संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

करंट से बचने के तरीके बताए।

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताए। पचलंगी, कुड़ियों की ढाणी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देश अनुसार श्री विनोद शर्मा इंजिनियर सुपरवाइजर चौमूं जिला जयपुर ने विद्यालय के सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बिजली से होने वाली दुर्घटना के बचाव, उपकरणों के रख-रखाव व ऊर्जा के बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी। दुर्घटना का डेमो कुमारी रविता मीना निवासी करौली ने दिया।

जयपुर में युवक की बाइक टकराने के बाद मौत के विवाद को लेकर तनावपूर्ण स्थिति 12 लोग हिरासत में मुख्यमंत्री की घोषणा मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपया नगद डेयरी बूथ एक नौकरी

चित्र
 जयपुर शहर की सुभाष चौक इलाका बड़ी चौपड़ के समीप एक बाइक की टक्कर से गम आया माहौल बड़ी चौक पर रामगंज बाजार छोटी चौपड़ सुभाष चौक पर पुलिस का भारी जाता तैनात कर दिया गया है तथा जयपुर शहर की विधायक अमीन कागजी में रफीक खान सुभाष चौक थाने में समझाइए इसके लिए बैठे हुए हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मृतक इकबाल की परिजनों को 50 लख रुपए नगद एक संविदा पर नौकरी एक डेरी बूथ की आवेदन की घोषणा कर दी गई है उधर व्यापारियों के साथ लूटपाट आदि घटनाओं को लेकर व्यापारी रोड पर उतर गए हैं दोनों तरफ से तनावपूर्ण स्थिति है इस संबंध में अभी तक 12 लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया गया है डीजीपी नैतुरंत गिरफ्तारी के निर्देश भी दे दिए गए हैं बताया जाता है कि कल रात्रि 10:30 बजे करीब दो वाइको की टक्कर के बाद मारपीट के दौरान एक बाइक सवार मृतक इकबाल की मौत हो गई उसके बाद एक समुदाय के लोगों द्वारा रामगंज बाजार से लेकर कत्ल अप्रोच तक के दुकानदारों के साथ लूटपाट दुकान बंद करवाने के लिए माहौल बना दिया गया कुछ घटनाओं का वीडियो हम आपको दिख रहे हैं

भाजपा में वापसी के बाद प्रथम बार देवी सिंह भाटी का बीकानेर आगमन कार्यक्रम - अंशुमानसिंह भाटी

चित्र
- भाजपा में वापसी के बाद प्रथम बार देवी सिंह भाटी का बीकानेर आगमन कार्यक्रम - अंशुमानसिंह भाटी बीकानेर। पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी के भाजपा में शामिल होने के बाद प्रथम बार बीकानेर आगमन कार्यक्रम की शुरूआत जयपुर से सुबह 7.30 बजे, रींगस सुबह 9.00 बजे, रतनगढ़ 10.15 बजे, राजलदेसर 10.45 बजे, हनुमान धोरा 11.15 बजे, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के सामने 11.30 बजे, लखासर दोपहर 12.15 बजे, पुनरासर हनुमान जी मंदिर (दर्शन) दोपहर 1.00 बजे, जयपुर-जोधपुर बाईपास पर दोपहर 1.30 बजे, देशनोक करणी माताजी मंदिर (दर्शन) दोपहर 3.00 बजे, पलाना बस स्टेण्ड सायं 4.00 बजे, कीर्ति स्तम्भ बीकानेर सायं 4.45 बजे, बरसलपुर हाऊस (निवास) बीकानेर सायं 5.30 बजे व कपिल मुनिजी मंदिर (दर्शन) श्रीकोलायत 6.30 बजे पहुंचेगें । अंशुमान सिंह भाटी ने भाजपा के समस्त देवतुल्य कार्यकर्ता से आगमन कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति के लिए आमन्त्रण की अपील की हैं। - 

जयपुरी ग्रामीण पतंजलि योग समिति एवं स्वाभिमान द्वारा शाहीबाग कचोलिया रोड चौमूं में विश्व हृदय दिवस पर विशेष योग शिविर

चित्र
 जयपुरी ग्रामीण पतंजलि योग समिति एवं स्वाभिमान द्वारा शाहीबाग कचोलिया रोड चौमूं में विश्व हृदय दिवस पर विशेष योग शिविर किया। जिसका आयोजन हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोहित चौपड़ा व C.M.चौपड़ा हॉस्पिटल ने किया योग शिविर हनुमान आर्य के द्वारा लिया गया, साथ में महिला जिला प्रभारी अर्चना रोलानियां, महिला शह जिला प्रभारी मधु व्यास, जिला विधि प्रकोष्ठ प्रभारी करणी सिंह पहलावत, युवा भारत जिला प्रभारी सेढू लंबा, तहसील कार्यकारिणी सदस्य रोहित भंडारी, युवा भारत जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश चौपड़ा व अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता रहे

युवा समाजसेवी और श्याम भजन गायक शंकर कनावरिया का हुआ निधन कस्बे सहित क्षेत्र में शोक की लहर

चित्र
 युवा समाजसेवी और श्याम भजन गायक शंकर कनावरिया का हुआ निधन कस्बे सहित क्षेत्र में शोक की लहर निधन के कुछ मिनट पूर्व ही श्याम बाबा के जागरण में गा रहे थे भजन  भजन गाते गाते ही सीने में दर्द की परेशानी,उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचने से पूर्व निधन साइलेंट हार्ट अटैक बताया जा रहा है कारण युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित समाज के कई पदों पर कर चुके है कार्य । भैंसलाना/बगीचे में फूल कुछ दिनों के लिए खिलते है,भगवान तो उसे ऊपर बुलाता है जो उसके मन में बसते है, कुछ ऐसा ही घटनाक्रम मंगलवार की रात को भैंसलाना में घटित हुआ।एक श्यामप्रेमी,समाजसेवी और भजन गायक की बाबा श्याम के जागरण में भजन गाते समय अचानक सीने में दर्द हुआ और कुछ ही समय में हॉस्पिटल पहुंचने से पूर्व ही देहांत हो गया।कोई शायद यह कल्पना भी नहीं कर सकता था की इतनी ही देर में ये हो जायेगा।जब सुबह कस्बे में पता चला तो शोक की लहर छा गई।ग्रामीणों ने बताया की रात को करीब 11 बजे तक अपने फेसबुक पेज से जागरण को लाइव चला रहे थे। अचानक सीने में दर्द हुआ और अचानक निधन गया। निधन की खबर से पूरा कस्बे में शोक की लहर फेल गई।

दीपक चौधरी बने रालोजपा जयपुर जिला अध्यक्ष*

चित्र
 *दीपक चौधरी बने रालोजपा जयपुर जिला अध्यक्ष* राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेस अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने राजस्थान मे पार्टी का विस्तार करते हुए जयपुर निवासी दीपक चौधरी को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पर जयपुर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया, इसी के साथ सभी चौधरी के समर्थकों मे खुशी की लहर देखने को मिली, चौधरी ने आश्वासन दिया है कि वो पार्टी का विस्तार करेगे एव पूरी निष्ठा से कार्य करेगे

युवाओ मे ठाकुर को ले कर एक अलग ही जोश है

चित्र
 गोविन्द ठाकुर का जन्म पंजाब के चंडीगढ़ जिले के खरड़ गाव मे सन 1992 मे 24 नवम्बर को हुआ, ठाकुर का जीवन अपने पिता जय प्रकाश ठाकुर माता सरिता देवी और घर मे एक बड़ी बहन माला ठाकुर के साथ व्यतित हुआ, गोविन्द ठाकुर ने अपनी पढ़ाई पंजाब के स्कूल से शुरू की एव शिक्षा छत्तीसगढ़ यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण करके बैंक मे कार्यरत हो गए, गरीब घर से सम्बंध रखने वाले गोविन्द को हार झेलनी पड़ी, लेकिन उन्होंने खुद संकल्प लिया कि वो राजनीति मे आने के बाद जो भी व्यक्ती उनसे सहायता मांगेंगे उसको कभी झुकने नहीं देगे, जिसके पाश्चात गोविन्द ठाकुर ने सन 2014 से अपनी राजनीति करियर का शुरुआत शिवसेना के वार्ड अध्यक्ष के रूप मे की, जिसके बाद कई स्थान पर प्रवासियों के लिए वोटर आधार कार्ड जेसे कैम्प लगवाए, कॉलोनी वासियो की आवाज प्रशासन तक पहुंचाई, जिसके कुछ सालो मे ही शिवसेना मे गोविन्द ठाकुर को विधान सभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई जिसके बाद ठाकुर ने कई बार कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किए आम जनता के लिए आवाज उठाई, सन 2017 मे ठाकुर ने भगवा रक्षा दल मे जिला अध्यक्ष के तौर पर जुड़े एव पूरे राजस्थान की राजनीति मे एक ...

मराठी साहित्य मंडल की राष्ट्रीय समिती की हुई सभा

चित्र
 कुछ दिन पहले 13 सप्टेंबर को मराठी साहित्य मंडल की  राष्ट्रीय  समिती की  हुई सभा   मे  ,राष्ट्रीय  अध्यक्ष  डॉ जयप्रकाश घुमटकर जी की पहल से और सिद्धार्थ कुलकर्णी विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष की शिफारस से , इंजिनियर  एवम साहित्यिक प्रविण उपलेंचवार  जी की पुरे विदर्भ प्रांत की  प्रांतपाल  याने की विदर्भ  प्रांतपाल इस पद पे नियुक्ती की गयी  ! इस पद की   वजह से श्री प्रविण उपलेंचवार पुरे विदर्भ मे मराठी साहित्य मंडल का विस्तार और पुरा कामकाज  की तरफ ध्यान   देगे ! श्री प्रविण उपलेंचवार ये मूल रूप  मे  सिव्हिल इंजिनियर होकर  प्रतिष्ठित बिल्डर और उद्योजक है  !.उनोने अभितक 300 बंगलेऔर 50 दुकान  का एक  और 300  बंगले और 20 दुकान का एक  ऐसे दो बडी रहिवासी कॉलनी के और  बहुत सारे और प्रकल्प  ऊनके बिल्डर के व्यावसाय मे पुरे कीये है ! इस के साथ ही वो  ऑरगँनिक किट नाशक और खाद का उत्पादन और बिक्री का व्यवसाय और इन्फ्रास्ट्रक्चर के व्यवसाय मे    पि...

समाचार पत्र में प्रकाशित खबर "मंदिर मार्ग को बंद नहीं किए जाने का आश्वासन धरना समाप्त "पूर्णतया भ्रामक है

चित्र
जयपुर आज दिनांक 29 सितंबर, 2023 के समाचार पत्र में प्रकाशित खबर "मंदिर मार्ग को बंद नहीं किए जाने का आश्वासन धरना समाप्त "पूर्णतया भ्रामक है । संतों एवं श्रद्धालुओं द्वारा दिया जा रहा धरना यथावत जारी है।श्री पापड़ वाले मंदिर के महंत महामंडलेश्वर श्री राम सेवक दास जी महाराज की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। जब तक सरकार के द्वारा लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा धरना जारी रहेगा।  भ्रामक समाचार प्रकाशित करने वालों से इस आंदोलन का कोई संबंध नहीं है। आंदोलन बाबत मंदिर प्रवक्ता मीठालाल सामोता द्वारा जारी समाचार ही प्राधिकृत है। सही समाचार निम्न प्रकार से है 🌹भ्रामक समाचार खंडन,आवश्यक सूचना🌹 सभी भक्तों को सूचित करना है कि वन विभाग द्वारा नाहरगढ़ अभ्यारण्य की आड़ में मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी की यज्ञशाला व पार्किंग क्षेत्र, प्राचीन श्री पापडेश्वर महादेव मंदिर के मार्ग को अवरूद्ध कर दिए जाने से प्राचीन मंदिर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा श्री महाराज जी की सानिध्य में व आप सबके सहभागिता से मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी की यज्ञशाला के पास दिनांक 7️⃣-9️⃣-2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣ से शांतिपूर्ण...

जामा मस्जिद मया बाजार से निकाला गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व जुलूस -ए-मोहम्मदी*

चित्र
 *जामा मस्जिद मया बाजार से निकाला गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व जुलूस -ए-मोहम्मदी* *मया - बाजार (अयोध्या):-* आज सुबह 7 बजे से ही मया बाजार जामा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम कादरी साहब की सरपरस्ती में  जुलूस -ए- मोहम्मदी का जुलूस मदरसा अरबिया शम - उल- उलूम कनकपुर मया बाजार से बड़ी ही शानों - शौकत  के साथ  गुलिस्ता साल की तरह इस साल भी निकाला गया । जुलूस जामा मस्जिद मया बाजार से निकलने के बाद द्वापर स्कूल से होते हुये मया भीखी गाँव को घुमाकर पुनः जामा मस्जिद मया बाजार में आकर खत्म हुआ। और उसके बाद सलातों सलाम पढ़ने के बाद फातिहा हुआ और उसके बाद दुआ में मुल्क में अमन - चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआ माँगी गई।  और जामा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम कादरी साहब ने बताया कि ईदों की ईद ईद मिलादुन्नबी सरवर -ए-कायनात  नबी -ए-पाक हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.)की यौमे -ए- पैदाइश 12 रबीउल अव्वल को सुबह सादिक के वक़्त हुआ था।इसलिये उनके यौमे -ए- पैदाइश के आमद की ख़ुशी में जश्ने ईदमिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता हैं।इस अवसर पर म...

चौमू क़स्बा मे यातायात व्यवस्था करवाते हुए..

चित्र
चौमू क़स्बा मे यातायात व्यवस्था करवाते हुए..हेड कांस्टेबल। हाजरी लाल जी no  1866 कानी . सीताराम 3939.वा मनीषा महिला कानी.9071चौमू क़स्बा मे यातायात व्यवस्था करवाते हुए..

जयपुर विद्याधर नगर पापड़ वाले हनुमान मंदिर में नाहरगढ़ अभ्यारण का रास्ता निकालना को लेकर चल रहाघरना आज 22वेदिंंनजारी रहा

चित्र
 जयपुर विद्याधर नगर पापड़ वाले हनुमान मंदिर में नाहरगढ़ अभ्यारण का रास्ता निकालना को लेकर चल रहाघरना आज 22वेदिंंनजारी रहा

वार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन*

चित्र
 *वार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन* राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड नीमकाथाना का स्थानीय संघ कौंसिल का वार्षिक अधिवेशन श्रीमती चंदादेवी मोदी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गुहाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी बसन्ती लाल सैनी ने बताया कि वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य हजारी लाल सैनी द्वारा स्काउट ध्वजारोहण एवं संघ प्रधान दौलतराम गोयल की अध्यक्षता तथा प्रधानाचार्य कानाराम, निर्मला वर्मा, राकेश कुमार, आनंद कुमार, हरदेवराम, मदनलाल वर्मा के आतिथ्य - विशिष्ट आतिथ्य में मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। परिचय सत्र में नीमकाथाना क्षेत्र के सरकारी व निजी विद्यालयों में संचालित विभिन्न संघों के स्काउट गाइड प्रभारी व संस्था प्रधानों का आयोजन कर्ताओं द्वारा स्कार्फ पहनाकर अभिनंदन किया गया। जिला सीईओ स्काउट बसन्त कुमार लाटा, सीईओ गाइड प्रियंका खिंचड़ सहित स्थानीय संघ पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए वर्तमान दौर में स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डाला। वार्षिक प्रतिवेदन का प्रस्तुतिकरण कैलाश चंद शर्मा ने तथा वार्षिक आय-व्यव का ब्यौरा कोषाध्...

बाबा सुंदर दास के मेले में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़

चित्र
 बाबा सुंदर दास के मेले में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़ पाटन।(कृष्ण सैनी धांधेला):-नीमकाथाना जिले के निकट पपुरना के पास गाडराटा में स्थित बाबा सुंदर दास धाम में आयोजित चार दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया है जिसमें बाबा के दर्शनार्थ हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली है। क्षेत्र सहित आसपास के लोग बाबा के दर्शनार्थ हेतु सुंदर दास धाम पहुंच रहे हैं और बाबा के दर्शन कर सुख शांति की मन्नतें मांग रहे हैं। प्रशासन एवं समिति द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मेले में 85 सीसीटीवी कैमरे निगरानी हेतु लगाए गए हैं, वहीं स्काउट एवं समाजसेवी मेले में निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं।मेला समिति अध्यक्ष द्वारा मेले में आने वाले व्यापारियों के लिए सड़क से 20 फीट जगह छोड़कर दुकान, स्टॉल, रेहड़ी ,के लिए जगह चिन्हित की गई है। मेले में सभी सुविधाएं उपलब्ध है विशेष कर बिजली के लिए जनरेटर एवं पीने का पानी जगह-जगह उपलब्ध करवाया गया है। मेले में आने वाले जातरुओं एवं छोटे बच्चों के लिए झूले, सर्कस, आदि आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं। बाबा से आस्था जुड़ी होने के कारण लोग पैदल चलकर बाबा के निशान चढ़ा रहे हैं। प्रश...

जयपुर पापड़ वाले हनुमान मंदिर की यज्ञशालाके पास चल रहा धरना अभी समाप्त नहीं

चित्र
जयपुर पापड़ वाले हनुमान मंदिर की यज्ञशालाके पास चल रहा धरना अभी समाप्त नहीं हुआ है कुछ जनों द्वारा झूठी अब्बा फैलाकर धन्ना समाप्त होने की समाचार सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए हैं जो की मंदिर पापड़ वाले हनुमान जी के महंत श्री श्री 108 श्री राम सेवक दास जी मैं बताया कि धरना यथावत चालू है कुछ लोग ड्यूटी अब्बा फैला कर धरना समाप्त होने की अब्बा फैला रहे हैं धरना निरंतर जारी है धरना धरना संघर्ष समिति तथा महाराज जी के आदेश के बाद घोषणा की जाएगी तब समाप्त माना जाएगा सभी भक्तों को सूचित करना है कि वन विभाग द्वारा नाहरगढ़ अभ्यारण्य की आड़ में मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी की यज्ञशाला व पार्किंग क्षेत्र, प्राचीन श्री पापडेश्वर महादेव मंदिर के मार्ग को अवरूद्ध कर दिए जाने से प्राचीन मंदिर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा श्री महाराज जी की सानिध्य में व आप सबके सहभागिता से मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी की यज्ञशाला🛕 के पास  दिनांक 7️⃣-9️⃣-2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣ से शांतिपूर्ण सांकेतिक अनिश्चितकालीन धरना मांगों की पूर्ति होने तक अनवरत जारी रहेगा।कतिपय महानुभावों द्वारा जनसाधारण में भ्रम पैदा करने की कोशिश की...

कवि व समाजसेवक गजानन भिकाजी गेडाम इन्हे समाज भूषण पुरस्कार से किया गया संमानित*.....

चित्र
 *कवि व समाजसेवक गजानन भिकाजी गेडाम इन्हे समाज भूषण पुरस्कार से किया गया संमानित*..... चंद्रपूर जिल्हे के वरोरा मे नगर भवन मे सुशीला वाकडे बहुउद्देशीय संस्था निकातवाडा जिल्हा गडचिरोली की ओर से राज्यस्तरिय कवी संमेलन तथा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम लिया गया. इस्मे कुल १२ विविध पुरस्कार रखे गये थे जीसमे से गडचिरोली जिल्हा अस्पताल मे अधीपरीचारिका पुरुष याने की male staff nurse के पद पर कार्यरत श्री गजानन भिकाजी गेडाम को उनके समाज के प्रति किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये राज्यस्तरीय डॉ बाबासाहेब आंबेडकर समाज भूषण पुरस्कार से सन्मानित किया गया. श्री गजानन गेडाम इन्होने अपणी उम्र की ३२साल मे आज तक २८ बार रक्तदान किया, कोरोना काल मे कोरोना योध्दा के रूप में उन्होंने कार्य किया,संपूर्ण अवयव दान का संकल्प किया तथा समाज को उच्च प्रती की आरोग्य सेवा देणे के साथ साथ आरोग्य जनजागृती के बारे मे वें क्रियाशील रहते हैं.... उनके इस मुकाम के लिये जिल्हाभर मे उनका अभिनंदन किया जा रहा है

सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर रेवदर क्षेत्र के वासड़ा का विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत

चित्र
 सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर रेवदर क्षेत्र के वासड़ा का विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत  आबूरोड। रेवदर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वासड़ा को राज्यसभा सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर मुख्यमंत्री के अनुमोदन पश्चात् राज्य सरकार ने उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के आदेश जारी किये हैं। राज्य सरकार के उक्त आदेश से प्रदेश के 30 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है, जिसमें रेवदर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वासडा भी शामिल है। ग्रामीण अंचल के इस विद्यालय की क्रमोन्नति पर 13 नवीन पदों का भी सृजन किया गया है, जिसमें एक प्रधानाचार्य, 1-1 कनिष्ठ एंव सहायक कर्मचारी, 2-2 पद अध्यापक लेवल-2 एंव वरिष्ठ अध्यापक के 6 पद भी शामिल हैं। सांसद डांगी के प्रयासों से इस विद्यालय के क्रमोन्नत होने से क्षेत्र की बालिकाओं को अपनी शिक्षा को बीच में नहीं छोड़ना पड़ेगा उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय, वासडा विद्यालय की माध्यमिक विद्यालय से दूरी 6 किलोमीटर है एवं छोटी बालिकाओं को 6 कि...

जनता को बताए" अभियान यात्रा का महिलाओं ने किया भव्य स्वागत शहर के सभी 40 वार्डों में जा रही हैं कांग्रेस की यात्रा

चित्र
 "जनता को बताए" अभियान यात्रा का महिलाओं ने किया भव्य स्वागत शहर के सभी 40 वार्डों में जा रही हैं कांग्रेस की यात्रा  जनता को सांसद डांगी और गहलोत सरकार के कार्यों और योजनाओं की दी जा रही है जानकारी आबूरोड। कांग्रेस पार्षद सुनील खोत ने बताया की नगर कांग्रेस कमेटी आबूरोड, अल्पसंख्यक कांग्रेस, सेवादल कांग्रेस, यूथ कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में "जनता को बताए" अभियान यात्रा का आगाज कांग्रेस ने 12 सितंबर से किया था जो रविवार दोपहर 5 वार्डो की यात्रा पूरी कर टीएफआई कॉलोनी पहुंची जहां पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह की अगुवाई में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान, जिला कांग्रेस महामंत्री हाजी नूर मोहम्मद की अगवाई में श्रमिक महिलाओं और स्थानीय वार्ड वासियों ने भव्य स्वागत कर यात्रा के प्रभारी गजेंद्र काग, सुनील खोत और यूथ कांग्रेस सचिव हैदर पठान, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष राहुल बारोट, नगर अध्यक्ष अमित जोशी का साफा और माला पहनाकर सम्मान किया इस मौके पर नगर अध्यक्ष अमित जोशी, पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह ने  बताया की राज्य की गहलोत सरक...

पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

चित्र
 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा आज उपखंड अधिकारी महोदय रामलाल जी मीणा उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ को मुख्यमंत्री महोदय अशोक गहलोत,राजस्थान सरकार के नाम पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा प्रांत जनजाति सहसंयोजक चितौड़ प्रांत कान्तिलाल गरासिया ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् लंबे समय से मांग करती आ रही है कि मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ के खेल मैदान का समतलीकरण किया जाएं लेकिन अभी तक नहीं हुआ जल्द किया जाएं साथ ही प्रयोगशाला निर्माण हेतू बजट आवंटित किया जाएं, नवीन राजकीय कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ की चार दिवारी हेतू बजट आवंटन किया जाएं,सार्वजनिक पुस्तकालय शीघ्र खोले जाने की मांग की, छात्रों हेतू आवासीय सुविधा उपलब्ध हो, समाज कल्याण विभाग को जो अस्थाई रूप से महाविद्यालय का हॉस्टल आवंटित हुआ उसके लिए अन्य जगह  अस्थाई भवन आवंटित हो एवम् विद्या संबल में लगे कॉलेजों से हटाएं गए सहायक आचार्यों को जल्द से जल्द पुन: नियुक्त किए जाने की मांग की इस अवसर पर तहसील सह संयोजक पप्पू मईडा, कॉलेज ईकाई अध्यक्ष अश्वीन डामोर, ईकाई उपाध्यक्ष पिंटेश देवदा, राकेश देवद...

अजमेर संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता निवाई टोंक में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय माण्डल देवा नागौर ने गत चैम्पियनशिप राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सामटियों की ढाणी को हराकर चैंपियनशिप ट्राफी पर किया कब्जा।

चित्र
 अजमेर संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता निवाई टोंक में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय माण्डल देवा नागौर ने गत चैम्पियनशिप राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सामटियों की ढाणी को हराकर चैंपियनशिप ट्राफी पर किया कब्जा। कोच भंवर सिंह ईड़वा ने बताया कि हमारी टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके बैडमिंटन में 3/2 से विजेता, कबड्डी मैच में उपविजेता,4*100 रिले दौड़ में विजेता,600मीटर दौड़ में विजेता, भाला फेंक में विजेता, संस्कृत अन्त्याक्षरी में उपविजेता रहते सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके पूरे संभाग में नागौर जिले तथा अपने गांव का नाम रोशन किया है

24 से अधिक स्थानों पर गणेश उत्सव बड़े पांडवों में विशाल गणेश मूर्तियां स्थापित कर आकर्षण केंद्र बने हुए हैं

ललित गोलैछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट  24 से अधिक स्थानों पर गणेश उत्सव बड़े पांडवों में विशाल गणेश मूर्तियां स्थापित कर आकर्षण केंद्र बने हुए हैं  युवा गणेश मंडलो के कार्यकर्ताओं में काफी जोश और उत्साह के साथ प्रतिदिन आरती प्रसादी व धार्मिक आयोजन किया जा रहा है नगर गणेश मय नजर आ रहा है  रात्रि में पंडाल के के पास  श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है नगर को ग्रामीण क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन नगर में इन पांडवों पर गणेश मूर्ति केदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं  तिलक गणेश नवयुवक मंडल द्वारा प्रतिदिन प्रसादी और धार्मिक आयोजन के साथ  आज शुक्रवार से पांच दिवसीय संगीत में राम कथा पंडित कुलदीप जी आर्य मेरठ द्वारा की जाएगी  राम नवयुवक मंडल द्वारा इको फ्रेंडली मिट्टी की मूर्ति स्थापित की नगर के प्राचीन गणेश मंडल सिद्धिविनायक मंडल तिलक मंडल बिंदास ग्रुप स्ट्रीक ग्रुप हिंद रक्षक बिंदास ग्रुप फाइटर ग्रुप सनातन मंडल राम नवयुवक मंडल दुर्गा मंडल रॉयल ग्रुप लंबोदराय मंडल रतलाम मार्ग  राम रक्षा मंडल शाहित 24 से अधिक स्थानों पर विशाल पंडाल लगाकर विशाल प्रतिमाएं स्थापि...

भू-माफियाओं पर अब लगेगा गैंगस्टर वा गुंडा एक्ट, जमीन कब्जाने के दो या इससे ज्यादा केस तो होगी बड़ी कार्रवाई,

चित्र
सुभाष तिवारी लखनऊ भू-माफियाओं पर अब लगेगा गैंगस्टर वा गुंडा एक्ट, जमीन कब्जाने के दो या इससे ज्यादा केस तो होगी बड़ी कार्रवाई, 1 जनवरी 2020 से 15 अगस्त 2023 के बीच जमीन कब्जा करने के दो या अधिक मुकदमे दर्ज वालों पर गैंगस्टर गुंडा एक्ट लगाने के निर्देश, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने खंगाली 700 से अधिक पुरानी फाइलें, जेसीपी उपेंद्र अग्रवाल ने सभी डीसीपी को पत्र लिखकर जारी किया निर्देश, जमीन कब्जा करने व बवाल करने वालों पर अभी तक हुई मामूली कार्रवाई, जमानत पर बाहर आकर लोगों को धमका रहे भू-माफिया, अवैध कालोनियां बनाने वालों पर भी होगी सख्त कार्रवाई, शहर के बाहरी इलाकों में निर्माण करा रहे 47 बिल्डर निशाने पर.

गणेश महोत्सव में आरती के लिए जुटी भीड़ धुई गांव में अनिल तिवारी के निजी आवास पर* *गणेश पूजा मंडल अचलनाथ धाम धुई में गूंज रहा गणपति बप्पा मोरया*

चित्र
 *गणेश महोत्सव में आरती के लिए जुटी भीड़ धुई गांव में अनिल तिवारी के निजी आवास पर* *गणेश पूजा मंडल अचलनाथ धाम धुई में गूंज रहा गणपति बप्पा मोरया* सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़  मंगलवार से शुरू हुए 10 दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव में भगवान श्रीगणेश का पूजन अर्चन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। भगवान गणेश का दर्शन और पूजन किया। पूजन आरती के बाद देर रात तक भजन कीर्तन होता रहा। धुई गांव के प्रधान प्रतिनिधि अनिल तिवारी के निजी आवास पर बने शिवजी के मंदिर परिसर में भगवान श्रीगणेश पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया है। मंगलवार की रात भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पुजारी की अगुवाई में पुजारी पंडित देवी  शरण शास्त्री ने वैदिक रीति रिवाज से पूजन कराया। देर रात आरती प्रसाद में धुई गांव के श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। आरती के बाद देर रात तक भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। भक्ति गीतों से आसपास का वातावरण भक्तिमय रहा। जिसमें मुख्य रूप से आयोजन प्रधान प्रतिनिधि अनिल तिवारी,संदीप तिवारी, संतोष तिवारी, राहुल पांडे, शान पांडे, लव कुश दुबे, शिवप्रसाद दुबे, हरसू दुबे,अभय राज दुबे, ...

पूर्व बुनकर संघ अध्यक्ष एवं भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ की गई टिप्पणी पर राजपूत सभा में आक्रोश

चित्र
 पूर्व बुनकर संघ अध्यक्ष एवं भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ की गई टिप्पणी पर राजपूत सभा में आक्रोश पाटन।(कृष्ण सैनी धांधेला):-नीमकाथाना के पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर द्वारा 19 सितंबर को परिवर्तन यात्रा के दौरान पूर्व बुनकर संघ अध्यक्ष राधेश्याम सिंह तंवर एवं वर्तमान भाजपा उम्मीदवार रघुवीर सिंह तंवर भूदोली के खिलाफ की गई गलत टिप्पणी  को लेकर राजपूत समाज में भारी आक्रोश है। राजपूत समाज के अध्यक्ष डॉ शिवराम सिंह तंवर ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को अवगत करवाया कि पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर ने बुनकर संघ अध्यक्ष राधेश्याम सिंह तंवर के लिए और समाज के भामाशाह रघुवीर सिंह तंवर भूदोली  के लिए जिस भाषा का प्रयोग कर संपूर्ण समाज के लिए औकात जैसे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है, इसको लेकर पूरे तंवर समाज में भारी रोष व्याप्त है। डॉ शिवराम सिंह तंवर ने कहा कि प्रेम सिंह बाजोर 1998 में सीकर से भारी मतों से पराजित हो गए एवं स्थानीय मतदाताओं ने उनको अस्वीकृत कर दिया तब 2003 में विधायक बनाने वाले नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से तंवर राजपूत ही थे जिसको आज वे भूल रहे हैं। इन्होंने राधेश्याम...

सामर्थ्य सोसायटी ने सूर्योदय विमंदित गृह के बालकों के साथ मनाया

चित्र
 बूंदी की समाजसेवी मोना शर्मा ने जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा को बताया  कि रक्षाबंधन का पावन पर्व सामर्थ्य सोसायटी ने सूर्योदय विमंदित गृह के बालकों के साथ मनाया समिति अध्यक्ष राशि माहेश्वरी व सहयोगी मोना शर्मा ने बताया की आश्रम में रहने वाले ये बच्चे ऐसे हैं जिनका कोई परिवार नहीं है परिवार के अभाव में बच्चों को ऐसा महसूस नहीं हो कि हमारे लिए रक्षाबंधन कोई त्यौहार की नहीं है समिति की सभी सदस्यों द्वारा बालको के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। वर्तमान समाज में हम सबके सामने जो सामाजिक कुरीतियां आ रही है उनको दूर करने में यह रक्षाबंधन का पहला सहायक हो सकता है रक्षाबंधन का पर केवल भाई बहन का पर्व न मानते हुए हम सभी को अपने विचारों के दायरे को विस्तार करते हुए विभिन्न संदर्भ में इसका महत्व समझना होगा यह अपना तो और प्यार के बंधन से रिश्ता को मजबूत करने वाला पर्व है चंदन का यह तरीका भारतीय संस्कृति को अन्य संस्कृतियों से अलग पहचान देता है इस दौरान अनीशा जैन मोना शर्मा हेमा सोनी शालिनी सोनी नेहा जोशी आदि उपस्थित रहे

करंट से बचने का प्रशिक्षण दिया थाना हिंडोली जिला बूंदी में

चित्र
 करंट से बचने का प्रशिक्षण दिया थाना हिंडोली जिला बूंदी में श्रीमान पुलिस निदेशक जयपुर के निर्देशानुसार श्री विनोद कुमार शर्मा सेवानिवृत्त इंजीनियर सुपरवाइजर प्लाट नंबर 57 चोमू जिला जयपुर एवम श्री छगन सिंह चौधरी इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत्त गांव माला का वाली वाया रिंग्स जिला सीकर थाना हजा पर उपस्थित होकर उपस्थित मुलाजमानो को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा की बचत तनाव से बचने के तरीके निशुल्क बताएं।    इनका यह कार्य सराहनीय व प्रसंस्नीय रहा इस कार्यक्रम में श्री गिरधर सिंह Asi व शिमला महिला कांस्टेबल ने प्रशिक्षण से संबंधित  डेमो दिया अंत में थाना अधिकारी श्री मनोज सिकरवार जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया

लॉस्ट एंड नारी निकेतन अजमेर के सहयोग से 13 साल बाद परिवार से मिली फरजाना

चित्र
लॉस्ट एंड नारी निकेतन अजमेर के सहयोग से 13 साल बाद परिवार से मिली फरजाना  लास्ट एंड फाउंड पर्सन ओर नारी निकेतन के अथक प्रयासों से 2010 से लापता उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले की रहने वाली फरजाना नागौर से पुलिस को सूचना मिलने पर उसको अजमेर के नारी निकेतन पर भेजा गया ,  अधीक्षक पिंकी गोड़वाल ने परिवार वालों से मिलाने का  भरसक प्रयास किया आखिर कार लॉस्ट एंड फाउंडेशन के राहुल शर्मा और सुरेश परमार के सहयोग से फरजाना के परिवार से सम्पर्क किया और उनको शकुसल परिवार से मिलाया ,परिवार वालो की खुसी का ठिकाना नहीं रहा, परिवार वालो ने सभी टीम के सदस्यों  का हार्दिक आभार जताया ,ओर परिवार वाले उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुए l

कुशलगढ़ बिटिपि भारतीय ट्राइबल पार्टी वह भाआपा भारतीय आदिवासी पार्टी को। वोट देने से भाजपा को फायदा होता है कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ आज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़

 कुशलगढ़ बिटिपि  भारतीय ट्राइबल पार्टी   वह भाआपा भारतीय आदिवासी पार्टी को। वोट देने से भाजपा को फायदा होता है कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी  वीरेंद्र सिंह राठौड़ आज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ कुशलगढ़ पहुंचे और जहां उनके साथ कांग्रेस केजिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पडिया थे राठौर ने स्थानीय रेस्ट हाउस में बंद कमरे में  राठौड़ ने  जनप्रतिनिधियों को अलग-अलग से बातचीत कर पार्टी जनाधार के बारे में विस्तृत जानकारी ली राठौर आज प्राप्त 11:00 बजे कुशलगढ़ रेस्ट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने कुशलगढ़ विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष जनपद जिला जिला परिषद सदस्य विधानसभा के जिम्मेदार दायित्व निभाने वाले पदाधिकारी से भी अलग-अलग चर्चा की और पार्टी को मजबूत आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार की विजय के लिए  आवश्यकता पर जोर दिया पत्रकार ललित गोलेछा से सीधी वार्ता  के दौरान पूछे गए सवाल में बताया कि आपने बिटीपी पर आपने आरोप लगायाथा  कि वह भाजपा की बि टीम हे राठौर ने कहा कि बीटीपी  क...

विभिन्न वन कर्मचारी संगठनों ने किया धीरेंद्र गोधा का सम्मान*

चित्र
*विभिन्न वन कर्मचारी संगठनों ने किया धीरेंद्र गोधा का सम्मान* जयपुर 20 सितंबर , वाइल्डलाइफ के सदस्य श्री धीरेंद्र गोधा के द्वारा वाइल्डलाइफ बोर्ड की मीटिंग में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संज्ञान में लाया गया की वनकर्मी एवं वनकर्मी के परिवारजनों को अभ्यारण चिड़ियाघरों में निशुल्क भ्रमण हेतु मांग रखी गई जिस पर वन विभाग द्वारा सकारात्मक रुख अपनाते हुए जल्द ही आदेश जारी करने की बात कही गई इससे वनकर्मियों ने प्रसन्नता जाहिर की तथा वन विभाग के विभिन्न संगठनों द्वारा श्री गोधा का माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया। विभागीय समिति के महामंत्री चेतन कुमार नूनीवाल ने बताया की इस अवसर पर बनवारी लाल शर्मा संरक्षक वन अधीनस्थ कर्मचारी संघ, प्रकाश चंद यादव अध्यक्ष विभागीय समिति वन विभाग राजस्थान, अजयवीर सिंह प्रदेशाध्यक्ष वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ संघ, देवी सिंह प्रदेशाध्यक्ष सहायक कर्मचारी संघ उपस्थित रहे।

आज विश्व देश में भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो को घर-घर पहुंचने की आवश्यकता है------- सेठ

 कुशलगढ़  ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट आज विश्व देश में भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो को घर-घर पहुंचने की आवश्यकता है। सेठ दिगंबर समाज के 10 दिवसीय पर्यूषण महापर्व आज से प्रारंभ हुई मंदिरों में विशेष शाज सजा और धार्मिक अनुष्ठान पूजा का दौर चला रहा स्थानीय 20 पंथी मंदिर तेरापंथ मंदिर जूना मंदिर आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रातः से विशेष पूजा अर्चना प्रारंभ हुई दिगंबर समाज के अध्यक्ष जयंतीलाल सेठ महामंत्री हंसमुख लाल सेठ ने  बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले पर्युषण महापर्व पर दश लक्षण पर्व पर जैन धर्म के अनुयाई 10 दिन लक्षण उत्तम क्षमा मादरव अनर्व सत्य संयम शोच तप त्याग आर्किचन्य एवं ब्रह्मचारी का पालन करते हैं उन्होंने कहा कि प्रयुषण पर्व पर भगवान महावीर के मूल सिद्धांत अहिंसा परमो धर्म पर चलना सिखाती है इन दिनों में और संयम के साथ शारीरिक और मानसिक तप से आत्म शुद्धि कीजाती है उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांतों को घर-घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है आज विश्व को और देश को भगवान महावीर के अहिंसा परमो धर्म का संदेश की महिती आवश्यकता है मंदिरों मे प्रात...

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का संयुक्त वन कर्मचारी संघ द्वारा किया गया सम्मान*

चित्र
 *अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का संयुक्त वन कर्मचारी संघ द्वारा किया गया सम्मान* जयपुर,  आज दिनांक 18 सितंबर 2023 को अरण्य भवन में वन कर्मचारी संघों द्वारा अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री महावीर शर्मा, महामंत्री श्री महावीर सियाग, उपाध्यक्ष श्री अर्जुन लाल जी का साफा एवं  माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सहायक कर्मचारी संघ से प्रदेश अध्यक्ष देवी सिंह,  चांदराम, वाहन चालक संघ से प्रदेश अध्यक्ष श्री अजयवीर सिंह, श्री दिलीप सिंह, अधीनस्थ वन सेवा से प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र जादौन श्रीमती शकुंतला शर्मा श्री बनवारी लाल शर्मा, विभागीय समिति वन विभाग से प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश यादव, महामंत्री चेतन नूनीवाल, राजेश शर्मा एवं श्रमिक संघ से श्री रामस्वरूप खटाना महेंद्र चौधरी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री महावीर शर्मा ने समस्त पदाधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एकजुटता के साथ संघर्ष करने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्री देवी सिंह, श्र...

2 अक्टूबर को सेवा पखवाड़ा के साथ कार्यक्रम का होगा भव्य समापन

चित्र
 आयुष्मान भव कार्यक्रम का 13 सितंबर से हुआ शुभारंभ  सभी सभी पात्र बनवाए अपना गोल्डेन कार्ड  आयुष्मान भव कार्यकBBC्रम का 2 अक्टूबर को होगा समापन  प्रत्येक रविवार को सामुदायिक पट्टी में एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दो पर स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन  2 अक्टूबर को सेवा पखवाड़ा के साथ कार्यक्रम का होगा भव्य समापन  सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। डा.अखिलेश जायसवाल सीएचसी अधीक्षक पट्टी ने एक देश विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 13 सितंबर 2023 से प्रारंभ हो गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान आपके द्वारा कार्यक्रम भी शुरू होगा सभी जनमानस के लोगों को सूचित किया जाता है कि सभी पात्र लाभार्थी जिसके परिवार में छाया उससे अधिक लोग हैं उन सभी का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। सभी लाभार्थी स्वयं से भी आयुष्मान एप्स लोड करके स्मार्टफोन से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सीएचसी अधीक्षक ने आगे बताया कि आयुष्मान भव कार्यक्रम 13 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर को समाप्त होगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक रविवार को सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केदो...

कुशलगढ़ तेज वर्षा के चलते सरपंच सहित तीन लोग नाले में बह डुगरीपाडा सरपंच दिनेश गरासिया की लाश 3 कि मि दूर झाडियो मैं फसी हुई मिली

चित्र
 कुशलगढ़ तेज वर्षा के चलते सरपंच सहित तीन लोग नाले में बह डुगरीपाडा सरपंच दिनेश गरासिया की लाश 3 कि मि  दूर झाडियो मैं फसी हुई मिली ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ रिपोर्ट  2 दिन लगातार भारी वर्षा के चलते तीन लोगों की जान गई कुशलगढ़ क्षेत्र में दूरों से भारी वर्षा के चलते जहां तालाब नदिया लबालब और उफान पर है उसके चलते 16 तारीख शाम को डूंगरी पाड़ा पंचायत के सरपंच दिनेश गरासिया पुत्र दला 42 वर्षीय अपने घर से अपने घर नानीकासाथ से पंचायत भवन में रखी सीमेंट को व्यवस्थित करने के लिए मोटरसाइकिल से घर से निकला जब रात्रि तक घर पर नहीं लौटने पर परिवार जनों को संदेह हुआ पुत्र राकेश गरासिया ने पुलिस में सूचना दी  सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पहुंची मृतक सरपंच के परिवारजनों को सातवना दी उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़ पुलिस उपाधीक्षक रूप सिंह जीराठौड़ सि आइ रोहित कुमार जी घटनास्थल पहुंचे और काफी खोजबीन की  आपदा रहात दल भी घटनास्थल पहुंच चुका था पुलिस महकमा नानीकासाथ आसपास नाल में खोजबीन की जहां नल से 20...

डब्ल्यूपीएस की ओर से पोस्टर एवं बुक का लोकार्पण

चित्र
 डब्ल्यूपीएस की ओर से पोस्टर एवं  बुक का  लोकार्पण जयपुर । वूमेन पावर सोसायटी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा की सहमति से प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य अतिथि संगीता गर्ग सदस्य राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं  डब्ल्यूपीएस प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सैना की उपस्थिति में (एनडब्ल्यूडीएल) का पोस्टर लांच किया।  साथ ही प्रदेश की कार्य विवरणिका पुस्तक का भी होटल रुद्रविलास में विमोचन किया गया ।  इस अवसर पर  प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मुंगिया, प्रदेश मिडिया संयोजक पिंकी वर्मा, प्रदेश कानूनी सलाहकर सृष्टि पारस , सुरेश कुमार मीणा अध्यक्ष टोंक , घनश्याम महावर अध्यक्ष दौसा ,जयपुर ( पूर्व ) संस्कृति अध्यक्ष रवि नैनपुरियां , जयपुर ( पूर्व )उपाध्यक्ष कल्पना देवी ( फ्री भोजन कैंप ) के व्यवस्थापक महादेव योगी, सीमा योगी भी उपस्थित रहे  ।  डब्ल्यूपीएस के द्वारा महिला, बच्चों की जनजागृति, सरंक्षण के सामाजिक सरोकर हेतू मुख्य अतिथि संगीता गर्ग, अर्चना सक्सेना ने कार्यकर्ताओं की  हौसला अफजाई की।

करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया

चित्र
 करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया बिलपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के  निर्देशानुसार विनोद शर्मा सेवानिवृत्त विद्युत अभियता चोमू ने बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व ऊर्जा के बचत करने का प्रशिक्षण निशुल्क दिया कार्यक्रम में डेमो शारीरिक शिक्षक मोहनलाल अर्चना व्याख्याता व सविता ने दिया कार्यक्रम की व्यवस्था मिंटू यादव ने की अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया

पेटीएम ठगी का नया तरीका निकल लिए पेटीएम का सारा पैसा लगा दी ₹30000 की चपत

चित्र
 जयपुर नागल जैसा बोरा श्री श्याम बिहार निवासी स्वाति गुप्ता के पेटीएम में से₹30000 रुपया निकालने का मामला सामने आया है बताया जाता है कि मोबाइल पर उक्त व्यक्ति द्वारा कहा गया कि आपके पेटीएम पर मैं ₹20000 आपके पापा से लिए थे वह मैंने वापस कर दिए हैं इसलिए आप मेरा मैसेज खोल कर देख लेना जैसे ही स्वाति गुप्ता निवासी श्याम विहार में उक्त मैसेज को खोल तो उनके सारे पेटीएम क्या बैलेंस समाप्त हो गया इस तरह की फर्जी धोखाधड़ी धोखा ठगी की जा रही है तथा नए-नए अंदाज में उपभोक्ताओं पेटीएम उपभोक्ताओं को गुमराह कर उनसे मैसेज क्लिक करने के लिए बोला जा रहा है जैसे ही वह मैसेज क्लिक करते हैं उक्त मोबाइल का का पेटीएम फोनपे गूगल का बैलेंस तुरंत निकल जाता है तथा उच्च व्यक्ति का अकाउंट खाली हो जाता है ऐसे नए-नए अंदाज में धोखाधड़ी जयपुर शहर की कई इलाकों में हो रही है तथा आपके पास एक फोन भी आता है वह कहता है आप इस लिंक को क्लिक करें मैं आपको पैसा ही भेजे हैं इस चक्कर में जयपुर शहर में लाखों रुपए की रोजाना चपत लग रही है हालांकि संबंध में साइबर सेल के कंट्रोल रूम 1930 पर स्वाति गुप्ता द्वारा एक कंप्लेंट भी दर...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुस्तिका "सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर कितना बदला आबू रेवदर का किया विमोचन

चित्र
 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुस्तिका "सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर कितना बदला आबू रेवदर का किया विमोचन  ✍️  दिनेश मेघवाल  आबूरोड। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करकमलों द्वारा गुरुवार, 14 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास पर रेवदर विधानसभा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों की पुस्तिका "सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर कितना बदला आबू-रेवदर" का विमोचन किया गया, उन्होंने क्षेत्रीय विकास एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ गांव व ढाणियों में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने में सक्रिय योगदान देने पर सांसद डाँगी का धन्यवाद भी ज्ञापित किया सांसद डाँगी ने माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि रेवदर विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा विगत 4 वर्ष 6 माह में लगभग 1600 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्य करवा कर रेवदर को विकासशील व प्रगतिशील बनाने में एक आयाम पेश किया है। जिनकी प्रगति की व्यक्तिगत स्तर पर माइक्रो लेवल मॉनिटरिंग की गई है। सांसद डाँगी ने रेवदर विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं के विकास और विशेष रूप से आदिवासी बालक-बालिकाओं के भविष्य के मध्येनजर शिक्षा के ...

नाहरगढ़ अभ्यारण के प्रवेश द्वार को अन्य त्र बनाने पर अडे संत श्रद्धालु,,,,,, 10 दिवस में मांगे नहीं मानी तो विधानसभा का घेराव

चित्र
 

रोटरी क्लब ऑफ पुणे रॉयल वैष्णवी संतोष लांडे (कलाकार) को स्कूल के अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई।*

चित्र
 *रोटरी क्लब ऑफ पुणे रॉयल वैष्णवी संतोष लांडे (कलाकार) को स्कूल के अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई।* संवाददाता  पुणे स्नेहा उत्तम मडावी पुणे रोटरी क्लब ऑफ पुणे रॉयल सौ प्रतिभा ताई विद्या मंदिर। स्कूल मे वैष्णवी संतोष लांडे (बाल कलाकार) को स्कूल का अध्यक्ष चुना गया और उन्हें स्कूल के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गई। गुरुजन वर्ग और रोटरी क्लब ऑफ पुणे रॉयल को धन्यवाद इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल श्याम धूमल सर क्लास टीचर अमोल समगीर सर और गुरुजन वर्ग के सभी शिक्षक इस अवसर पर उपस्थित थे वैष्णवी संतोष लांडे छात्रा को एक विशेष पत्र दिया गया और सराहना की गई वैष्णवी लांडे एक  कलाकार हैं और उसने टिप टिप मे मराठी वेब सिरिज मे   30 एपिसोड में काम किया और एक रैप लघु फिल्म सहित दो लघु फिल्में बनाईं जिन्होंने फिल्म महोत्सव में पहला स्थान जीता। रुद्रराज प्रोडक्शन और वैष्णवी को बाल कलाकार का पुरस्कार भी उन्हें मिल चुका है और उन्होंने एक हिंदी एल्बम साँग में  काम किया है और जल्द ही रिलीज होने वाली मराठी फिल्म में मुख्य नायिका की बहन की भूमिका निभाई है। उन्हो...