बीसीआई ने शुरू किया वैश्विक विस्तार का नया अध्याय

 बीसीआई ने शुरू किया वैश्विक विस्तार का नया अध्याय



ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर  अरिफ़ शेख ने प्रस्तुत किया नया बिज़नेस रोडमैप


उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। बिज़नेस सर्कल इंटरनेशनल (बीसीआई) ने वैश्विक नेटवर्क संगठन के रूप में अपनी यात्रा का नया अध्याय आरंभ किया। इस अवसर पर सभी चैप्टर लीडरशिप टीम की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संगठन के ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर अरिफ़ शेख ने की। बैठक में देश एवं विदेश से जुड़े सभी चैप्टर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।  


35 वर्षों के व्यापक अंतरराष्ट्रीय अनुभव के साथ आरिफ शेख ने बीसीआई के भविष्य के लिए स्पष्ट रणनीति, संचालन मॉडल तथा आगामी वर्षों का रोडमैप साझा किया। उन्होंने बताया कि अब बीसीआई केवल एक बिज़नेस नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि एक ग्लोबल स्ट्रैटेजिक बिज़नेस ग्रोथ नेटवर्क के रूप में उद्यमियों को वैश्विक स्तर पर सशक्त करने की दिशा में कार्य करेगा।  


नया रोडमैप और रणनीतिक दिशा  

बैठक में आरिफ शेख ने बीसीआई के विस्तार को 7 प्रमुख स्तंभों पर आधारित मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया।  

- वैश्विक विस्तार (ग्लोबल एक्सपैंशन)  

- व्यावसायिक सहयोग (बिज़नेस कोलैबोरेशन)  

- क्रॉस-मार्केट उद्यमिता (क्रॉस मार्केट एंटरप्रेन्योरशिप)  

- लघु एवं मझोले उद्योग सशक्तिकरण (एसएमई एम्पॉवरमेंट)  

- निवेश एवं फंडिंग सहयोग (इन्वेस्टमेंट एंड फंडिंग सपोर्ट)  

- नवाचार प्रेरित प्लेटफ़ॉर्म (इनोवेशन ड्रिवन प्लेटफ़ॉर्म)  

- डिजिटल कनेक्टिविटी एवं ज्ञान साझेदारी (नॉलेज शेयरिंग)  


उन्होंने बताया कि प्रत्येक चैप्टर को अंतरराष्ट्रीय व्यापार अवसरों से जोड़ने, व्यापार वृद्धि हेतु संरचित प्रणाली विकसित करने और नए बाजारों तक पहुंच बढ़ाने के लिए लक्षित कदम उठाए जाएंगे।  


वैश्विक नेटवर्क समूह के रूप में बीसीआई  


बैठक में यह घोषणा की गई कि अब बीसीआई एक ग्लोबल नेटवर्क ग्रुप के रूप में कार्य करेगा, जहां विभिन्न देशों के उद्यमी, उद्योग विशेषज्ञ और निवेशक साझा प्लेटफ़ॉर्म पर मिलकर आर्थिक विकास और व्यवसाय विस्तार को दिशा देंगे।  


ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर आरिफ़ शेख ने कहा कि बीसीआई का उद्देश्य केवल नेटवर्क बनाना नहीं, बल्कि उद्यमिता को वैश्विक पहचान देना है। आने वाले समय में बीसीआई के माध्यम से भारतीय एवं अन्य देशों के एसएमईज़ को नए अवसर, ऊर्जा और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।


बैठक के दौरान बीसीआई के संस्थापक एवं चेयरमैन मुकेश माधवानी ने आरिफ शेख द्वारा प्रस्तुत रोडमैप पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि बीसीआई अब विकास के एक नए स्तर में प्रवेश कर चुका है। हमारा विज़न और अरिफ़ जी का नेतृत्व पूरी तरह एक दिशा में है। हमें पूर्ण विश्वास है कि ग्लोबल लीडरशिप के मार्गदर्शन में बीसीआई विश्व स्तर पर उद्यमियों के लिए सबसे प्रभावी संगठन के रूप में स्थापित होगा।


उन्होंने सभी चैप्टर लीडर्स से एकजुट होकर वैश्विक दृष्टिकोण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।  


उद्यमियों के लिए नए अवसर  


बैठक में यह भी बताया गया कि आने वाले महीनों में विभिन्न देशों में बीसीआई ग्लोबल चैप्टर्स शुरू किए जाएंगे, जिनके माध्यम से भारतीय उद्यमियों को नए बाजारों में प्रवेश, निवेशकों से जुड़ाव, बिज़नेस साझेदारी, एवं निर्यात-आयात के अवसर प्रदान किए जाएंगे।  


बैठक के अंत में सभी चैप्टर प्रतिनिधियों ने नए नेतृत्व एवं रणनीति का स्वागत करते हुए बीसीआई के वैश्विक मिशन में सक्रिय योगदान का संकल्प लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई