भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन की ओर से स्वेटर वितरण, बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान

 भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन की ओर से स्वेटर वितरण, बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान



उदयपुर। भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन की उदयपुर इकाई द्वारा राउमावि बांसलिया में सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सेवा भावना को लेकर जिलाध्यक्ष सीए आनन्द कुमार गर्ग, जिला संरक्षक रवीन्द्र अग्रवाल एवं संभाग संरक्षक सीए निर्मल कुणावत ने कक्षा 1 से 8 के 100 छात्र- छात्राओं को स्वेटर बांटे।

प्रधानाचार्य सुनील कुमार जोशी द्वारा अतिथियों को पगड़ी एवं उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। श्रीमती सीमा गोयल को इस कार्य के लिए प्रेरित करने पर धन्यवाद प्रकट किया। जिला संरक्षक रविन्द्र अग्रवाल द्वारा बच्चों को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया व संभाग संरक्षक सीए निर्मल कुणावत द्वारा सफाई से कैसे रहे के बारे में बताया। जिला अध्यक्ष सी ए आनद गर्ग के नेतृत्व में हो रहे इस कार्यक्रम में  विद्यालय में हो रहे वृक्षारोपण की सराहना की गई एवं सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सी ए विनय मित्तल द्वारा बताया गया कि फेडरेशन के मूल कार्य सिर्फ सामाजिक सेवा न होकर विभिन्न प्रकार के कार्याे के माध्यम से आमजन की भागीदारी सुंनिश्चित भी करना है जिसके तहत व्यवसाय को प्रमोट करना, राष्ट्रीय स्तर पर बिजनिस प्रमोशन, डिजिटल बिजिनेस लिस्टिंग, ग्राहकों तक सीधी पहुच, वैश्य समाज का वैवाहिक पोर्टल लॉन्चिंग, रोजगार व कैरियर में सहायता, सभी प्रकार के कर संबंधी लेटेस्ट जानकारी जैसे आयकर, जीएसटी आदि मेडिकल हेल्प लाइन पोर्टल सहायता पोर्टल, हॉस्पिटल की जानकारी  आदि बहुत से पोर्टल लांच हो गए है तथा अन्य पर प्रयास जारी है जो निकट भविष्य में धरातल पर उतरने को तैयार है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई