महंत नरपतराम अध्यक्ष व महामंडलेश्वर रामचंद्रदास संरक्षक चुने गये.

 महंत नरपतराम अध्यक्ष व महामंडलेश्वर रामचंद्रदास संरक्षक चुने गये.




उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर के सभी प्रतिष्ठित मंदिरों व स्थानों के संतो, महंतों , श्री महंतों कि बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया सर्व संप्रदाय संत संस्थान की पुरानी कार्याकारिणी को निरस्त कर सभी पदों पर पदाधिकारी नए सिरे से चुने जाएं , सर्व ब्रह्म एकता परिषद के भरत शर्मा ने बताया कि निर्वतमान अध्यक्ष इंद्रदेव दास महाराज को भी बुलाया था परंतु उन्होंने आने मे असमर्थता बताईवे उनकी अनुपस्थिति में संतों व महंतों ने सर्व सम्मति से इंद्रदेव दास महाराज को पद से निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित किया व नई कार्यकारिणी सर्वसम्मति से चुनी गई जिसमें अध्यक्ष - महंत नरपतराम महाराज बड़ा राम द्वारा, संरक्षक- श्री महंत मेवाड़ महामंडलेश्वर रामचंद्रदास महाराज श्री नृसिंह द्वारा मीठाराम जी मंदिर, उपाध्यक्ष- महंत नारायणगिरी शनि महाराज मंदिर, महामंत्री - महंत सुंदरदास हरिहर आश्रम , कोषाध्यक्ष - महंत विरमनाथ मेडली माता, मंदिर , कोतवाल - संत अचलराम सविना एवं प्रवक्ता - संत चेतन राम बड़ा राम द्वारा, को घोषित किया। बैठक में सर्व ब्राह्मण एकता परिषद के अमृत रंजन पांडे, ओमप्रकाश गौड़, जगदीश मेनारिया, शैलेंद्र जोशी, नवनीत भट्ट, हेमंत भट्ट, पूर्णाशंकर नागदा, तेजेंद्र और भरत शर्मा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई