वन विभाग के निजी सहायकों द्वारा जन्मदिवस पर पौधारोपण के संकल्प का सतत पालन:-
वन विभाग के निजी सहायकों द्वारा जन्मदिवस पर पौधारोपण के संकल्प का सतत पालन:-
*निजी सहायक संवर्ग एसोसिएशन, वन विभाग के अध्यक्ष श्री पृथ्वी सिंह राठौड़ की प्रेरणा से प्रारंभ हुए पौधारोपण अभियान(जन्मदिवस पर एक पेड़ लगाकर उसका संवर्धन करना) के तहत वन विभाग, जयपुर में कार्यरत निजी सहायक श्रीमती कल्पना राजोरिया जी के जन्मदिवस के अवसर पर राजस्थान वन एवं वानिकी प्रशिक्षण केंद्र में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों श्रीमती सुदीप कौर, श्री टी. मोहन राज, श्री सुपांग शशी, श्री अरुण कुमार, श्री वी. श्रवण रेड्डी, श्रीमती सरिता कुमारी के सहयोग से पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया। पौधारोपण के सुंदर कार्यक्रम में वन विभाग की विभागीय समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र यादव जी, प्रदेशाध्यक्ष, वाहन चालक संघ श्री अजयवीर सिंह जी और सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री देवी सिंह जी, महामंत्री विभागीय समिति वन विभाग राजस्थान चेतन नूनीवाल, सतीश मारवाल, धौलाराम गुर्जर, के साथ साथ निजी सहायक श्री प्रतीक शर्मा, श्री विनोद मीणा, श्री नितिन कुशवाहा, श्री दिलीप मीणा, श्री लोकेश मीणा, श्री सिद्धार्थ रातावाल, श्रीमती हिना शर्मा, नीलम शर्मा, खुशबु सहित कई कर्मचारी भी उपस्थित रहे।*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें