नारी सशक्तिकरण की मिशाल अभिनेत्री प्रवती* *(अपने मर्यादित अभिनय से पायी बॉलीवुड में जगह : प्रवती)*

 *नारी सशक्तिकरण की मिशाल अभिनेत्री प्रवती* 


 *(अपने मर्यादित अभिनय से पायी बॉलीवुड में जगह : प्रवती)*



 

 

       नारी सशक्तिकरण की मिशाल पेश करती अभिनेत्री प्रवती ने पत्रकारों से विशेष मुलाक़ात में कही मैं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिलवालों का शहर दिल्ली की रहने वाली हूं। बॉलीवुड व फिल्मों में आने का सपना मेरा बचपन से ही रहा है। मैं हमेशा खुद को पर्दो पर देखना चाहती थी। फिर मेरे पापा ने मुझे एक्टिंग कोर्स करने के लिए एक इंस्टीट्यूट में नामांकन कराया। उसके बाद मैं एक के बाद एक थियेटर शो की। जहां मैं लीड रोल में भी रही। निदेशक के साथ भी काम की। फिर मेरी मुलाकात हुई डायरेक्टर विपिन के सेठी जी से उन्होनें मुझे अपने एक प्रोजेक्ट के लिए चयन किया उसके बाद मुझे कई फिल्मों में ऑफर मिले। 

        शोर्ट फिल्म,विडियो,एल्बम आदि में निरंतर कई काम मिला और अब आगामी 14 सितम्बर को मुझे सेलीब्रिटी गेस्ट के लिए आमंत्रित किया गया जहां मुझे अवार्ड भी दिया जायेगा और ये अवार्ड के लिए भी डायरेक्टर विपिन के सेठी जी ने मुझे मेरे मैरिट व अभिनय पर चयन किया। अधतन मैरिट व दमदार मर्यादित अभिनय के बल पर कामयाबी मेरी कदम छु रही है। जो नारी सशक्तिकरण की मिशाल पेश करती अग्रसर हो विश्वकृतिमान स्थापित करेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई