युगधारा की सृजन-विविधा गोष्ठी में रचनाकारों ने बिखेरी साहित्यिक सुगंध”
“युगधारा की सृजन-विविधा गोष्ठी में रचनाकारों ने बिखेरी साहित्यिक सुगंध”
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।
साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक मंच युगधारा की सृजन-विविधा गोष्ठी का आयोजन सेंट्रल एकेडमी स्कूल, हिरणमगरी सेक्टर-5 में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष किरण वाला किरन ने की। संस्थापक डॉ. ज्योतिपुंज पंड्या ने बताया कि गोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एस. एस. गंभीर रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदीश तिवारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापित संस्था के उपाध्यक्ष प्रकाश तातेड ने किया।
गोष्ठी में विशिष्ट रचनाकारों—
मुरलीधर गट्टानी, शंकर लाल शर्मा, परवाना अजमेरी, गुलज़ार चित्तौड़गढ़ी, डॉ. शाहिद इक़बाल शेख, श्रेणीदान चारण, अशोक जैन ‘मंथन’, ज्योतिपुंज, किरण वाला किरन, रामदयाल मेहरा, ब्रजराज सिंह जगावत, साविरा पलाना, डॉ. सिम्मी सिंह, दक्षेश पानेरी, जगदीश तिवारी, लोकेश चंद चौबीसा तथा एस. एस. गंभीर—ने अपनी-अपनी रचनाओं का प्रभावी पाठ प्रस्तुत किया और अपनी सशक्त अभिव्यक्तियों से गोष्ठी को नई ऊँचाइयाँ प्रदान कीं। कार्यक्रम का संचालन लोकेश चंद्र चौबीसा ने किया।
सृजनधर्मिता, संवेदना और साहित्यिक सरोकारों से परिपूर्ण यह गोष्ठी युगधारा के निरंतर सृजनशील प्रयासों की एक सफल कड़ी सिद्ध हुई।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें