पशु पालन विभाग सवाई माधोपुर में आहरण वितरण अधिकारीयों का हठयोग --



 पशु पालन विभाग सवाई माधोपुर में आहरण वितरण अधिकारीयों का हठयोग -- कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर। सवाईमाधोपुर के पशु चिकित्सालय, बालेर में उपास्थित कर्मचारी को, अनुपस्थिति का नोटिस जारी कर, उसी रीसिप्ट रजिस्टर पर, पत्र प्राप्ति के हस्ताक्षर कराये जाकर अनुपस्थिति कैसी विडम्बना है?मौजूदा कर्मचारी प्रतिदिन काम पर है,फिर आपके कार्यालय की पंजिका पर अपनी उपस्थिति का रिमार्क दे रहा है, उपस्थित ही तो है, उपस्थितियों को अंकित रजिस्टर में,खुद प्रभारी नहीं होने दे रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियो से पंजिका उन्हीं के कार्यालय में ले जाकर, गलत मानसिकता से अनुपस्थिति का रिमार्क मिली भगत से डलवाते आये हैं। जुलाई,1993 पूर्ण माह का वेतन नियमानुसार होने पर भी आज तक, नाही पहले और उपरांत डी. डी.ओ. ने जारी की है। आगे के वेतन,भत्ते, अवकाश प्रकरण पहले और अभी तक जान बूझ कर पेंडिंग किये हैं। यह मनमानी ही अपराध का कारण बनती है और भृष्टाचारियों का इंकॉम् सोर्स बनती जा रही हैं। विलंब से ही, सही न्याय की उम्मीद की जा सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला