महावीर इंटरनेशनल शाखा की तरफ़ से गोशाला में एक ट्रक चारा किया भेंट* ।।


 *महावीर इंटरनेशनल शाखा की तरफ़ से गोशाला में एक ट्रक चारा किया भेंट* ।।

सलुम्बर । नगर परिषद सलुम्बर द्वारा संचालित गोशाला में नहर की प्रमुख समाजसेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल द्वारा एक ट्रक चारा भैंट किया गया ।

पूर्व युवा अध्यक्ष जय प्रकाश शाह ने बताया कि गर्मी के प्रकोप को देखते हुए गोशाला में स्थित सेंकडो गोवंश हेतु शाखा द्वारा भामाशाह के सहयोग से एक ट्रक चारा भैट किया गया शाखा द्वारा पूर्व में भी मयट्रिगार्ड वृक्षारोपण किया गया जिसका निरंतर रख रखाव करते हुए आज सभी वृक्ष पूर्णतया जीवंत स्थिति में है साथ ही सचिव मणिलाल मालवी ने शाखा द्वारा ज़िला चिकित्सालय में भर्ती मरीज़ हेतु निःशुल्क भोजनशाला ब्लड डोनेशन कैंप आदि की जा रही गतिविधियों पर जानकारी दी इस अवसर पर अध्यक्ष ललित भूता अमरचंद खेतावत गजेंद्र शाह बदामिलाल सिंघवी कन्हैयालाल हीरावत सूरजमल सिंघवी तुषार पारडिया विनोद तातेड आदि सदस्य उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला