संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा नेता के बेटे की हत्या का मामला,

चित्र
--- प्रतापगढ़ --- भाजपा नेता के बेटे की हत्या का मामला,  सुभाष तिवारी लखनऊ  जनसत्ता दल के विधायक विनोद सरोज ने शहर के प्रताप सदन में किया प्रेस - कॉन्फ्रेंस, विधायक ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग, भाजपा,सपा नेताओं पर लगाया मामले में राजनीति करने का बड़ा आरोप, भाजपा नेता के बेटे की मौत पर राजा भैया को बदनाम करने की रची गई साजिश, तीन दिन पहले भाजपा नेता के बेटे की संदिग्ध दशा में हुई थी मौत, परिजनों ने पूर्व प्रधान समेत 7 पर हत्या का दर्ज कराया था मुकदमा, प्रेस - कॉन्फ्रेंस में विधायक विनोद सरोज ,जिलाध्यक्ष रामअचल वर्मा, महासचिव डॉक्टर एन ओझा,विवेक त्रिपाठी, मुक्कू ओझा समेत तमाम जनसत्ता दल के नेता रहे मौजूद,

बंधवा बाजार में खुलेगी पुलिस चौकी*

चित्र
 *बंधवा बाजार में खुलेगी पुलिस चौकी*  सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सलाहपुर ग्राम सभा के बंधवा बाजार में जल्द ही पुलिस चौकी की स्थापना करने का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को एसडीएम देश दीपक के साथ के साथ कोतवाल नंदलाल सिंह राजस्व कर्मियों की टीम के साथ पुलिस चौकी की भूमि का सीमांकन किया। ग्राम प्रधान सलाहपुर प्रतिनिधि अमित सिंह (दादा) को जल्द से जल्द प्रस्ताव करने का आदेश दिया। क्षेत्रीय लेखपाल राकेश सिंह, पृथ्वी गंज चौकी इंचार्ज हरिमोहन सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में दो करोड़ का बजट पास

चित्र
 *क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में दो करोड़ का बजट पास *    सुभाष तिवारी लखनऊ  बेलखरनाथ ब्लॉक सभागार में सोमवार को ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में दो करोड़ के रुपये के बजट प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में मुख्यातिथि ब्लॉक प्रमुख बाबा बेलखरनाथ धाम सुशील कुमार सिंह ने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है, गांवों में इस बजट से कच्चे मार्ग, इंटरलॉकिंग व पानी की टंकियों में पैसा खर्च किया जाएगा। बजट के अभाव में गांवों के विकास कार्य नहीं रुकेंगे। बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी आलोक पांडेय, पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि विनोद पांडेय, ब्लॉक प्रमुख आसपुर देवसरा कमलाकांत यादव, प्रमुख प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य संजय पाल, सहित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स को शाइनिंग स्टार इंडिया अवार्ड – 2023

चित्र
 ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स को शाइनिंग स्टार इंडिया अवार्ड – 2023 सुभाष तिवारी लखनऊ     डॉ विजय विराज ने 28 जनवरी 2023 को गाज़ियाबाद में शाइनिंग स्टार इंडिया सीज़न 4 का लाइव अवार्ड समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया। भारत के विभिन्न शहरों के लोगों को उनकी व्यावसायिक सफलता और सामाजिक योगदान के आधार पर सम्मानित किया गया। जय हिंद राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आशीष श्रीवास्तव मुख्य अतिथि थे। उन्होंने डॉ. विजय विराज (प्रबंध निदेशक), डॉ. निधि वर्मा (जूरी), डॉ. राबिया भाटिया (जूरी), बॉलीवुड स्टार श्री जुनैद हुसैन खान, प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर दीपक नंदा (इंडियन रॉक) और प्रसिद्ध प्लस साइज मॉडल पारुल नंदा के साथ सभी चयनित विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।  ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर मिस पूजा चौधरी को भारत की शीर्ष 100 प्रेरक महिलायों की श्रेणी में प्रतिष्ठित शाइनिंग स्टार इंडिया अवार्ड सीज़न 4 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विश्व की सबसे ऊँची सुगम्य जागरूकता राइड महिला सशक्तिकरण के लिए “दिल्ली-कारगिल-दिल्ली” 12 दिनों में 25...

स्कूल का साइन बोर्ड चुराने व प्रबन्धक को धमकी देने वालों को गिरफ्तार किया जाये

चित्र
स्कूल का साइन बोर्ड चुराने व प्रबन्धक को धमकी देने वालों को गिरफ्तार किया जाये बरेली। मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रबन्धकारिणी सदस्य उमाकांत मौर्य का स्नोड्राप पब्लिक स्कूल भुता में संचालित है जिसके बोर्ड को चुरा लिया गया है चोरों ने स्कूल संचालक को धमकी भी दी है। श्री मौर्य ने नाम दर्ज तहरीर थाना भुता में दी है। परन्तु अभी तक प्रार्थमी दर्ज कर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।        समिति के प्रदेश पदाधिकारियों जे सी पालीवाल, जगदीश चन्द्र सक्सेना, डा क़दीर अहमद, सुरेश कुमार यादव, अभय भटनागर एडवोकेट, पंकज कुमार सक्सेना,अभिषेक द्विवेदी, राकेश विक्रम सक्सेना,डा सुरेश कुमार रस्तोगी, संजय पौल, रिंकेश सौरखिया, प्रदीप कुमार गुप्ता, के के शर्मा, नवीन कुमार, रुथ पौल ने बैठक कर थाना प्रभारी भुता से चोरों को तीन दिन में गिरफ्तार करने की अपील की है अन्यथा पदाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से भेंट कर प्रकरण की शिकायत करेंगे।

वरिष्ठ महिला पर्यवेक्षक विमला शर्मा का सेवानिवृत्ति समारोह धूमधाम से संपन्न*

चित्र
 *वरिष्ठ महिला पर्यवेक्षक विमला शर्मा का सेवानिवृत्ति समारोह धूमधाम से संपन्न* जालसू। महिला एवं बाल विकास विभाग की वरिष्ठ महिला पर्यवेक्षक विमला शर्मा का रिटायरमेंट कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ और् उनकी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी के लिए अश्रुपूरित विदाई दी गई।  गौरतलब है 34 वर्ष 3 माह के अपने कार्यकाल में विमला शर्मा की पोस्टिंग ग्रामीण अंचलों में अधिक रही ऐसे में उनकी समय की पाबंदी ,अनुशासन, ईमानदारी, व कर्तव्यनिष्ठ के लिए उनकी सराहना की गई, सभी ने बारी-बारी से उनका सम्मान किया उनके साथ आए सभी परिवारजन का भी उचित मान सम्मान किया गया । इसी बीच विभाग के डिप्टी डायरेक्टर महेश शर्मा ने उनकी कार्यशैली और कठिन कार्यों को सीखने व लगातार अनुभव हासिल करके और उस ज्ञान को और लोगों को भी उनके कल्याण के लिए निस्वार्थ भाव से बांटना , इस कला की तारीफ की। सभी ने विमला शर्मा के लिए अपने अनुभव और भाव प्रकट किए। यह कार्यक्रम जालसू के महिला बाल विकास कार्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने सहभोज का भी आयोजन किया जिसमें छोटे बच्चों के साथ सभी ने भोजन ...

विशेष योग्यजन और समाज के हर पिछड़े की सहायता करना ही गहलोत सरकार की पहली प्राथमिकता :- आयुक्त

चित्र
 विशेष योग्यजन और समाज के हर पिछड़े की सहायता करना ही गहलोत सरकार की पहली प्राथमिकता :- आयुक्त   कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने मंत्री उमाशंकर शर्मा का किया भव्य स्वागत आबूरोड। विशेष योग्यजन और समाज के हर पिछड़े की सहायता करना ही गहलोत सरकार की पहली प्राथमिकता यह बात आज आबूरोड पहुंचे मंत्री विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा ने कांग्रेस जनप्रतिनिधि पार्षदों व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही राज्यमंत्री राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन उमा शंकर शर्मा के आबूरोड पहुंचने पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह सेवादल अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान दिलावर पठान की अगुवाई में भव्य स्वागत करते हुए साफा व माला पहनाकर बहुमांन किया गया इस अवसर पर कांग्रेस पार्षद सुनील खोज सुमित जोशी अंजली जोशी निलोफर बानो आदि ने स्थानीय लोगों की पेंशन और प्रमाण पत्र नहीं बनने बेरोजगारों विकलांगो को एक्टिवा नहीं मिलने सहित कई जन समस्याओं से राज्यमंत्री आयुक्त शर्मा को अवगत कराया जिस पर राज्यमंत्री आयुक्त शर्मा ने मौके से ही अधिकारियो...

छात्रों को 150 स्वेटर वितरण का पुण्य कार्य किया ।

चित्र
 रा.उ.मा.वि.न्योराणा -पाटन (सीकर) में भामाशाह श्री मोहन लाल जांगिड़ एवम् उनकी धर्म पत्नी श्री मती शारदा देवी न्योराणा ने प्रधानाचार्या की प्रेरणा से कक्षा एक से पांच तक सभी छात्रों को 150 स्वेटर वितरण का पुण्य कार्य किया । श्रीमती निर्मला देवी, प्रधानाचार्य ने भामाशाह का स्वागत कर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में भामाशाह के सुपुत्र श्री विजय कुमार और सुनील कुमार उपस्थित रहे। विद्यालय स्टॉफ श्री नरेश कुमार व पवन कुमार व्याख्याता, शिव कुमार शा. शि.,रोशन लाल ,हनुमान प्रसाद,ओमप्रकाश यादव,विजयकुमार व.अ., श्रीचंद सैनी,शिशपाल अ.,तथा राजकमल ,कैलाशचंद,सुभाषचंद, रामकरण उपस्थित रहे। स्वेटर प्राप्त कर छात्र-छात्रा बहुत अधिक प्रसन्न हुए और मन ही मन भामाशाह को धन्यवाद दिया।

शहीद दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
 शहीद दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन आबूरोड। माधव विश्वविद्यालय में सोमवार को शहीद दिवस के मौके पर माधव एनएसएस के द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और सत्य, अहिंसा से जुड़े अनेक विषयों के पर निबंध प्रस्तुत किये। बीए बीएड की अंतिम वर्ष की छात्रा रीमा कुमारी और जूमी कुमारी ने भी लेख प्रस्तुत किए इस मौके पर एनएसएस निदेशक डॉ देवेंद्र मुजाल्दा ने गांधी-दर्शन के आधारभूत सिद्धांतों और गांधी थ्योरी-सत्य, अहिंसा, प्रेम और सद्भाव की प्रासंगिकता की चर्चा कीl भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध नाम महात्मा गांधी है। इन्हें 'राष्ट्रपिता' के रूप में भी जाना जाता है 30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की बिड़ला हाउस में हत्या कर दी गई थी भारत में 30 जनवरी को शहीद दिवस महात्मा गांधी की याद में मनाया जाता है. इस कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस की प्रभारी संगीता सिंह, डॉ. ऋषिकेश कुमार गौतम और निरमा सिरनी ने किया।

राष्ट्रपिता के त्यागो, बलिदानो व उनके बताये रास्तो पर विस्तृत चर्चा कर नई पिढी को यह एहसास कराये -:- जोशी

चित्र
 राष्ट्रपिता के त्यागो, बलिदानो व उनके बताये रास्तो पर विस्तृत चर्चा कर नई पिढी को यह एहसास कराये -:- जोशी आबूरोड। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथी ओर शहीद दिवस के अवसर पर आबूरोड नगर कांग्रेस की ओर से अग्रिम संगठनों व प्रकोष्ठो एवं कांग्रेस जनप्रतिनिधीयों की संयुक्त संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय गांधी के सपनों का भारत था कार्यक्रम की शुरूआत नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमीत जोशी व नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जय प्रकाश सिंह ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पीत कर व दीप प्रजलीत कर की कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप प्रधान ललीत सिंह सांखला, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुरेंद छावरा नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जय प्रकाश सिंह प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री अर्चना शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता के पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के निर्देशों के तहत आयोजित इस संगोष्ठी गांधी के सपनों का भारत विषय पर चर्चा कर बात खत्म करना ही नहीं है, प्रदेश व हम सब की मंशा है कि राष्ट्रपिता के त्यागो, बलिदानो व उनके बताये रास्तो पर विस्तृत चर्चा कर नई पिढी को यह एहसास कराये इ...

अखिल भारतीय स्तर का मुद्दा बना पुरानी पेंशन बहाली*

चित्र
 *अखिल भारतीय स्तर का मुद्दा बना पुरानी पेंशन बहाली* सुभाष तिवारी लखनऊ    प्रतापगढ़ पेंशन बचाओ मंच के प्रयासों से पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अब किसी एक राज्य तक सीमित न होकर अखिल भारतीय स्तर का विषय बन गया है। यह विचार ब्लॉक सभागार में आयोजित पेंशन वंचितों की मीटिंग में अटेवा पदाधिकारियों ने कही। मंडल महामंत्री डॉ. विनोद त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग जोर पकड़ रही है। राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब एवं हिमाचल सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा भी कर दी है। जिला संयोजक सीपी राव ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की। अटेवा (महिला विंग) संयोजिका पार्वती विश्वकर्मा, ब्लॉक संयोजक करुणा शंकर यादव, पंचायती राज कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अयोध्या यादव सहित अन्य ने अपने विचार रखे। अध्यक्षता ब्लॉक संयोजक करुणा शंकर यादव और संचालन डा.सुशील कुमार ने किया। इस मौके पर अटेवा जिला मंत्री संजय यादव, संयुक्त मंत्री राजेंद्र प्रसाद वर्मा, संतोष सरोज और बृजेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

कांग्रेस पार्टी सीएम ना बनाये तो अपनी पार्टी बनाकर मैदान में उतरें पायलट :- मलुक नागर

चित्र
 कांग्रेस पार्टी सीएम ना बनाये तो अपनी पार्टी बनाकर मैदान में उतरें पायलट :- मलुक नागर धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मना श्री छांपाला वाला भैंरू जी का 14 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह  श्री भैंरू बाबा के लक्खी मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 350 क्विण्टल चूरमा प्रसादी का हुआ वितरण व्यवस्थायें रही चाक-चौबंद, हैलीकॉप्टर से हुई फूलों की वर्षा छाया रहा सचिन पायलट को मुख्यमंत्री ना बनायेे जाने का मुद्दा कोटपूतली, 30 जनवरी 2023 निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा कुहाड़ा स्थित अरावली की पहाडिय़ों में बने श्री छांपाला वाला भैंरू जी मंदिर का 14 वार्षिकोत्सव समारोह सोमवार को बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मेले में अपार जोश व उत्साह के साथ कोटपूतली समेत आसपास की तहसीलों व हरियाणा राज्य के साथ-साथ विभिन्न जगहों से आये करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने भाग लेते हुए पंगत प्रसादी ग्रहण की। वहीं श्री भैंरू बाबा के दर्शन कर देश व प्रदेश की सुख-शांति व समृद्धि की प्रार्थना भी की। मेले को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि आयोजन को लेकर विगत एक माह से मंदिर कमेटी, ...

पानी की टंकी बनेगी,पहुंचेगा घर घर पानी दादी का फाटक अंडर पास को डबल किया जाए,*थावानी,*

चित्र
पानी की टंकी बनेगी,पहुंचेगा घर घर पानी दादी का फाटक अंडर पास को डबल किया जाए,*थावानी,* जयपुर 30 जनवरी श्याम नगर मोक्षधाम , Benad रोड में उच्च क्षमता (22 लाख लीटर) पानी की टंकी का उद्घाटन मार्च 2023 में होगा । संयुक्त विकास समिति संयोजक नानक राम थावानी व सहसंयोजक मानसिंह शेखावत ने विद्याधर नगर विधायक नरपत सिंह राजवी साहब से विधायक निवास पर भेंट कर चर्चा की ,विधायक महोदय ने जानकारी दी कि पानी की टंकी का टेंडर पास हो चुका है जो मार्च 2023 में उद्घाटन किया जायेगा ,पानी की टंकी के साथ साथ टंकी के चारो और लगभग 2 किलोमीटर की कॉलोनियों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी शुरू होगा । दादी का फाटक को डबल कर चौपहिया वाहनों के आवागमन के लिए निर्माण करवाए जाने की दिशा पर भी ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया।  दादी का फाटक, नाडी का फाटक,सीतावली फाटक ,Benad रोड ,जयपुर पर रेलवे लाइन मीटर गेज से ब्रॉड गेज होने के पश्चात ट्रेनों का आवागमन बड़ने से रेलवे फाटक अक्सर बंद रहने से आमजन ट्रैफिक जाम से भारी पीड़ा से गुजरता है।दादी का फाटक अंडर पास जो की वर्तमान में दोनो तरफ के दुपहिया वाहनों के लिए है, वह याताया...

डब्ल्यूपीएस ने नियुक्तियों में किया विस्तार जयपुर

चित्र
 डब्ल्यूपीएस ने नियुक्तियों में किया विस्तार जयपुर मंजुलता शर्मा(व्यास) मीनाक्षी पटेल कृष्णा बैरवा कल्पना गुप्ता । वूमेन पावर सोसाइटी राजस्थान ने जयपुर, सहित अन्य जिलों में नियुक्तिया की (महिला एवं बाल विकास को समर्पित ) सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए नियुक्तियों में विस्तार किया । जिसमें सर्व प्रथम प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा बैरवा , सम्भाग प्रभारी उदयपुर मंजू लता शर्मा (व्यास) , अजमेर सम्भाग प्रभारी मीनाक्षी पटेल और चित्तौड़ गढ़ जिला अध्यक्ष कल्पना गुप्ता को पद पर नियुक्त किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा व प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार प्रदेश संयोजक संतोष कुमार की अनुशंसा से इन नियुक्तियों के आदेश जारी किए गए ।

जागरूकता” के लिए ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स द्वारा फैशन शो

चित्र
 “जागरूकता” के लिए ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स द्वारा फैशन शो मंच के पीछे उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर दिव्यांग मॉडल, उनके मेकअप आर्टिस्ट और डिजाइनर सभी एक्सा इटेड हैं, आखिरकार, यह कोई साधारण फैशन शो नहीं है। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में डी के एस डी कपूर लाडली नूर फाउंडेशन की फाउंडर सुल्ताना परवीन और रवि महाजन (एबीपी न्यूज मीडिया पर्सनालिटी) के नेतृत्व में एक शाम तिरंगे के नाम कार्यकर्म का आयोजन किया गया, इस कार्यकर्म में ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के दिव्यंगो द्वारा फैशन शो किया गया, इस फैशन शो का उद्देश्य जागरूकता फैलाना था।  फैशन शो में लक्ष्मी, पूजा, मुफ्लिहा, डॉ. दिव्या, जसकौर, भागीरथी, हीना, तेजपाल, संदीप, रमेश, नीरज, जीतेन्द्र, मोहित, वसीम और पटना से पूनम कुमारी ने भाग लिया। श्री आमिर (संस्थापक - ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स) को राष्ट्रीय तिरंगा अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया इनका कहना है की सुंदरता के अपने सतही मापदंडों के लिए जाने जाने वाले इंड्रस्टी के लिए, दिव्यांग फैशन शो ने कई रूढ़ियों को तोड़ा है, दिव्यांगो की प्रतिभा को फैशन शो के...

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत विधायक सुरेश मोदी द्वारा की गई

चित्र
 हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत विधायक सुरेश मोदी द्वारा की गई पाटन (के के धांधेला):- विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम पंचायत चला में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत विधायक सुरेश मोदी, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रभारी केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनिता गठाला, संगठन प्रभारी विशाल जांगिड़ की उपस्थिति में पैदल मार्च निकालकर कर इस कार्यक्रम शुरूआत की। इसके माध्यम से कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को आगे बढ़ाएगी और आगामी चुनावों को लेकर भी कांग्रेस लोगो तक अपनी पैठ मजबूत करेगी। इस अभियान को मजबूती से साथ चलाया जायेगा। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को चलाने के लिए सरकार और संगठन दोनों ने अपनी ताकत झोंक दी। यह अभियान दो माह तक चलेगा।विधायक सुरेश मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने 3700 किमी. पैदल यात्रा करके जो कठिन काम किया है इस देश को समझने के लिए, देश से नफरत भगाने के लिए, देश को जोड़ने के लिए जो उन्होने इतना बडा कार्य किया है। इसी के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने फैसला किय...

भैंरू बाबा के लक्खी मेले में लाखों की संख्या में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

चित्र
 श्री छांपाला वाला भैंरू जी का 14 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह सोमवार को  भैंरू बाबा के लक्खी मेले में लाखों की संख्या में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़ 350 क्विण्टल चूरमा तैयार, महिलाओं ने विशाल कलश यात्रा निकाली  पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट व बिजनौर (यूपी) से लोकसभा सांसद मलुक नागर, गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव समेत बड़ी संख्या में नेता, जनप्रतिनिधि व अतिथिगण लेगें भाग कोटपूतली, 29 जनवरी 2023 निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा कुहाड़ा स्थित अरावली की पहाडिय़ों में बने श्री छांपाला वाला भैंरू जी मंदिर का 14 वार्षिकोत्सव समारोह सोमवार को बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जायेगा। मेले को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसको लेकर पिछले एक माह से ग्रामीण जन सहयोग से भंडारे की तैयारियों में जुटे हुए है। भंडारे के लिए 350 क्विंटल चूरमे की प्रसादी बनाने के लिए ग्रामीण बिना हलवाई के खुद ही जुटे हुए हैं। ग्रामीण इस लक्खी मेले को इतने व्यवस्थित ढ़ंग से संपन्न कराते है कि पुलिस प्रशासन भी हैरान है। मेले में आने वाले हजारों वाहनों के लिए ग्रामीण पार्किंग की...

इंद्रा बाजार में फिर हादसा दुकानों का छज्जा गिरा

चित्र
 इंद्रा बाजार में फिर हादसा जयपुर। निगम मोन फिर गिरा छजा एक हादसा फिर हुआ । दुकान नम्बर 520,521में हुआ हादसा पूरे इंद्रा बाजार में छजे हुए कमजोर हर दुकान दार डर के साए में कभी भी हो सकता है हादसा  क्यों नही सरकार लेती कोई कदम अधयक्ष कमल जी और सैक्टरी जीतेदर जी और मो.सिराज जी ने इस दुविधा से इंद्रा बाजार को बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे ha ताकी आम जन दुकान दार इस दिकत से बच सके।  सरकार को अब इंद्रा बाजार व्यापर मडल की सुन बरामदो के मरमत में कुछ करना चाहिए।  आगे होगा क्या पड़े अगले अंक में..….....

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारण में वार्षिकोत्सव एवम् पुरुस्कार वितरण समारोह बडी धूमधाम से आयोजित किया

चित्र
 *राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारण में वार्षिकोत्सव एवम् पुरुस्कार वितरण समारोह बडी धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रदीप जी पाटीदार , मुख्य अतिथि सरपंच तोली देवी, विशिष्ठ अतिथि गणेश लाल कटारा, अति विशिष्ट अतिथि ABVP जिला सह संयोजक कान्ति लाल गरासिया एवम् अन्य अतिथि कमला मछार, उपसरपंच सोकन कटारा, रामचंद्र अड़, दलपत सिंह कटारा , ललित कटारा विद्यालय से उप प्रधानाचार्य चंद्र किरण हाड़ा जी, अध्यापक कान्ति लाल वडखीया , चंद्र प्रकाश दवे जी, भारसिंग जी, हरसिंग जी, रोहित पाटीदार, मनमहिपाल जी, भवानी सिंह डोडियार, रमण लाल मई डा, वर्दी चंद सुर, कमलेश जी, बिजिया मई डा, कीर्तन जी, तथा बडी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मुकेश जी बारिया ने एवम् पीटीआई मणिलाल जी मावी एवम् आभार कनूलाल जी आदिवासी ने किया।।*

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लेसवा खेजरोली में वार्षिकोत्सव का आयोजन

चित्र
 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लेसवा खेजरोली में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरोज गोस्वामी द्वारा की गई मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत खेजरोली के सरपंच श्री मदन बाबाजी पंचायत समिति सदस्य श्री सीताराम यादव एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती अनीता वर्मा रहे इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदा रामपुरा के प्रधानाध्यापक श्री रामस्वरूप हरितवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेतपुरा के प्राध्यापक श्री संतोष कुमार शर्मा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बूरौला के प्रधानाध्यापक श्री शिवरतन शर्मा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बराला की ढाणी की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कृष्णा यादव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेजरोली की अध्यापिका श्रीमती सुमन यादव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंट गढ़ा के अध्यापक श्री सोहन लाल सैनी राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय खेजरोली के अध्यापक श्री मोहन लाल यादव वह स्थानीय विद्यालय के अध्यापक श्री बोदु राम जाट श्रीमती उर्मिला वर्मा श्री राम प्रकाश बुनकर श्री ओम प्रकाश श्री जितेंद्र पूनिया भारी संख्या में ग्रामीण वासी उपस्थित थे इस अवसर पर...

एक्ट्रेस प्रोडूसर बीना वर्मा(रिंकी )की फ़िल्म "नो सॉरी "की डबिंग हुई पूरी

चित्र
 एक्ट्रेस प्रोडूसर बीना वर्मा(रिंकी )की फ़िल्म "नो सॉरी "की डबिंग हुई पूरी फ़िल्म मे बीना का करेक्टर दबंग पुलिस वाली का है, इस फ़िल्म मे स्टार्ट टेल एंटरटेनमेंट की टीम ने कम्प्लीट किया है फ़िल्म के डारेक्टर (कुमार गौतम ) है इस फ़िल्म के राइटर प्रोडूसर है हसीर खान फ़िल्म में कोरियोग्राफर किया आकाश कनौजिया ने और आकाश का नो सॉरी मे दमदार अभिनय भी है फ़िल्म के मुख्य नायक है श्याम दीवाना मुकेश शर्मा और अन्य कलाकार जैसे चांदनी, शाबान अंसारी, मुजीब खान, सुरेन्द्र भार्गव आदि कलाकार है यह फ़िल्म परिवारिक है इस फ़िल्म के एडिटर "उदित फिल्म्स, कैमरा,दीपक वर्मा कुमार, गौतम की यह धमाके दार फ़िल्म नो सॉरी मार्च मे होगी रिलीज।

वार्षिक उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया

चित्र
 वार्षिक उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ी जाजोद में आज वार्षिक उत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया। भारी संख्या में ग्रामीण जन की उपिस्थिति में समारोह का आगाज़ सरपंच महेंद्र कुड़ी एवं विशिष्ट अतिथि ख्याली राम लाटा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं ने देश भक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर विधालय के पूर्व छात्रों की मित्र मंडली के डॉ. विनोद गुप्ता, प्रभारी सीएचसी रींगस, फूल चंद जांगिड़ ए . ई . एन . रींगस, व्याख्याता देशराज सिंह , जे . पी . लाटा, सचिवालय सेवा के शशि प्रकाश लाटा इत्यादि ने बच्चो को फल मिठाई और पानी की बोतल वितरित किए। श्याम सुंदर लाटा ने 25 कुर्सी भेट की तथा शब्द प्रकाश, महेश कुमार वर्मा ने एक आलमारी भेट की है। मुख्य वक्ता ख्याली राम लाटा ने बताया कि यह छोटा सा गांव खेड़ी सदैव ही शिक्षा मे अग्रणी रहा है। यहां के संस्कृत, आर्युवेद, वैदिक गणित के विद्वानों ने बहुत नाम कमाया और गांव का नाम रोशन किया था, एक जमाने में खेड़ी को लघु काशी कहा जाता था। अब फिर से हमारे हीर...