जिला सवाई माधोपुर एवं मजिस्ट्रेट को पशु पालन संयुक्त निदेशक सच्चाई की कितनी अजीब उम्मीद-

 जिला सवाई माधोपुर एवं मजिस्ट्रेट को पशु पालन संयुक्त निदेशक सच्चाई की कितनी अजीब उम्मीद-


- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! सवाई माधोपुर पशु पालन विभाग का कार्यालय बेधड़क फर्जी कार्यों में लिप्त हैं। आप सभी वरिष्ठ अधिकारीयों को संज्ञान लेने का है, राज्य सरकार के दिया तले वाली कहावत हकीकत बन गयी है? वरिष्ठ पत्रकार पूर्व में, इनके दुराचरण का शिकार हुआ है? इनकी पूरी तह तक जानकारी है! पशु चिकित्सालय, बालेर (खंडार) में ड्यूटी अवधी का 01/07/1993 से, 31/07/1993 तक (31 दिवस का, मय ग्राम पंचायत बालेर 07 जुलाई, 93 पंचायत मीटिंग और पशु चिकित्सालय ड्यूटी, ग्राम पंचायत पंजिका प्रमाणित दि.10/11- जुलाई 1993 का पूर्ण वेतन) नियमानुसार बिल Voucher No.445//21/06/95 पशु चिकित्सालय, हिंडोन सिटी की कैश बुक में दर्ज कर रुपए 2223/- वेतन दि.12/06/96 को भुगतान किया गया है! फिर उप निदेशक,पशु पालन स.मा. अंतिम भुगतान प्रमाण पत्र( LPC) क्रमांक - 4422/24/11/04 ( रजिस्ट्री) को क्यों काट छांट कर बनाया है? और सेवा पुस्तिका में सेवा प्रमाणित करने में काट छांटने की क्या आवश्यकता हुई ? कभी भी राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम - 2011 की भी कँही कोई पालना नहीं हो रही है कोई काम सही प्रकार से पूर्ण नहीं होता है ? इससे अराजकता का माहौल बन गया है??

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई