संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंदिरा गांधी नगर , सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम दो चरणों में मनाया गया

चित्र
 इंदिरा गांधी नगर , सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम दो चरणों में मनाया गया -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर!  नर सेवा ही नारायण सेवा है, के भाव को ध्यान में रखते हुए राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत प्रदान करने एवं  सर्व समाज को लाभान्वित करने वाले कार्यक्रमों का चरणबद्ध आयोजन ब्राह्मण समाज, इंदिरा गांधी नगर के सदस्यों द्वारा किया गया। दिनांक 29/04/2025, सुबह  शर्बत वितरण का आयोजन (स्थान - 3Mb शॉपिंग सेंटर, हाइटेंशन लाइन के नीचे मैन रोड) किया गया । दिनांक 30/04/2025,   (शॉपिंग सेंटर, सेक्टर 5, सर्विस रोड , समृद्धि फूड्स ,आपनो ठिकाना)मिल्क रॉज वितरण किया गया। इस अवसर पर डा.अशोक दुबे,डा.नरेश शर्मा, डा.सुरेंद्र शर्मा, हितेंद्र भारद्वाज, संदीप शर्मा, कपिल पचौरी, नीतेश शर्मा, मनीष शर्मा,अमित मिश्रा, दीपक ,पुनीत, द्वारा सेवा कार्य में सहयोग किया गया।

जनसम्पर्क आयुक्त श्री सुनील शर्मा हुए सेवानिवृत्त, सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई -

चित्र
 जनसम्पर्क आयुक्त श्री सुनील शर्मा हुए सेवानिवृत्त, सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर, 30 अप्रेल। सूचना एवं जन संपर्क विभाग के आयुक्त श्री सुनील शर्मा बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। श्री शर्मा ने अपने उत्कृष्ट सेवा काल में जन संपर्क व्यवस्था को प्रभावी, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।  डीआईपीआर मुख्यालय में आयोजित विदाई कार्यक्रम में श्री सुनील शर्मा ने अपने राजकीय कार्य के अनुभवों को साझा करते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कानून की व्याख्या सरलतम तरीके से कर पात्रों को समय पर लाभान्वित करना, बिना पक्षपात कार्य कर सभी का विश्वास जीतना ही अच्छे प्रशासक की निशानी है।  उन्होंने इन पलों को यादगार बनाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यदक्षता की प्रशंसा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री अरविंद सारस्वत ने कहा कि श्री शर्मा ने विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया।  ऐसी शख्सियत के सेवानिवृत्ति कार्यक्र...

योग अभ्यास किया

चित्र
 योग अभ्यास किया  चोमू के कचोलिया रोड साहिब गार्डन के सामने सुरेश सैनी ने योग्य अभ्यास करवाया इस कार्यक्रम में सुरेश मेहरिया  विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम पंडित मदन लाल शर्मा पप्पू पानवाला ओम प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे एवं योग प्रशिक्षक महिला अर्चना रोलानिया और कुछ या के निर्देशन में महिलाओं ने भी योगाभ्यास किया

राज्य स्तरीय साहसिक शिविर में सीकर के स्काउट मास्टर्स ने भाग लिया

चित्र
 राज्य स्तरीय साहसिक शिविर में सीकर के स्काउट मास्टर्स ने भाग लिया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य प्रशिक्षण  केंद्र आबू पर्वत पर आयोजित राज्य स्तरीय साहसिक शिविर में जिला सीकर के स्थानीय संघ थोई के दो स्काउट मास्टर राजेश कुमार ,मनीष कुमार कुमावत ने भाग लिया और सीकर जिले का प्रतिनिधित्व किया ।राज्य स्तरीय साहसिक शिविर में करीब 40 किलोमीटर की ट्रैकिंग, नेचर स्टडी, कलर स्टेडी, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण,जिपलाइन ,रैपलिंग, क्लाइंबिंग, धुडसवारी, नाइट ट्रैकिंग , राइफल शूटिंग, तीरंदाजी, विभिन्न प्रकार के ऑफ्टिकल सहित अन्य गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन किया शिविर का संचालन जितेंद्र भाटी सीओ स्काउट आबू पर्वत ने किया। सहायक संचालक विक्रम झाझरिया,भारत रेबारी मौजूद रहे शिविर के अंतिम दिन दोनों स्काउट मास्टर्स को जितेंद्र पार्टी सी ओ स्काउट एवं शिविर संचालक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय प्रांगण में जगह-जगह भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए पानी पीने हेतु पेड़ों पर परिण्डे लगाए गए।

चित्र
 आज रा.बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में विद्यालय की प्रधानाचार्या के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में विद्यालय स्टाफ श्री विरेन्द्र कुमार कुड़ी, श्री सन्नी पाराशर ,श्री प्रहलाद राम रेप्सवाल, श्री विष्णु बारेठ, श्री भवानी शंकर, श्री शीशराम गुर्जर,  भामाशाह श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, श्री लीलाधर ज़िला परिषद सदस्य, श्री रवि कुड़ी समाजसेवी, आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता के द्वारा विद्यालय  प्रांगण में जगह-जगह भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए पानी पीने हेतु पेड़ों पर परिण्डे लगाए गए। साथ  ही प्रधानाचार्या जी ने सभी को कहा कि प्रतिदिन प्रत्येक अध्यापक ये जिम्मेदारी लें कि रोजाना परिण्डों में पानी डालेंगे। जिससे पक्षियों की प्यास बुझाई जा सके।  क्यों कि कहा गया है कि (कर भला तो हो भला)। (परोपकार ही सेवा है)। प्रधानाचार्या जी बताया कि मैं स्वयं प्रतिदिन 20 पेड़ों को  पानी पिलाती हूं। क्यों कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है और हमारे पर्यावरण की भी रक्षा होती है।

परशुराम जयंती पर गौड ब्राह्मण महासभा के द्वारा परशुराम भगवान की पूजा अर्चना एवं यज्ञ किया गया सादगी से मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव --

चित्र
 परशुराम जयंती पर गौड ब्राह्मण महासभा के द्वारा परशुराम भगवान की पूजा अर्चना एवं यज्ञ किया गया सादगी से मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! गौड ब्राह्मण महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान के प्रदेश कार्यालय गौड ब्राह्मण समाज उपयोगी भवन सेक्टर 4 विद्याधर नगर जयपुर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव/अक्षय तृतीया के उपलक्ष सुबह सादगी  पूर्वक भगवान परशुराम जी की पूजा आरती एवं यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विजय हरितवाल युवा अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट महामंत्री रामस्वरूप जोशी कार्यालय मंत्री राम मोहन शर्मा सहायक कोषाध्यक्ष चन्द्र शेखर शर्मा वैद्य राजेन्द्र प्रसाद वैद्य गिरिराज प्रसाद सुभाष चन्द्र तनिष्क शर्मा जोधराज शर्मा  आदि ने यज्ञ में आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद का अंत हो पाकिस्तान का अंत हेतु आहुति प्रदान की गई गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान में परशुराम जन्म महोत्सव को सादगी से मनाने का संकल्प किया था  महासभा ने  जिस दिन आतंक का अंत होगा एवं आतंकवादियों के खिला...

प्रकृति के अनुरूप खेती ही प्राकृतिक खेती है : डॉ कर्नाटक

चित्र
 *प्रकृति के अनुरूप खेती ही प्राकृतिक खेती है : डॉ कर्नाटक *  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशालय में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत सरकारी अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन किया गया। प्रशिक्षण में कृषि विभाग, राजस्थान सरकार के 12 जिलो के 30 से अधिक अधिकारियों ने भाग लिया । प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर में माननीय कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने कहा कि प्राकृतिक खेती का प्रमुख उदेद्श्य किसानो की कृषि आदानो पर निर्भरता को कम करना है। भारत सरकार का प्राकृतिक खेती को कम से कम 1 करोड़ किसानों तक लक्ष्य है। उन्होने कहा कि यदि हर वर्ष 2 प्रतिशत प्रारम्परिक खेती प्राकृतिक खेती में परिवर्तित हो जाये तो 10 वर्षो में कुल 20 प्रतिशत प्राकृतिक खेती का लक्ष्य प्राप्त हो जायेगा। डॉ कर्नाटक ने बताया कि प्राकृतिक उत्पादांे का प्रमाणिकरण होना अत्यन्त आवश्यक है। हरित क्रांति से हमने उत्पादन तो बढ़ाया पर रसायनों के अधिक व अंधाधुंध उपयोग...

गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार - *1.गाडी संख्या 01434/01433, सांगानेर (जयपुर)-पुणे-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा* गाडी संख्या 01434, सांगानेर (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.05.25 से 26.06.25 तक सांगानेर से प्रत्येक गुरूवार को 11.35 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 09.30 बजे पुणे पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 01433, पुणे-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.05.25 से 25.06.25 तक पुणे से प्रत्येक बुधवार को 09.45 बजे रवाना होकर गुरूवार को 05.40 बजे सांगानेर पहुॅचेगी।  इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें। *2.  गाडी संख्या 09701/09702, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू-ढेहर क...

मंडला की छंद साधिका योगिता चौरसिया वर्तिका काव्य शिखर अलंकरण से सम्मानित

चित्र
 मंडला की छंद साधिका योगिता चौरसिया वर्तिका काव्य शिखर अलंकरण से सम्मानित            जबलपुर -  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रियाशील वर्तिका साहित्यिक, सांस्कृतिक ,समाजिक संस्था द्वारा  रानी दुर्गावती संग्रहालय कला वीथिका   सभागार जबलपुर में आयोजित भव्य समारोह में मंडला की कवयित्री ,छंद साधिका श्रीमती योगिता चौरसिया प्रेमाश्री को उनके सृजनात्मक, रचनात्मक समाजोन्मुखी  अवदान के परिप्रेक्ष्य में स्व.सिद्धनाथ सहाय वर्तिका काव्य शिरोमणि अलंकरण से सम्मानित किया गया।यह सम्मान प्रज्ञा पीठाधीश्वर श्रीमां विभानंद गिरी नई दिल्ली के सानिध्य में समारोह के मुख्य अतिथि, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री उमाकांत शर्मा, अध्यक्षता कर रहे महाकवि आचार्य भगवत दुबे के साथ विजय नेमा अनुज,सतीश श्रीवास्तव एवं अशोक मनोध्या ने प्रदान किया । वर्तिका के अध्यक्ष राजेश पाठक प्रवीण ने योगिता चौरसिया के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहते हुए योगिता चौरसिया ने राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि अर्जित की है। उनकी  काव्यकृति  छंद कलश को मध्य...

दहेज प्रथा के खिलाफ राजस्थान पुलिस की मुहिम: न दहेज देंगे, न लेंगे* --

चित्र
 *दहेज प्रथा के खिलाफ राजस्थान पुलिस की मुहिम: न दहेज देंगे, न लेंगे* -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! पुलिस की पहली पहल आई है!  दहेज प्रथा एक सामाजिक बुराई है, जो न केवल हमारे समाज को कमजोर करती है, बल्कि यह एक कानूनी अपराध भी है। राजस्थान पुलिस ने दहेज प्रथा के खिलाफ एक मुहिम शुरू की है, जिसमें वह लोगों से अपील कर रही है कि वे दहेज न दें और न ही लें। दहेज प्रथा का बोझ रिश्तों को तोड़ता है और समाज में विभाजन पैदा करता है। यह प्रथा न केवल महिलाओं के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए हानिकारक है। राजस्थान पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठाएं और इसे समाज से मिटाने में मदद करें। - *दहेज प्रथा एक सामाजिक बुराई और कानूनी अपराध है*। - *राजस्थान पुलिस ने दहेज प्रथा के खिलाफ मुहिम शुरू की है।* - *दहेज प्रथा का बोझ रिश्तों को तोड़ता है और समाज में विभाजन पैदा करता है।* - *लोगों से अपील की गई है कि वे दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठाएं।*

श्री मुनिसुब्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भव्य वेदी प्रतिष्ठा का आयोजन -

चित्र
 श्री मुनिसुब्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भव्य वेदी प्रतिष्ठा का आयोजन - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर!  श्री मुनिसुब्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मांग्यावास , मानसरोवर एक्सटेंशन मे आगामी 2 मई से 4 मई 2025 तक भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। मन्दिर प्रबंध समिति के सचिव  दिनेश गंगवाल के अनुसार आज मन्दिर जी प्रांगण में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष  प्रकाश चन्द  जैन उपाध्यक्ष  सुधीर गौधा, कोषाध्यक्ष  प्रदीप कुमार सेठी व प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारी व समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।  महिला मण्डल की अध्यक्ष  शर्मिला जैन व सचिव  बबीता गौधा ने बताया की 2 मई को समाज की सभी महिलाएं ड्रेस कोड में रथ व घट यात्रा मे सम्मिलित होगी। महोत्सव के मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन बताया कि सभी कार्यक्रम चोपड़ा पेराडाइज,  मांग्यावास मे आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम प्रतिष्ठाचार्य विमल कुमार जी जैन बनेठा वालों के निर्देशन में 2 मई को झण्डारोहण व घट यात्रा से महामहोत्सव का शुभारंभ ह...

नीमकाथाना में परशुराम मंदिर में भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर धूम धाम से मनाई जयंती

चित्र
 नीमकाथाना में परशुराम मंदिर में भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर धूम धाम से मनाई जयंती  आज सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर भगवान परशुराम जी मंदिर नीमकाथाना में सभी विप्र बंधुओं ने सात सात हनुमान चालीसा पाठ किया व चारों वेदो व शस्त्र पूजा कर सभी ने दीप प्रज्वलन कर महा आरती की और पहलगांव में मारे गए शहीदों को एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई बाद में जनार्दन मिश्रा, हेमंत भारद्वाज, पंडित कौशल दत्त शर्मा हिमांशु तिवाड़ी आदि ने भगवान परशुराम जी के जीवन चरित्र पर अपने अपने विचार रखें और भगवान परशुराम जी की तरह वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अस्त्र व शस्त्र रखने पर जोर दिया गया जिससे हम अपने व अपने समाज राष्ट्र को सुरक्षित रख सके

स्वागत एवं सम्मान*

चित्र
 *स्वागत एवं सम्मान* लक्ष्मणगढ़ 30 अप्रैल 2025 :स्थानीय सेठ श्री कालूराम जाजोदिया राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में आज संस्कृत और संस्कृति समुपासक _संस्कृत शिक्षानुरागी ,संकृतानुरागियों  के आत्मीय,सिद्ध पीठ श्री सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी जी महाराज *श्री राम अवतार जी पुजारी*, सालासर का संस्था में पुण्य पदार्पण हुआ ।उनके आगमन पर विद्यालय परिवार द्वारा उनका स्वस्ति वाचन के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया। संस्था परिवार की ओर से  प्राचार्य डॉ श्री भवानी शंकर शर्मा ,छगनलाल शास्त्री ,चंद्रशेखर जोशी ,संतोष शर्मा ,दामोदर प्रसाद शर्मा ,गोपाल लाल शर्मा ,विश्वनाथ सूटवाल ,महेंद्र सिंह ढूकिया सहित विद्यालय परिवार द्वारा उनका उतरीय वस्त्र मोती माला पहना कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया ।पुजारी जी महाराज ने विद्यालय के समृद्धि की मंगल कामना करते हुए अपनी ओर से विद्यालय विकास हेतु हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर श्री सुनील, संजय मीणा किलानिया ,श्रीमती सरोज शर्मा श्री मती तारामणि, श्रीमती कमला ,श्री मती गीता,सरोज ढाका , श्री मती रचना,राजेश ड...

ग्राम संसाधन व्यक्तियों ने उठाई आवाज़: मानदेय, सम्मान और सुरक्षा की मांग को लेकर विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चित्र
 ग्राम संसाधन व्यक्तियों ने उठाई आवाज़: मानदेय, सम्मान और सुरक्षा की मांग को लेकर विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन राजसमंद / पुष्पा सोनी आज 29 अप्रैल 2025 को राजसमंद जिले की भीम पंचायत समिति के अंतर्गत अशापुरा पाटिया पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक अंकेक्षण दल के ग्राम संसाधन व्यक्ति (VRP) बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस बैठक में विकास अधिकारी महोदय को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें VRP द्वारा अपनी समस्याओं को गंभीरता से रखते हुए तत्काल समाधान की अपील की। प्रेस रिपोर्टर श्रीमती पुष्पा सोनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ज्ञापन के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर 2024-25 तक की विभिन्न योजनाओं — जैसे स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग और मिड डे मील योजना — में कार्य करने के बावजूद VRP को उनके मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। साथ ही, 2023-24 और 2024-25 का ऑनलाइन भुगतान भी पेंडिंग है, जिससे इन संसाधन व्यक्तियों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में यह भी आग्रह किया गया कि VRP का दैनिक मा...

जिले में भारत स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा पक्षियों के लिए परिंडा अभियान

चित्र
 जिले में भारत स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा पक्षियों के लिए परिंडा अभियान पक्षियों के लिए प्रत्येक स्काउट गाइड कम से कम 10 परिण्डे लगाए व  पानी की आपूर्ति करवाएं -बसन्त लाटा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड ,पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पक्षी बचाओ अभियान के तहत पक्षियों के लिए प्रतिदिन परिंडे लगाए जा रहे हैं इसके अंतर्गत आज  टैगोर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकर के स्काउट, मरुधर ओपन रोवर क्रू जिला मुख्यालय सीकर के रोवर्स द्वारा बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में परिंडे व छींके तैयार किए गए । इस दौरान बसंत कुमार लाटा ने कहा कि पक्षी बचेंगे तो पानी से अधिक तंत्र मजबूत रहेगा इसलिए जिला सीकर के राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड  के समस्त स्काउट गाइड सदस्य 10-10 परिंण्डे लगाए व उनमें पानी की आपूर्ति प्रतिदिन करवाए ।इस अवसर पर मुकेश चौधरी, हितेंद्र ढाका, मनोहर लाल बाबूलाल मीणा लखन बावरिया ,  टैगोर पब्लिक स्कूल के स्काउट आशीष सुथार, अभिनव चाहर, सायन ख...

तहसील कार्यालय चौमूं के सामने पहलगाव आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन

चित्र
 जयपुर ग्रामीण            हनुमान आर्य भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी के नेतृत्व में भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा                तहसील कार्यालय चौमूं के सामने पहलगाव आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर आतंकवाद व इसके पोषित पाकिस्तान के खिलाफ सरकार के हर कदम का पुरजोर समर्थन व्यक्त किया

पारस हेल्थ उदयपुर में महिला की थायरॉयड सर्जरी बिना किसी निशान के हुई सफल

चित्र
पारस हेल्थ उदयपुर में महिला की थायरॉयड सर्जरी  बिना किसी निशान के हुई सफल  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पारस हेल्थ उदयपुर के डॉक्टरों की टीम ने एक महिला मरीज पर बिना निशान वाली थायरॉयड सर्जरी सफलतापूर्वक की है। इस सर्जरी में मिनिमली इनवेसिव तकनीक का इस्तेमाल किया गया। यह सर्जरी मरीज की बगल  से की गई, जिससे महिला के गले पर कोई भी निशान नहीं पड़ा। मिस रितु (40 साल) हॉस्पिटल में अपने गले के दाहिने हिस्से में सूजन के साथ आईं। जांच करने पर पता चला कि यह सूजन कोई कैंसर वाली गांठ नहीं बल्कि थायरॉयड गॉयटर था। इसलिए पूरे थायरॉयड ग्रंथि को निकालने की जरूरत नहीं पड़ी। डॉ. अभिषेक व्यास, कंसल्टेंट, एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक और बैरियाट्रिक सर्जरी, पारस हेल्थ उदयपुर ने यह सर्जरी की। उन्होंने इसके बारे में बताते हुए कहा, "परंपरागत थायरॉयड सर्जरी में हमें गले के बीच में चीरा लगाना पड़ता है, जिससे एक बड़ा निशान वहां रह जाता है। इस केस में महिला मरीज कोई निशान नहीं चाहती थी। इसलिए हमने उनकी चिंता को समझते हुए एक एडवांस्ड एंडोस्कोपिक तकनीक का इस्तेमाल किया। हमने उनके बगल के हिस्से में ...

कोटपूतली अवैध शराब बेचान के मामले में दो माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

चित्र
  कोटपूतली  अवैध शराब बेचान के मामले में दो माह से फरार आरोपी गिरफ्तार कोटपूतली।बिल्लूराम सैनी)के सरूण्ड थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचान के एक प्रकरण में दो माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। एसएचओ बाबूलाल मीणा ने जानकारी देते हुये बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुरा निवासी सुशील (33) पुत्र प्रहलाद मीणा को उसके घर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी एक खंडरनुमा मकान में रखकर अवैध शराब का बेचान कर रहा था। उक्त प्रकरण में वह विगत दो माह से वांछित था। साथ ही सरूण्ड थाने के टॉप 10 अपराधियों की सूची में भी सम्मिलित था।

बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर अनुपम कार्य किया।

चित्र
 नीम का थाना के बीपी पीएस निजी शिक्षण संस्थान शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने आज वैशाख माह में बेजुबान पक्षियों हेतु कोर्ट के संपूर्ण परिसर में नीम का थाना कार्यालय में ,और नीम का थाना के नेहरू पार्क में ,एवं अन्य सरकारी कार्यालय में, बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर अनुपम कार्य किया। जिसमें सभी बीपीपीएस स्कूल नीमकाथाना के प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ और सभी छात्र-छात्राओं जिन्होंने अपने नन्हें हाथों से पक्षियों हेतु परिंडे बाधें ।इस निजी विद्यालय का अनुपम अद्वितीय कार्य है 🙏🏽💐इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शंभू सिंह शेखावत सीकर नीम का थाना।

आरटीयू कोटा में एनसीसी के एयर कमोडोर एसके आनंद डीडीजी जयपुर राजस्थान का दौरा*

चित्र
*आरटीयू कोटा में एनसीसी के एयर कमोडोर एसके आनंद डीडीजी जयपुर राजस्थान का दौरा* *एनसीसी छात्रों को सेवा की भावना से जोड़ कर उनके सामाजिक कौशल को भी विकसित करती हैं : कुलपति प्रो.एसके सिंह* कोटा, 29 अप्रैल 2025, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू), कोटा में आज राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (डीडीजी), जयपुर का औपचारिक दौरा संपन्न हुआ।आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एसके सिंह ने डीडीजी का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को एनसीसी के महत्व पर प्रेरक उदबोधन दिया। कुलपति प्रो.एसके सिंह ने कहा कि युवा विद्यार्थियों के भविष्य को आकार देने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) का महत्व बहुत अधिक है, इसके माध्यम से उन्हें अनुशासन, नेतृत्व कौशल और देशभक्ति की प्रबल भावना विकसित करने के अवसर मिलते हैं।एनसीसी का महत्व राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और युवा व्यक्तियों को नेतृत्व कौशल और नागरिक कर्तव्य की भावना विकसित करने के लिए एक मंच के रूप में सेवा करने में इसकी भूमिका में निहित ह...

यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 04 ट्रिप का विस्तार*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 04 ट्रिप का विस्तार* रेलवे द्वारा यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन में 04 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09623, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.05.25 से 27.05.25 तक (04 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 05.30 बजे फारबिसगंज पहुॅचेगी।  इसी प्रकार गाडी संख्या 09624, फारबिसगंज- उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.05.25 से 29.05.25 तक (04 ट्रिप) फारबिसगंज से प्रत्येक गुरूवार को 09.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर अगले दिन 14.55 बजे आगमन व 15.05 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 00.40 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, ...

नीमकाथाना राजकीय जिला चिकित्सालय के पास बना सुलभ शौचालय 5 वर्षों से बंद

चित्र
 नीमकाथाना राजकीय जिला चिकित्सालय के पास बना सुलभ शौचालय 5 वर्षों से बंद ****" नीमकाथाना के राजकीय जिला कपिल जिला चिकित्सालय से इमरजेंसी वार्ड से सटाकर बने हुए सुलभ शौचालय को लगभग 5 वर्ष से बंद है! जबकि इस बने 20 वर्ष हो चुके हैं? यह नगर पालिका नीमकाथाना की आय का जरिया भी था☑️ जब यह संचालित था☑️*** और इसको यहां स्थापित या निर्माण करने*** के पीछे उद्देश्य यह था ??कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के साथ आने वाले और परिजन लोगों को कोई किसी प्रकार की सुविधा न हो ।लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है। कि इसे बनाने का उद्देश्य ही धूमिल किया जा रहा है❓ यह सुलभ शौचालय तो जींरण -शीर्ष  अवस्था में है ही, पर इसके बाएं तथा दाएं छोटे दुकानदारों का जमावड़ा रहता है! यह भी *****शहर के बीचों बीच जन हेतु सुविधा बनी,, गिने- चुने व्यक्तियों का  आधिपत्य स्थल*** अतः नीम का थाना जिला प्रशासन एवं नगर परिषद कि जन सुविधा अर्थात सुलभ शौचालय को सुचारू रूप से संचालन करने का श्रम करें ।जिससे कि चिकित्सालय में आए हुए मरीज के परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर...

पीपल का वृक्ष जो की 200 वर्ष पुराना था को कांटा

 नीमकाथाना में शाहपुरा रोड से आगे कांग्रेस कार्यालय कमेटी के सामने रामलीला मैदान की ओर जाने वाले रास्ते पर एक विशालकाय पीपल का वृक्ष था! जो की 200 वर्ष पुराना था !लगभग उसे शहर के सौंदर्य करण और मुख्य सड़क की चौड़ाइकरण की कार्य में बाधा आने के कारण काट दिया गया लेकिन काटने के बाद वह जो कटे हुए पेड़ थे वह कहां गए।।* *दूसरा पहलू अब यह जो यह नमूने के तौर पर छोड़ रखे हैं। इनका क्या वह संबंधित विभाग जड़ से खुदाई कार्य करके निकलेगा❓ या इनके ऊपर ही लीपा पोती हो जाएगी और* तीसरा *पहलू यह है कि यह मुख्य सड़क की चौड़ाइकरण में बाधा आने वाले पेड़ों की संख्या लगभग 40 के आसपास होगी लेकिन इन पेड़ों को काटने के बाद जो उनकी शाखाएं थी ,वह कहां गई क्या वह एक स्थान पर एकत्रित की गई है या उन्हें अधिकारीगण है ,वह अपने घर ले गए❓ उनके बारे में कोई संज्ञान नहीं है❓कोई उनके प्रति उत्तर नहीं है⁉️ क्योंकि नीम का थाना में यह जो वृक्षों की आयु थी वह लगभग 200 ढाई सौ 200 के आसपास थी ⁉️अभी यह वीडियो में जो आप देख रहे हो, यह पीपल का पेड़ अभी है । नगर परिषद के कचरे के पात्र का रूप ले रहा है ,धीरे-धीरे लोग इसमें थैली म...

झोटवाड़ा निवारू रोड स्थित जागृति प्रांगण में मंजू शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष पुत्र कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार जागृति परिवार जन के साथ भगवान परशुराम के जन्म उत्सव पर पूजा अर्चना की

चित्र
 झोटवाड़ा निवारू रोड स्थित जागृति प्रांगण में मंजू शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष पुत्र कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार जागृति परिवार जन के साथ भगवान परशुराम के जन्म उत्सव पर पूजा अर्चना की और बेजुबान पक्षियों के लिए प्यास बुझाने के हेतु परिंदे भी बंदे और संदेश दिया कि भगवान परशुराम शास्त्र और शास्त्र पराक्रम के प्रति भगवान विष्णु के छठे अवतार न्याय के प्रति उनका योगदान के सम्मान में मनाई जाती है परशुराम के जीवन से हमें महत्वपूर्ण शिक्षाएं मिलती है अन्याय के विरुद्ध संघर्ष त्याग धैर्य और शक्ति का सही उपयोग सत्य न्याय धर्म के प्रति समर्पित शक्ति को अन्याय  रोकने के लिए है ना कि अन्याय में हमारी शक्ति लगी तो हमारा विनाश हो जाएगा सभी गणमान्य व्यक्ति इन विचारों से सहमत हुए सभी ने सत्य की मार्ग पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर भरत शर्मा मोहन जी लाड साहब नीरज दिव्या सावित्री आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए

हिंदी राष्ट्रभाषा बने

चित्र
 हिंदी राष्ट्रभाषा बने  आगरा। हिंदी साहित्य एवं संस्कृति को समर्पित पत्रिका 'संस्थान संगम' पत्रकार आगरा प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी महासभा भारत के संयोजन में चेतना सभागार, दयालबाग, आगरा में पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर 'हिंदी कवियों की हुंकार' कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि कवि सोम ठाकुर रे घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए, कविता के माध्यम से जन मन में हुंकार भरने की बात कही। डॉ.कुसुम चतुर्वेदी ने अपने अध्यक्षीय उद्वोधन में हुंकार भरते हुए कहा " यह कैसी क़त्लेगारत, यह कैसा ख़ूनखराबा, मातम में बदल डाली, क्यों लहलहाती बगिया। पत्रिका के संपादक अशोक अश्रु ने कहा *"तेरे लिए हम आग के गोले हैं, रोष से भरे दहकते शोले हैं। कवि प्रेम रजावत ने अपनी बात यूँ रखी *"जागो जागो भारतवासी, समय नहीं है सोने का। बदला लेना होगा मिलकर, सत्ताइस के खोने का।       इस अवसर पर राज चौहान और डॉ. शशि गोयल द्वारा डॉ. कुसुम चतुर्वेदी और प्रोफेसर सोम ठाकुर का सारस्वत सम्मान भी किया गया। समारोह का शुभारंभ हरीश भदोरिया की सरस्वती वंदना से हुआ। स्वागत किया दुर्ग विजय सिंह दीप ने और संचालन किया...

वर्तमान में नीम का थाना शहर का आधुनिकीकरण लेकिन उसमें खामियां

चित्र
 वर्तमान में नीम का थाना शहर का आधुनिकीकरण लेकिन उसमें खामियां *****। नीमकाथाना शहर में इन दोनों एवं इससे पूर्व एसटीडी मशीन द्वारा रावतसर की एक कंपनी ने भूमिगत केबल इसी प्रकार डाली थी उसने अपना कार्य पूर्ण कर लिया लेकिन सीसीटीवी कैमरे अभी तक आरंभ नहीं हुए हैं लेकिन गलत अचार या पांच दिनों से नीम का थाना शहर के अंदर बुधौली रोड पर रजील ऑफ कंपनी ऑफ ऑफ सी केबल डालने के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नीम का थाना की 10 इंच मोटी वाली लगभग 200 मीटर पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे रजील कंपनी के ठेकेदार ने लाइन को क्षतिग्रस्त अर्थात हानि पहुंचाई उक्त ठेकेदार के खिलाफ लिखा गया है                                  जिसके कारण इसी आर जे आइ एल कम्पनी में कार्यरत सुपरवाइजर तथा मजदूरों ने भूदोली रोड़ पर स्थित श्रीराम जोशी की लघु दुकान पर सामने रखी छह फीट लंबा और चार फीट ऊंचा टेबुल को तोड़ दिया था जिसका वीडियो में देखिए ।।।।,।।।,,।।।।।।।ये ही कम्पनी ने 25/4/25 की रात्री मे भूदोली रोड़ पर ही लगभग एक हजार ...

जिला कलेक्टर महोदय नीम का थाना के द्वारा सुविधा हेतु बना लेकिन असुविधायुक्त नमूना बना बस स्टैंड नीम का थाना

 जिला कलेक्टर महोदय नीम का थाना के द्वारा सुविधा हेतु बना लेकिन असुविधायुक्त नमूना बना बस स्टैंड नीम का थाना ****** नीमकाथाना में लगभग 19  महीने पहले जब यहां पर जिलाधीश मुख्यालय था। उस दौरान वर्षों से बना हुआ प्राइवेट बस स्टैंड अन्नपूर्णा होटल ,रेलवे स्टेशन के सटीक ही था ।।उसे नीम का थाना के नगर परिषद और जिला प्रशासन नीमकाथाना ने हटाकर दूसरे स्थान खेतड़ी रोड पर शहिद होशियार सिंह की मूर्ति के नजदीक निजी बस स्टैंड का निर्माण किया गया ,निर्माण तो नगर परिषद ने कर दिया लेकिन बस स्टैंड पर सुन्नापन भी नजर आता है ।उसके साथ-साथ नगर परिषद की जो जिम्मेवारी होती है। साफ सफाई वह बिल्कुल शून्य स्तर पर है ⁉️ उल्लेखनीय है कि नगर परिषद नीमकाथाना द्वारा संचालित बस स्टैंड पर गन्दगी ही रहती है⁉️ और शौचालय बने हुए हैं। लेकिन ना समान⁉️⁉️ नगर परिषद नीमकाथाना द्वारा वर्षों  से बने हुए सुभाष मंडी में निजी बस स्टैंड को तो हटा दिया ।,जिससे कि वहां पर जितनी भी दुकानें हैं, वह सभी इससे बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है। क्योंकि उनकी दुकानदारी आधी रह गई ,और जहां पर स्थापित किया गया है। जैसा कि आप वीडियो में...

विकासार्थ विद्यार्थी" के अंतर्गत चलाएं जा रहे"परिंडा अभियान" के अंतर्गत अभाविप बांसवाड़ा के कुशलगढ़ नगर ईकाई द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए नगर में परिंडे बांधे गए

चित्र
 आज "विकासार्थ विद्यार्थी" के अंतर्गत   चलाएं जा रहे"परिंडा अभियान" के अंतर्गत अभाविप बांसवाड़ा के कुशलगढ़ नगर ईकाई द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए नगर में परिंडे बांधे गए इस असवर पर जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने बताया कि अभाविप प्रतिवर्ष परिंडा अभियान के निमित्त देश भर में परिंडे बांधने का कार्य करती है एबीवीपी छात्र हितों, सामाजिक दृष्टिकोण के साथ साथ पर्यावरण मे रहने वाले जीवों के संरक्षण और संवर्द्धन का कार्य भी राष्ट्र सेवा की भावना के साथ निरंतर देश के युवाओं को प्रेरणा देती रही है, हमें मानव प्रजाति के साथ साथ पर्यावरण के घटकों के बारे में भी चिंता करनी जरूरी होती है तभी प्रकृति मानवता को आगे बढ़ने एवं पर्यावरण संतुलन में मददगार साबित होती है।। इस अवसर पर तहसील संयोजक राकेश डामोर, सह संयोजक कालूराम भाभोर,नगर मंत्री दीपक डिंडोर, सोशल मीडिया प्रमुख नरेश भाभोर, पूंजीलाल निनामा, चतरसिंह डिंडोर, मुकेश मईडा, राकेश भाभोर , प्रेस भाभोर,भरत गरासिया,ईश्वर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।।

करंट से बचने की तरीके बताये:-

चित्र
 करंट से बचने की तरीके बताये:- श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 दिनांक 11.10.2022 की पालना में श्री विनोद कुमार शर्मा इंजीनियर सुपरवाईजर सेवानिवृत निवासी प्लाट नं 57 गंगा विहार काॅलोनी चोमू जिला जयपुर व श्री मुरारीलाल शर्मा ने इस थाना के मुलाजमानो को करंट से बचने के तरीके बताये इस दौरान डेमा श्री कजोडमल कानि. 984 एवं श्रीमति सुनिता म0कानि. 2475 नेे दिया तथा अन्त में  श्री रामेश्वरलाल पु0नि0 थानाधिकारी थाना अरावली विहार अलवर ने आये हुऐ मेहमानों एवं कर्मचारियो को धन्यवाद दिया ।

भारत स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले निंदा एवं मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम कैंडल मार्च का आयोजन

चित्र
 भारत स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा पहलगाम आतंकवादी  हमले निंदा एवं मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम  कैंडल मार्च का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट राज्य मुख्यालय व राष्ट्रीय मुख्यालय के आदेश की अनुपालना में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर  आतंकवादियों के द्वारा पहलगाम जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल 2025 को पर्यटकों के साथ हुए बर्बर कृत्य / आतंकवादी हमले के विरोध में तथा पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च का कार्यक्रम शशि कुमार बहड उपाध्यक्ष ,राजेंद्र प्रसाद मिल उपाध्यक्ष, मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष, बसंत कुमार लाटा जिला सचिव एवं सी.ओ. स्काउट, राजेश ऋषिका उपनिदेशक आयुर्वेदिक विभाग सीकर, महेंद्र पारीक सचिव स्थानीय संघ सीकर, बाबूलाल मीणा सचिव धोद, मनोहर लाल यूनिट लीडर  गुरदयाल सिंह नरूका ग्रुप लीडर, मुकेश चौधरी अध्यापक टैगोर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकर , निर्मला मठ और रेंजर लीडर पद्मिनी ओपन रेन्जर टीम के नेतृत्व में किया।  कार्यक्रम के प्रारंभ में 2 मिनट का मौन रखते हुए मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।...

भारत स्काउट एवं गाइड ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे!

चित्र
 भारत स्काउट एवं गाइड ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे! _________  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खाटू श्याम जी के सुबोध पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खाटूश्यामजी के स्काउट एवं गाइड ने गर्मियों में प्यास बुझाने हेतु पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। इस अभियान के तहत विद्यालय परिसर में, लामियां तिराहा और मोदी चौक पर परिंडे लगाए गए। इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड व निदेशक लक्ष्मण राम गढ़वाल एवम् समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने नेक कार्य के लिए बधाई दी। और आगे सभी बालक बालिकाओं के घर पर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने हेतु अपील की।

राष्ट्र प्रथम* गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान नहीं मनाएगा परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम

चित्र
 *राष्ट्र प्रथम* गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान नहीं मनाएगा  परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! परशु राम जन्मोत्सव पर आतंकवादी विरोधी दिवस के रूप में आतंकवादी के खिलाफ हवन पूजन किया जाएगा! भगवान परशुराम जी ने आतताइयों का नाश किया था! इस बार भी उनसे निवेदन किया जा रहा है सभी तरह के देश के दुश्मनों का नाश हो,  गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान  युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया की महासभा के द्वारा पहलगाम में कल हुए आतंकवादी हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप भगवान परशुराम जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्णय किया गया आतंकवादी हमला संपूर्ण देश पर हमला है जिसकी जितनी भर्त्सना व निंदा की जाए कम है देश में देश का नागरिक सुरक्षित नहीं है उन्हें धर्म पूछकर मारा जा रहा है संपूर्ण देश को दुखी करने वाला है गौड ब्राह्मण महासभा ने यह तय  किया है कि जब तक देश के हमलावर आतंकवादियो का सर्वनाश नहीं हो जाता एवं देश इस हमले के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करता तब तक महासभा परशुराम जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रमों को रद्द करते हु...

पाटन तहसील मुख्यालय होने के बावजूद बना गांव से भी बदतर

 पाटन तहसील मुख्यालय होने के बावजूद बना गांव से भी बदतर। *****                     नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव हुए तहसील मुख्यालय पाटन में अव्यवस्थाओं का आलम है । अव्यवस्था इस प्रकार है ,कि न तो ग्राम प्रशासक अर्थात सरपंच अपनी भूमिका निभाता है ।।??और ना ही तहसील मुख्यालय के प्रमुख ,और ना ही राजस्थान पुलिस थाना पाटन ,अपनी भूमिका सही तरीके से नहीं निभाते ❓ऐसे में पूरे पाटन कस्बे की सुरक्षा और जिम्मेवारी किसके हवाले ???????जब ग्राम के (मुख्यमंत्री ))*पंचायती राज के तहत* कहलाने वाले ही कुछ नहीं कर रहे हैं❓❓ तो इससे बड़ा दुर्भाग्य इस पाटन कस्बे का क्या होगा⁉️⁉️⁉️ अतः है ,अविलंब पाटन तहसील मुख्यालय की व्यवस्थाओं पर संबंधित पाटन के प्रशासनिक अधिकारी संज्ञान लेकर नियमों अनुसार कार्यवाही करने का श्रम करें।। इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीम का थाना

वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन ने किया प्रदेश में नियुक्तियों का विस्तार

चित्र
 वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन  ने किया प्रदेश में  नियुक्तियों का विस्तार जयपुर । महिला एवं बाल विकास को समर्पित  सामाजिक कार्यों एवं महिला सशक्तिकरण मे अग्रणी संस्था " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया " ने महिलाजनजागृति ,सशक्तिकरण, शिक्षा, संरक्षण, को बढ़ावा देते हुए ,नियुक्तियों में विस्तार किया है, जिनमें सर्व प्रथम निष्ठा शर्मा (ब्रांड एंबेसडर, कन्या शिक्षा सहायता योजना), हेमलता टॉक (प्रदेश संयोजिका फ्री भोजन कैम्प) , सरिता पंत (प्रदेश संयोजिका कन्या शिक्षा सहायता), लिंबा राम कलाल (संभाग प्रभारी, उदयपुर) , विमला राजपूत (प्रदेश सामाजिक सलाहकार, कन्या शिक्षा सहायता) , चुन्नी लाल कलाल (प्रदेश महासचिव कन्या शिक्षा सहायता) , भावना सुथार (जिला अध्यक्ष, कन्या शिक्षा उदयपुर उत्तर), एवं  डॉ.ममता दाधीच को राष्ट्रीय सदस्य के पद पर नियुक्त किए गए है , राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या ,सचिव उमा सोनी  के निर्देशानुसार,राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार , उपाध्यक्ष राजरानी, सलाहकार एड.सुदेश शर्मा  की अनुशंसा से सभी नियुक्तियों के आदेश जारी किए गए हैं । " वूमेन पॉवर सोशलिटी...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *48 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 120 डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *48 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 120 डिब्बे* रेलवे द्वारा गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 48 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 120 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:-  1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.05.25 से 02.06.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.05.25 से 01.06.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक एवं दादर से दिनांक 02.05.25 से 01.06....

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हसामपुर में छात्र नामांकन का हुआ शुभारंभ*

चित्र
 ‌ *महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हसामपुर  में छात्र नामांकन का हुआ शुभारंभ* जनतंत्र की आवाज/वीरेंद्र शर्मा पाटन-महात्मा गांधी( अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय हसामपुर में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2025- 26 के लिए छात्र प्रवेश अभियान का शुभारंभ हुआ। विद्यालय में प्रवेश दिलवाने हेतु अभिभावक अपने बच्चों को लेकर पहुंचे।  नव आगंतुक सात विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। शिक्षालय  द्वारा नए आगंतुक छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप कापी, पेन एवं चॉकलेट प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव के इस नवाचार का ग्रामीणों ने  प्रशंसा की। गौरतलब है की विद्यालय में काफी समय से रिक्त प्रधानाचार्य पद पर हाल ही में जेपी यादव ने प्रधानाचार्य पदभार ग्रहण किया है। यादव नवाचारों के लिए भी जाने जाते हैं ।इस दौरान विद्यालय में बलवीर कटारिया एसडीएमसी सदस्य, समस्त विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावक मौजूद रहे।

सामाजिक कार्यकर्ता जिनेश कुमार जैन को किया सम्मानित --

चित्र
 सामाजिक कार्यकर्ता जिनेश कुमार जैन को किया सम्मानित -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! रविवार, दिनांक 27 अप्रैल 2025 को शहर के प्रसिद्ध मंगलम प्लस मेड सिटी अस्पताल में आयोजित आभार एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद जी बेरवा, मंगलम मेडिसिटी के प्रमुख ट्रस्टी एन के गुप्ता, राजीव जी अरोड़ा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य हेतु मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रबंध कार्यकारिणी समिति श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर एवं श्री महावीर नवयुवक मंडल चित्रकूट कॉलोनी के पदाधिकारीयों द्वारा तिलक, माला एवं दुपट्टा पहनाकर किया। साथ ही 22 गोदाम स्थित सेवा सदन जयपुर में लघु उद्योग भारती का 31वां स्थापना दिवस पर भी जिनेश को उनकी ईमानदारी एवं सामाजिक क्षेत्रों में किए गए कार्यो हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  जिनेश जैन को पहले भी उनकी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के लिए राजकीय सम्मान एवं बहुत से सामाजिक मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।

हिन्दी वृहदावली केसरी प्रसाद पाण्डेय ने भेंट की - कवि संगम त्रिपाठी

चित्र
 हिन्दी वृहदावली केसरी प्रसाद पाण्डेय ने भेंट की - कवि संगम त्रिपाठी         जबलपुर -  हिन्दी वृहदावली केसरी प्रसाद पाण्डेय जी ने कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा व गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी संस्थापक सशक्त हस्ताक्षर संस्था जबलपुर को भेंट की। एक मुलाकात में केसरी प्रसाद पाण्डेय ने अपनी किताब भेंट करते हुए कहा कि आज मुझे अपनी किताब आप लोगों को प्रदान करते हुए अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है। हिन्दी वृहदावली हिन्दी प्रेमियों के लिए समग्र पाठशाला है। हिन्दी को अभी तक राष्ट्रभाषा न बनाएं जाने की पीड़ा की अभिव्यक्ति है। केसरी प्रसाद पाण्डेय जी हिन्दी के प्रति समर्पण भाव से जुड़े हैं और उनकी कृति हिन्दी वृहदावली इस बात का साक्षात दर्शन है।             कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि केसरी प्रसाद पाण्डेय जी की शब्दजाल कहानी संग्रह, बच्चे जो जाते स्कूल (बाल साहित्य) कविता संग्रह, मां कविता संग्रह, पंचामृत कविता संग्रह, नारी के करोड़ों रुप ( नारी चिंतन) , आश्रम लघु उपन्यास, पीड़ा के बिन्दु काव्य कविता प्रकाशित ह...