दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के अनय एवं धैर्यांश का स्टेम फेस्ट में प्रथम

 दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के अनय एवं धैर्यांश का स्टेम फेस्ट में प्रथम



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के कक्षा 9 के प्रतिभाशाली विद्यार्थी अनय वैश एवं धैर्यांश पुरोहित ने आलोक स्कूल द्वारा आयोजित स्टेम फेस्ट में वरिष्ठ वर्ग  में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। दोनों विद्यार्थियों ने अपने अभिनव प्रोजेक्ट “मार्च आर” के माध्यम से उत्कृष्ट रचनात्मकता, तकनीकी दक्षता तथा टीमवर्क का अद्भुत प्रदर्शन किया।

उनके इस नवोन्मेषी प्रोजेक्ट ने निर्णायकों को विशेष रूप से प्रभावित किया और उदयपुर के विभिन्न विद्यालयों से प्रस्तुत 300 प्रोजेक्ट्स में शीर्ष स्थान प्राप्त कर एक नई मिसाल कायम की।

विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि “इन छात्रों की नवाचारपूर्ण सोच, समर्पण और दृढ़ता न केवल विद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अपने साथियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। इनकी यह उपलब्धि इनके परिश्रम और प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रमाण है।”

विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य संजय नरवरिया, उप-प्राचार्य राजेश धाभाई, तथा प्रधानाध्यापिका वरूश्री बनर्जी ने इन उदीयमान प्रतिभाओं को हार्दिक बधाई प्रेषित की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई