ईद का त्योहार धूम धाम से मनाया गया


 ईद का त्योहार धूम धाम से मनाया गया नगर के बाहर का शहर से जामा मस्जिद की से जुलूश गांधी चौक होली चौक रावली पोल  तालाब की पाल होते हुवे शाही ईदगाह पहुंचा वहा ईद उल फितर की नमाज़ जामा मस्जिद इमाम मोलना मौलाना हाफिज यामीन क़ादरी साहब,ने पर सभी ने अदा करवाई और देश के लिए अमन और चैन की दुवाए माँगी जिसमे मौजूद  अंजुमन बाहर का शहर ,सदर मोहम्मद यूसुफ, नायब सदर नियाज़ मोहम्मद सेक्रेटरी लियाकत ख़ान ,जनरल सेक्रेटरी हसन खा पूर्व सदर हबीबुर्ररहमान मुस्ताक ख़ान  आसिफ़ ख़ान ,इरशाद मोहम्मद ,इरफान अहमद ,एडवोकेट मोहम्मद सोहिल मोइनुद्दीन मंसूरी, मोहम्मद हुसैन,पूर्व पार्षद इरशाद अहमद फ़ज़लू ख़ान फारूक ख़ान पार्षद समीर मंसूरी ,वसीम ख़ान अब्दुल रब्बानी,आदिल मंसूरी,सोयब रज़ा ,मोईन ख़ान,मोहसिन ख़ान ,फ़ैज़ान मकरानी ,आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार