कुशलगढ़ में जाना क्रोश सभा में उमड़ा जनसैलाब


 *कुशलगढ़ कुशलगढ़ 21 दिसंबर*


*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*


1कुशलगढ़ में जाना क्रोश सभा में उमड़ा जनसैलाब 







2टीमेड़ा बस स्टैंड की सभा में केसरिया टोपी में पुरुष महिला युतियां हरे व  केसरिया परिधान में अधिक संख्या में नजर आए

3कुशलगढ़ में पुनिया के लिए

नगर में 150 द्वार बनाए गए थे

4ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता दुपहिया वाहनों से सभा स्थल पहुंचे

5खुली जीप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया का पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया

6सभा के पश्चात मुख्य मार्गों में रोड शो के पश्चात मामा बालेश्वर दयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूनिया ने की 7महादेव साईं मंदिर प्रभारी हेमेंद्र पंड्या के आग्रह पर पुनिया पहुंचे मंदिर जहां विप्रो फाउंडेशन ने किया स्वागत





      दोपहर 1:00         टिमेड़ा

:बस स्टैंड पर आयोजित विशाल सभा को संबोधित करते हुए *भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया* ने कहा कि कुशलगढ़ क्षेत्र की जनता ने अपार प्यार दिया है मैं पहली बार कुशलगढ़ आया हूं कांग्रेस के आड़े हाथों लेते हुए कहा कि *कांग्रेस ने संस्कृति और प्रकृति के रक्षक आदिवासी भाइयों को सदा अधिकारों से वंचित रखा है* *मामा बालेश्वर दयाल की पुण्य भूमि और मानगढ़ धाम जैसे पवित्र धाम की उपेक्षा*मानगढ़ धाम शहीदों का स्थल है*  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानगढ़ धाम पहुंचकर धाम की महत्ता को बताएं

 उन्होंने कहा कि मैंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गया हूं देखा है कि जनता कांग्रेस के कार्यकाल से त्रस्त हैं घोषणा करने वाली सरकार

झूठे वादे करने वाली सरकार 4 साल के कार्यकाल में जनता को ठगा है बेरोजगारी अपराध में भारत में राजस्थान अव्वल है

सत्ता में आने के पहले कांग्रेस के *राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी* ने कहा था कि सत्ता आते ही हम 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर देंगे आज किसी का भी कर्जा माफ नहीं हुआ बिजली की बिलों की बढ़ोतरी बेरोजगारों को कहा था कि सड़क ₹3500 प्रतिमा भत्ता देंगे किसी को  नहीं मिला

कहां हमारे *पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर* के कार्यकाल में विभिन्न योजनाएं चलाकर जनता को राहत दी थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को

उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना प्रधानमंत्री आवास शौचालय घर-घर पेयजल योजना चलाकर आमजन को राहत दिया है कहां की राज्य में

अभी हुए। धरियाबाद के उपचुनाव में कांग्रेस  के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह ने चुनाव में की गई घोषणा की पुनिया ने मोटर बाइक से जनता को सुनाया की टेप सुना कर जनता को बताया कि झूठे वादे करने वाली यह सरकार के पार्टी के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था नॉन टीएसपी क्षेत्र के लोगों का यहां से स्थानांतरण करेंगे हम जीते तो उप चुनाव जीत गए

अग्रेस का लेकिन वादा वादा    रहा है 

 पुनिया ने कहा कि मैं सरकार से कहना चाहता हूं की

  *टीएसपी क्षेत्र मैं सेवाएं दे रहे नोन टीएसपी कर्मचारियों को नॉन टीएसपी क्षेत्र में भेजा जाए* यहां जो पद रिक्त होगै तो टीएसपी के हजारों पद भरे जाएंगे के लेकिन कांग्रेस सरकार मदहोश है

*पुनिया ने राज्य की गहलोत सरकार को आड़ हाथ लेते हुए नाकाफी बताते हुए कहा कि* *हर मोर्चे पर वादाखिलाफी करने वाली यह राज राज्य की अशोक गहलोत* *के विरुद्ध जन आक्रोश व्याप्त हैं यही आक्रोश 2023 के चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करेगा*

*सभा को पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर* ने कहा कि हमारी वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में 850 करोड़ की पेयजल योजना एक महती पहले योजना वह क्षेत्र में 2000 करोड़ से अधिक के कार्यकाल में काम कराए गए जनहित में जनता जनार्दन सब जानती है कहां की

 राजकीय अशोक गहलोत सरकार ने जनता से झूठे वादे कर सत्ता हासिल की जनता कांग्रेस की की असलियत जान चुकी अब सिर्फ चुनाव का इंतजार है 

*सभा को पंचायत समिति प्रधान कानहिग रावत भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव पूर्व मंत्री सुशील कटारा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीप सिंह वसुनिया पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा नगर मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* अपने विचार व्यक्त किए 

सभा में जन आक्रोश रैली के के *संयोजक एडवोकेट भगवत पुरी सहसंयोजक प्रताप पटेल जिला संयोजक राजेश पाटीदार विधायक गड़ी कैलाश मीणा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा* *संभाग प्रभारी* *दिनेश भट्ट जिला प्रमुख सूर्या आहारी प्रधान निर्मला मकवाना भाजपा वरिष्ठ मधुसूदन व्यास महिला मोर्चा* *पूर्व अध्यक् लीला पडियार पूर्व पालिका अध्यक्ष रेखा जोशी ललिता सोनी जनपद नारायणी गरासिया कीका देवी नगर* *महिला मोर्चा नर्मता चोरड़िया  सारिका ट्रेलर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राकेश वर्किया राकेश खड़िया सूर्या भाई लबाना एडवोकेट कल सिंह डामोर पूर्व* *अध्यक्ष कमलेश कावड़िया रितेश गादिया हेमेंद्र पंड्या पार्षद महावीर कोठारी महेंद्र शाह राहुल सोनी की बहन* जोशना पंड्या नरेश गाड़ीया *जितेंद्र* *आहारी* 

*निर्मला बाग* 

*प्रमुख उपस्थित थे*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग