सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया

 सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया



उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिवस महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक एवं प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किए गए।


कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन, खेलगांव प्रत्यूष भवन में किया गया, जिसमें पंकज कुमार शर्मा ने महिलाओं एवं बालिकाओं को संबोधित करते हुए देश की एकता और अखंडता बनाए रखने, महिलाओं की सुरक्षा, आत्मरक्षा तथा उनके अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए जागरूक रहने की शपथ दिलाई।


इस अवसर पर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को कॉपी, किताबें, पेन-पेंसिल और फल वितरित किए गए, जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़े और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले।


कार्यक्रम में अशोक राव, आशा जाट, नन्दिनी, तरूणा, मनिशा, किरण, नगीना, विनीता, ज्योति, दिपा, दिपिका सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने महिला सशक्तिकरण के संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई