वात्सल्य सेवा समिति द्वारा स्कूल में स्वेटर व कॉपियों का वितरण, हनुमान चालीसा पाठ
वात्सल्य सेवा समिति द्वारा स्कूल में स्वेटर व कॉपियों का वितरण, हनुमान चालीसा पाठ
उदयपुर। वात्सल्य सेवा समिति प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को वात्सल्य सेवा समिति द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मटून गांव गिर्वा में कक्षा एक से छठी तक के विद्यार्थियों को स्वेटर व कॉपियों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व हनुमान चालीसा का पाठ कर की गई। उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं समिति सदस्यों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सतीश व्यास ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि स्कूल में सभी संस्कारों की परीक्षा भी होती है। विद्यार्थियों को उनके जीवन में आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। वात्सल्य सेवा समिति के यहां पर आने से विद्यार्थी लाभन्वित हुए हैं।
अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा स्वेटर वितरण की शुरुआत की गई है। आगामी दिनों में अन्य कई विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल, प्रधानाचार्य सतीश व्यास, अंकुर गर्ग, हिम्मत सिंह, गणेश व्यास, दिनेश भट्ट, गोपाल कनेरिया, सी पी बंसल, हनुमान प्रसाद जिंदल, राकेश मुंदडा, विजय प्रकाश विप्लवी, राजेश अग्रवाल, जगदीप मंगल, लक्ष्मी, ओम प्रकाश सोनकर, भगवती अग्रवाल, मनी बेन पटेल, मंजू मुंदडा, पुष्पा अग्रवाल, हिमांगी भट्ट, राजेश स्वर्णकार, हिम्मत सिंह देवड़ा, भंवर सिंह सोलंकी व कालूजी सहित विभिन्न समिति कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें