34 नंबर सरकारी शरणार्थी क्वार्टर में कल रात्रि में मशीने लगाकर बनाई तीन मंजिला अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग* - आखिर कब होगी शरणार्थी क्वाटर्स मामले में कानूनी कार्यवाही
*बाड़मेर*
*- 34 नंबर सरकारी शरणार्थी क्वार्टर में कल रात्रि में मशीने लगाकर बनाई तीन मंजिला अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग*
- आखिर कब होगी शरणार्थी क्वाटर्स मामले में कानूनी कार्यवाही
।
बाड़मेर।।
- 34 नंबर क्वार्टर खरीदार संजय जैन रात्रि का मौका पाते हुए अवैध निर्माण करवा रहा है। कल रात्रि में उक्त व्यक्ति ने मशीने लगाकर तीसरी मंजिल की भी छत भरवाई है जो कि मशीनों की तेज आवाज से आस-पड़ोस के लोग सो भी नहीं पाए।
- कल रात्रि में मेरे द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर, एसडीएम को इस अवैध निर्माण की सूचना भी दी लेकिन कोई भी मौके पर नही पहुंचे और नही निर्माण कार्य रुकवाया
- जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अवैध निर्माण/अतिक्रमण पर एस. एल.पी. संख्या 1668/2008 में सख्त कार्यवाही के आदेश दिए थे और उल्लंघन होने पर अवमानना की कार्यवाही की करने के भी आदेश दिए थे।
- सरकार द्वारा कुल 40 क्वाटर्स 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान से आये गरीब शरणार्थियों को फ्री में रहने के लिए, आवंटित किए थे मगर कई धनाढ्य लोगो ने अवैध तरीके से इन क्वार्टर को गरीब शरणार्थियों से लोभ लालच देकर हड़प लिए है। इन शरणार्थी क्वाटर्स की सम्पति करोड़ो रुपयों से ऊपर की बताई जा रही है। बाड़मेर की जनता गलियारों में चर्चा कर रही है कि सेंट पॉल स्कूल रोड़ अतिक्रमण हटाया है लेकिन जिला प्रशासन इस अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला पाएगा? क्या जिला कलेक्टर इस अवैध निर्माण को लेकर राजस्थान नगर पालिका अधिनियम की धारा 194 व 245 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करवाने एवं कानूनी कार्यवाही के आदेश देंगे?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें