नीमकाथाना में नगर परिषद का दर्जा समाप्त होते ही ,अतिक्रमणकारियों महानुभावों की नजर खांचा भूमि पर और सरकारी भूमि अतिक्रमणों पर, हौसले बुलंद

 *नीमकाथाना में नगर परिषद का दर्जा समाप्त होते ही ,अतिक्रमणकारियों महानुभावों  की नजर खांचा भूमि पर और सरकारी भूमि अतिक्रमणों पर, हौसले बुलंद



******

नीमकाथाना में नगर परिषद वर्तमान अधिकारी श्री मामराज जी जाखड़ को संपूर्ण नीम का थाना के गली मोहल्लों की जानकारी जमादारों के द्वारा प्रतिदिन मिलती है लेकिन सरेआम जिसका जी चाहे वह सरकारी भूमि जिसका भी निराकरण निजात भी नहीं हुआ है और निर्माण कार्य प्रकृति पर है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ऐसे मामलों को जानबूझकर अनदेखा कर रहे हैं जैसे आगामी डीएलबी के मतदानों में महोदय को जनता से वोट लेने हैं। 

विचारणीय तथ्य यह है कि प्रशासक राज में भी अतिक्रमणकारियों बेलगाम हो रहे हैं इस पर भी नीम का थाना की जिम्मेदार अधिकारी गण कोई संज्ञान नहीं लेते। 

वार्ड नंबर 16 राजपूत की कोटडी जो अतिक्रमण सरकारी भूमि का मामला लगभग एडीएम जब श्री अनिल महिला थे जब का मामला कछुआ गति से भी नहीं चल रहा अर्थात लाल फीता शाही की भेंट संपूर्ण चढ़ गया। 

उल्लेखनीय यह है ,कि वार्ड नंबर 16 में हनुमान मंदिर के पीछे 10 * 12 फीट की खांचा भूमि जिस पर जबरन शंकर लाल पुत्र मनोज शर्मा तथा श्री सत्यनारायण शर्मा के पुत्र सुनील कल दिनांक 13 सात 2025 को विवादित भूखंड को नाप जोख कर का कार्य किया जा रहा था!  *जैसे उक्त अति कर्मी ,, *महा नुभाव यहां के कनिष्ठ अभियंता या तहसील के पटवारी है*

अत: है नगर परिषद दर्जा समाप्त होते ही अतिकर्मी  व्यक्तियों ,,, जो ऊंचे रसूख व बाहुबल से लगभग 28 फीट ,व किसी ने 25 फीट सरकारी भूमि ,और किसी ने 20 फीट सरकारी भूमि कोरोना कल का लाभ उठाकर पक्का निर्माण कर लिया ,और अब कल से वापस खांचा भूमि उक्त दोनों नाम के व्यक्तियों कि नहीं है, इनके पास कोई स्वामित्व संबंधी दस्तावेज  नहीं है ⁉️ फर्जी कूटनीतिक तरीकों से बने फोटोग्राफी अर्थात फोटो स्टेट कर कर दस्तावेज श्री शंकर लाल वर्ष 2017 तत्कालीन कलेक्टर महोदय के निर्देशन में  एक्शन पीडब्ल्यूडी, जेईन नगर पालिका नीमकाथाना, इत्यादि अधिकारियों को इसकी जांच का स्पष्टीकरण माननीय जिलाधीश ने मांगा था ❓ और कोतवाली थाना प्रभारी श्री मनोहर जी चनेजा को इनके द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज श्रीमान थाना अधिकारी कोतवाली ने एकदम फर्जी बात कर लौटा दिए ।और श्रीमान शंकर लाल अपने घर आ गए । उसके बाद यह मामला यूं ही ठंडा बस्तें में था। अब अती क्रमी- अती क्रमी भाई-भाई मिलकर खाली पड़ी!! जिसमें 8 वर्षों से मलबे का ढेर शंकर लाल द्वारा  महानुभाव ने कर रखा है। जब संपूर्ण सस्ता अप संबंधी माइक में प्रतिदिन बोला जा रहा है कि वर्ष 2024 का स्वच्छता एप डाउनलोड कर लेवे। ऐसी आवाज़ प्रतिदिन नगर परिषद से आने वाली कचरा गाड़ी में माइक द्वारा सुनाई देती है ।सो श्रीमान नीम का थाना के उच्च अधिकारी एडीएम महोदय, इस गंभीर विषय को जिम्मेवार नगर पालिका श्रीमान, जी से निस्तारण करवाने का श्रम करें। जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद न हो ,तथा मोहल्ले का ढांचा पूर्ववर्ती सुगम बना रहे एवं किसी को भी कोई परेशानी नहीं हो।

सूत्रों से ज्ञात हुआ है, कि मनोज पुत्र शंकर लाल शर्मा निवासी वार्ड नंबर 16 कल श्री डांगी जी है ,जो वार्ड नंबर 17 में रहते हैं। उनको लेकर आए ,एवं नाप जोख की। तथा सुनील पुत्र श्री सत्यनारायण शर्मा के घर की ओर से आए तथा एक मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें कहा गया, कि हमारे हनुमान मंदिर के साहरे दीवार खड़ी करेंगे, जिससे सुनील शर्मा अतिक्रमण अर्थात आगे न बढ़ सके। ऐसा श्री सांवरमल जी शर्मा ने कहा और यह भी बताया कि हनुमान जी के पीछे की गंदगी व मेरे घर के सामने पड़ा मलवा भी उठवायेगें। यह सब मुझमें रिपोर्टर सिंबू सिंह को आज दिनांक 14.7.2025 को कहा गया सो नगर पालिका प्रशासन में नीम का थाना के उच्च प्रशासनिक अधिकारी गण इस ख्वाजा भूमि का न्याय पूर्ण निस्तारण करें क्योंकि अतिकर्मी महानुभाव श्री शंकर लाल के स्वर्गीय पिता श्री रामनिवास शर्मा जी का लिखित में दिया गया दस्तावेज अनुसार उसमें यह लिखा गया है कि हम अपने घर के पीछे कुछ नहीं मांगते और भविष्य में यदि मेरे ही संपूर्ण परिवार के कोई भी सदस्य ने कुछ निर्माण आदि का कार्य करें तो कोर्ट में झूठा पड़े इस प्रकार का दस्तावेज हमने नगरपालिका नीमकाथाना एवं श्रीमान जिला कलेक्टर सीकर को दे चुके हैं। लेकिन अपने ऊंचे रसूख प्रभाव के कारण जबरन अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं जो कि विवादित भूखंड पर निर्माण होना वह भी बिना प्रशासन की मंजूरी के सरासर कानूनी गलत है एवं सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जब नगर पालिका का कर्मचारी श्री मांगीलाल आए उन्होंने फोन करके श्री सांवरमल जो कि अतिक्रमण पर भारी है वह आए तथा जब वे मौके पर गए तब सांवरमल शर्मा का बेटा नवीन शर्मा चौकी मजदूर के पास में खड़ा था वह बोला मोहल्ले में मोहल्ले के व्यक्तियों ने चंदा एकत्रित करके मंदिर बनाएंगे तब नगर पालिका कर्मचारी सांवर जी बोले आप अपने दस्तावेज स्वामित्व संबंधी लेकर आयुक्त साहब के पास आ जाओ वह नगर पालिका के आए हुए कर्मचारी श्री सांवर जी ने कार्य को बंद करवा दिया। 

विडंबना यह है कि मोहल्ले में सरकारी जमीन का अतिकर्मी लोग ही इस   खांचा भूमि में मंदिर बनाने हेतु चंदा दे रहे हैं। 

अब देखना यह है ,कि श्री शंकर लाल शर्मा स्वामित्व संबंधी दस्तावेज क्या-क्या पेश आयुक्त साहब के सामने करते हैं। इसकी जानकारी रिपोर्टर ,श्रीमान नगर पालिका आयुक्त एवं नीम का थाना के प्रशासनिक उच्च अधिकारियों से सवाल जान जाएंगे, की कौन-कौन से दस्तावेज श्री शंकर लाल शर्मा ने आपके पास दिए। तथा कौन-कौन महानुभावों ने अपने मन से ही कमेटी बनाकर चंदा इकट्ठा करके चंदा दिया,उनका भी विवरण बाइट में लिया जाएगा।

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर , शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना ,राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*