कुल B.Ed कॉलेज के सप्त दिवसीय एस यू पी डब्ल्यू कैंप के अंतिम दिन ( समापन समारोह) में फागोत्सव व होलिका दहन कार्यक्रम रखा गया

 कुल B.Ed कॉलेज के सप्त दिवसीय एस यू पी डब्ल्यू कैंप के अंतिम दिन ( समापन समारोह) में फागोत्सव व होलिका दहन कार्यक्रम रखा गया 


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया 

इस अवसर पर जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता मनीष जी मील , इंदिरा जी बुडानिया( इंटीग्रेटेड कॉलेज की विभागाध्यक्ष) कलकत्ता प्रवासी विनोद जी शर्मा व संजय शर्मा ,संजय जी जोशी, सीमा जी जोशी आदि अतिथि गण मंचासीन रहे

इस अवसर पर शिव डफ मंडली( सेठों की कोठी) की और से शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

इस अवसर पर स्कूल B.Ed कॉलेज के बनवारी जी मिल डॉ सुमित कुमार शर्मा, मीना वेदी ,डिंपल जोशी वे सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई