बीकानेर में भामाशाह डॉक्टर समाजसेविका ने गोवंश हेतु पेयजल की व्यवस्था की:-

 बीकानेर में भामाशाह डॉक्टर समाजसेविका ने गोवंश हेतु पेयजल की व्यवस्था की:-


बीकानेर के वंदे मातरम परिवार की ओर से बेजुबान निराश्रित गोवंश हेतु एक पानी पेयजल का टैंकर गोवंश हेतु गौशाला में बनी हुई (खैली )जिसमें पानी डाला जाता है उसमें वंदे मातरम परिवार की ओर से एक टैंकर पानी का डलवाया गया ।

वंदे मातरम ग्रुप बीकानेर का यह अनुपम कार्य है। इस भीषण गर्मी को मध्य नजर रखते हुए किया गया ,जो की बहुत ही सराहनीय कार्य है ।एवं डॉक्टर श्रीमती वीणा तंवर सहृदय अभिभूत होकर ,गोवंश की सेवा की है ।।इस हेतु स धन्यवाद। *वंदे मातरम* इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभूसिंह शेखावत राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*