरीबों और मध्यमवर्गीय जनता का स्पष्ट रूप से शोषण कर रही है और अपनी इस निकम्मेपन के लिए स्वयम सिद्ध शाबासी देती आ रही है! फिर हर्ष ध्वनि से केन्द्र और राज्य सरकारों में विधायकों और सांसदों के वेतन, भत्तों में अग्रिम स्वत: वृद्धि की हुई है! यही जन क...

विद्यालय परिसर में 20 पेड़ -पौधों लगाए।

चित्र
 राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बिलौची आमेर मे प्रधानाचार्य डॉ महेश दोतोलिया के निर्देशन में विद्यालय परिसर में 20 पेड़ -पौधों लगाए। इनकी देखभाल विनोद कुमार बोहरा के सानिध्य मे विधार्थियो के द्वारा की जाती हैं।

पांच पेड़ लगाए

चित्र
 खालडा की ढाणी जाटावाली चौमू मे दिव्यांश शर्मा s/o श्री विनोद कुमार शर्मा जनतंत्र के पत्रकार श्री विनोद कुमार शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए गए उनकी देखभाल उनकी देखभाल इनकी माता संतोष देवी एवं बहन यक्षिता करेगी इस कार्यक्रम में मनभरी देवी नाना देवी तेजस्वी शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे

70वां स्काउट वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न

चित्र
 70वां स्काउट वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न  प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को स्काउट गाइड की पूर्ण पोशाक में ट्रूप मीटिंग का आयोजन करें  प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड का सक्रिय संचालन हो-योगी राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय नरसिंहपुरी में आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सघं नीम का थाना का वार्षिक अधिवेशन तत्किम फाउंडेशन की फाउंडर श्रीमती रचना तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाबूलाल सैनी स्काउट, सीओ बसंत कुमार लाटा ,गाइड कमिश्नर लक्ष्मी शर्मा ,नोडल प्रभारी रमेश सिंह यादव तथा विभिन्न संस्थाओं से पधारे हुए प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक स्काउटर गाइडर स्थानीय सघं कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सत्र 2023 24 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं 2024-25 का अनुमानित आय व्यय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अध्यक्षता रचना तिवारी ने अपने उद्बोधन में स्काउटिंग की प्रशंसा के साथ-साथ स्वच्छता एवं समाज से...

राधाकृष्ण मंदिर में दो महिला पुलिसकर्मी घुसी जूते पहनकर*

चित्र
 *राधाकृष्ण मंदिर में दो महिला पुलिसकर्मी घुसी जूते पहनकर*  सुभाष तिवारी लखनऊ फिरोजाबाद के सदर बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर में दो महिला पुलिसकर्मी घुसी जूते पहनकर पुलिस की इस हरकत को देख चौंके मंदिर में उपस्थित भक्त, वीडियो बनाकर डाला सोशल मीडिया पर मंदिर के महंत और लोगों ने किया विरोध तो हंसकर मजाक बनाते हुई निकली चली गई दोनों महिला पुलिसकर्मी, मंदिर कमेटी एवं भक्तों में आक्रोश भक्तों ने SSP फिरोजाबाद से दोनों महिला पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग की भक्तो का कहना ऐसे लोगो पर हो सख्त कार्यवाही जिससे आगे से कोई और ना करे ऐसा कृत्य।

प्रतापगढ़ में आसमान से बरसी मौत बारिश होने के चलते विद्युत तार टूटने से पुलिसकर्मी की हुई मौत

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ में आसमान से बरसी मौत बारिश होने के चलते विद्युत तार टूटने से पुलिसकर्मी की हुई मौत  प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में विद्युत तार टूटने से कांस्टेबल शिवम कनौजिया की हुई मौत करंट लगने के बाद  पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार घायल आरक्षी को लेकर पहुंचे मेडिकल कॉलेज जहां पर डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया मृतक सिपाही को नम आंखों से एसपी ने  श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सलामी दी मृतक सिपाही का पार्थिक शरीर उसके पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया बे मौसम बारिश ने पुलिसकर्मी की ले ली जान सिपाही की मृत्यु के बाद पूरे जिले में दुख एवं शोक की लहर दौड़ रही है।  पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने मृतक के पार्थिक शरीर को दिया कंधा एसपी की आंखें हुई नाम

शिकोहाबाद में स्वर्णकार ने अपनी कार में संदिग्ध परिस्थिति में खुद को मारी गोली*

चित्र
 *शिकोहाबाद में स्वर्णकार ने अपनी कार में संदिग्ध परिस्थिति में खुद को मारी गोली*  सुभाष तिवारी लखनऊ फिरोजाबाद /शिकोहाबाद स्वर्णकार ने संदिग्ध परिस्थिति में गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस टीम जांच में जुटी शिकोहाबाद में स्वर्णकार ने अपनी कार में संदिग्ध परिस्थिति में खुद को मारी गोली गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल की गहन जांच है जारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर* अनुशासन की कार्यशाला गाइडिंग - स्वामी

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर* अनुशासन की कार्यशाला गाइडिंग - स्वामी  *संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने किया शिविर विजिट*    सीकर, 28 सितंबर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ फतेहपुर के तत्वावधान में गाइड यूनिट लीडर बेसिक कोर्स का आयोजन दिनांक 24 से 30 सितंबर तक स्काउट गाइड स्थानीय संघ मुख्यालय फतेहपुर पर किया जा रहा है।  *संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा मंडल चूरू बजरंग लाल स्वामी ने गाइड यूनिट लीडर बेसिक कोर्स का विजिट कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला अध्यापिकाओं से रूबरू हुए* , यहां की व्यवस्थाओं और प्रशिक्षण की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बालक बालिकाओं में संस्कारों का बीजारोपण होता है एवं स्काउटिंग गाइडिंग में अनुशासन सिखाया जाता है। अनुशासन से ही बालक बालिकाओं में व्यक्तित्व का विकास, चरित्र निर्माण, संस्कारों का विकास ,समाज सेवा, नैतिक गुण...

वेटलिफ़्टिंग जिला चैम्पियनशिप खातियो की ढाणी झड़ाया नगर के नाम*

चित्र
 *वेटलिफ़्टिंग जिला चैम्पियनशिप खातियो की ढाणी झड़ाया नगर के नाम* जिला नीमकाथाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विध्यालय डोकन ब्लॉक-पाटन में आयोजित  68 वी जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियों की ढाणी झड़ाया नगर  ने  17 आयुवर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वेटलिफ़्टिंग जिला चैम्पियनशिप  पर क़ब्ज़ा जमाया । स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप सिंह यादव ने बताया कि  छात्रा सुनीता काजला 55 Kg भार वर्ग में गोल्ड मेडल,छात्रा नेहा 45 kg में गोल्ड मेडल,पूनम 40Kg में गोल्ड मेडल हासिल करते हुए जोधपुर में होने वाले राज्य स्तरीय वेटलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में नीमकाथाना जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। खेल प्रशिक्षक श्रीमती दुर्गा मीणा ने बताया की छात्र विवेक वर्मा 61Kg भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल करते हुए जोधपुर में होने वाले राज्य स्तरीय वेटलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में नीमकाथाना जिले का प्रतिनिधित्व करेगा व  प्रवीण 55 kg में रजत पदक  गौरव 49kg कांस्य पदक हासिल किया । स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप सिंह यादव व जिला...

करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया ।

चित्र
 करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया । श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति इंजीनियर, सुपरवाइजर (चौमू )हमारे विद्यालय में उपस्थित होकर सभी अध्यापको एवं विद्यार्थियों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव उपकरणों का रखरखाव व ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी ।इस दौरान डेमो अमन मीणा, श्रीमती ममता कुमावत एवम् श्रीमती रुक्मणी मीणा ने दिया। अंत में मनीषा यादव ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।

रेलवे स्वास्थ्य सेवाओं में निशचेतना (एनेस्थीसिया) के गुणवत्ता और प्रभावशीलता में सुधार पर सम्मेलन*

चित्र
 *रेलवे स्वास्थ्य सेवाओं में निशचेतना (एनेस्थीसिया) के गुणवत्ता और प्रभावशीलता में सुधार पर सम्मेलन*   *रेलवे एसोसिएशन ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थिसियोलॉजीस्ट और केंद्रीय अस्पताल/उत्तर पश्चिम रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा आयोजन*  केंद्रीय अस्पताल/उत्तर पश्चिम रेलवे और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनस्थेसियोलोजीस्ट के रेलवे संगठन (आरएआईएसए)  के संयुक्त तत्वाधान में 30 वीं वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन राईसाकोन 2024 का आयोजन 28 व 29 सितंबर 2024 को जयपुर किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इंडियन सोसाइटी ऑफ एनस्थेसियोलोजीस्ट के रेलवे संगठन की 30 वीं वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन राईसाकोन 2024 का उद्घाटन समारोह 28 सितंबर 2024 को रेलवे अधिकारी क्लब, रेल निकुंज, जगतपुरा में आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. मान सिंह, महानिदेशक (रेलवे स्वास्थ्य सेवा) रेलवे बोर्ड तथा गेस्ट ऑफ ऑनर श्री अमिताभ, महाप्रबंधक/उत्तर पश्चिम रेलवे रहे।  इस सम्मेलन में उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. पीसी मीणा, मुख्य...

जयपुर जागृति विद्या मंदिर उद्योग नगर निवारू रोड झोटवाड़ा जयपुर में एक अक्टूबर 2024 मंगलवार को एक निशुल्क जांच शिविर

चित्र
 जयपुर जागृति विद्या मंदिर उद्योग नगर निवारू रोड झोटवाड़ा जयपुर में एक अक्टूबर 2024 मंगलवार को एक निशुल्क जांच शिविर लगाया जा रहा है जिसमें ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर बीएमडी फूडोलॉजी आदि की जांच निशुल्क की जाएगी उक्त जानकारी देते हुए पार्षद मंजू शर्मा ने बताया कि यह निशुल्क जांच शिविर सुबह 8:00 से 11:00 तक लगाया जाएगा

इस बार दीपावली किस दिन मनाएं ?* 31 अक्टूबर गुरुवार को या 01 नवम्बर शुक्रवार को

चित्र
 . *इस बार दीपावली किस दिन मनाएं ?*     31 अक्टूबर गुरुवार को या 01 नवम्बर शुक्रवार को   *दीपावली के लिए शास्त्रों का आद्य वचन है कि कार्तिकी अमावस्या जिस दिन भी प्रदोषकाल व्यापिनी हो उस दिन दीपावली लक्ष्मीपूजा करें।* *यदि दोनों दिन प्रदोष समय में अमावस्या व्याप्त हो तो दूसरे दिन करें-* *दीपदाने अमावस्या प्रदोष व्यापिनी ग्राह्या दिनद्वये प्रदोष व्याप्तौ परैव।* इस बार दृक् और सौर दोनों पद्धतियों से प्रदोषकाल व्यापिनी अमावस्या अर्थात् कर्मकाल व्यापिनी अमावस्या 31 अक्टूबर को ही है।  कर्मकाल किसे कहते हैं देखिए- *प्रदोष समये दीपदान-उल्काप्रदर्शन-लक्ष्मीपूजनानि कृत्वा भोजनं कार्यम्।* अर्थात् जिस दिन भी अमावस्या को सायं देवताओं के लिए दीपदान करने, पितरों के निमित्त उल्का दिखाने, विधिवत् लक्ष्मी पूजा करके व्रती को भोजन करने का पूर्ण समय प्रदोषकाल में मिल जावे उसी दिन लक्ष्मी-पूजा आदि कर लें। यही कर्मकाल है। इस कार्य में पूर्ण करने में पूरा प्रदोषकाल चाहिए कि नहीं?  केवल प्रदोषस्पर्श या थोड़ा बहुत प्रदोषकाल थोड़े ही काम देगा।        ...

पुनर्वास कॉलोनी प्लॉट नंबर 60 के पास में एक मकान मे गैरकानूनी सिलेंडर भरे जाते

चित्र
 रोहित कुमार सिंधीजयपुर जयपुर  पुनर्वास कॉलोनी प्लॉट नंबर 60 के पास में एक मकान है इसमें गैरकानूनी सिलेंडर भरे जाते हैं जिसमें कोई भी दुर्घटना हो सकती है मकान मालिक का नाम पवन कुमार जो बिहार का रहने वाला है जिसके पास सिलेंडर भरने का कोई भी लाइसेंस नहीं है गैरकानूनी सिलेंडर भरते हैं ऊपर से लोगों को पड़ोस में गलत गाली गलौज भी यह करते हैं और ऊपर से कहते हैं कि हमारे को कोई भी प्रशासन कुछ नहीं कर सकता है और इनको कई बार चेतावनी पड़ोस वालों ने दे दिए कि आप सिलेंडर मत भर गैरकानूनी है

चोमू राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रुडला की ढाणी जाटा वाली गोविंदगढ़ मे प्रधानाध्यापिका श्रीमति ममता कुमावत के निर्देशन में विद्यालय परिसर में 130 पेड़ -पौधों लगाए

चित्र
चोमू  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रुडला की ढाणी जाटा वाली गोविंदगढ़ मे प्रधानाध्यापिका श्रीमति ममता कुमावत के निर्देशन में विद्यालय परिसर में 130 पेड़ -पौधों लगाए ।इनकी देखभाल मनीषा यादव के सानिध्य मे विधार्थियो के द्वारा की जाती हैं।

राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल रवि गौतम ने जीता कांस्य पदक

चित्र
 राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल रवि गौतम ने जीता कांस्यसिननेक जयपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से आयोजित पहली अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर ( वेटलिफ्टिंग योगा और पावरलिफ्टिंग ) चैंपियनशिप 2024 25 में लालसोट के श्रीमा निवासी कांस्टेबल रवि कुमार गौतम पुत्र प्रेम प्रकाश शर्मा ने पावरलिफ्टिंग 120 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता है जयपुर कमिश्नरेट में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत रवि गौतम में बताया कि पावर लिफ्टिंग की वह 2 साल से कोचिंग ले रहे हैं पहली प्रतियोगिता में ही उसने मेडल जीता है उसने 120 किलोग्राम वर्ग में स्क्वाट्स 262.5 किलोग्राम बेंचप्रेस 160 किलोग्राम डेड लिफ्ट 282.5 किलोग्राम कुल 705 किलोग्राम का भार उठाकर कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में 25 से ज्यादा राज्यों की टीमों ने भाग लिया उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप केंद्रीय और राज्यों के विभिन्न पुलिस बलों के बीच खेली जाती है जिसमें वेट लिफ्टिंग योग और पावरलिफ्टिंग जैसे खेल शामिल है कांस्टेबल रवि गौतम के पिता प्रेम प्रकाश शर्मा ने ...

बरेली-भुज-बरेली रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी*

चित्र
 *इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *बरेली-भुज-बरेली रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी* पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीधाम-भुज रेलखण्ड के मध्य स्थित भुज स्टेषन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेगीः- 1. गाडी संख्या 14311, बरेली-भुज एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28.09.24 को बरेली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा गांधीधाम स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा गांधीधाम-भुज स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 14322, भुज- बरेली एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 29.09.24 को भुज के स्थान पर गांधीधाम स्टेशन से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा भुज- गांधीधाम स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

57 वां अंतर रेलवे शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न* *पश्चिम रेलवे ने जीती ओवरऑल चौंपियनशिप* *मध्य रेलवे के साहू माने वेस्ट प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट चुने गये*

चित्र
 *57 वां अंतर रेलवे शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न* *पश्चिम रेलवे ने जीती ओवरऑल चौंपियनशिप* *मध्य रेलवे के साहू माने वेस्ट प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट चुने गये* उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ के तत्वाधान में जगतपुरा शूटिंग रेंज, जयपुर में 23 से 27 सितम्बर 2024 तक 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार 5 दिन तक चले इस प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार दिनांक 27.09.2024 को आयोजित किया गया। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ सम्मिलित हुए।  दिनांक 26.08.2024 को 25 मीटर पिस्टल की स्पर्धा आयोजित की गई जिसमें पुरुष वर्ग में सौरभ चौधरी उत्तर रेलवे ने प्रथम स्थान, हेमेंद्र सिंह कुशवाहा उत्तर पश्चिम रेलवे ने द्वितीय स्थान एवं विपिन राणा उत्तर रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।महिला वर्ग में रुचिता विनेरकर पश्चिम रेलवे ने प्रथम स्थान, दीपिका पटेल बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने द्वितीय स्थान एवं साक्षी सूर्यवंशी पश्चिम रेलवे ने तृतीय स्थान प...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी* *56 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 115 डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी* *56 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 115 डिब्बे* रेलवे द्वारा आगमी त्यौहारों को देखते हुए अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 56 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 115 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.10.24 से 31.10.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.10.24 से 02.11.24 तक 01 सैकण्ड एसी, 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.10.24 से 31.10.24 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.10.24 से 01.11.24 तक 01 सैकण्ड एसी, 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.10.24 से 31.10.24 तक एवं द...