नीमकाथाना का सीपीडीओ कार्यालय, बिना अधिकारी के विगत 7 माह से संचालित हो रहा है

 *नीमकाथाना का सीपीडीओ कार्यालय, बिना अधिकारी के विगत 7 माह से संचालित हो रहा है


*****

नीमकाथाना का महिला व बाल विकास परियोजना अधिकारी चेतानी जी जो की काफी लंबे समय से यहां सेवाएं दे रहे थे। उनका स्थानांतरण होने के बाद उनकी जगह अधिकारी है ही नहीं ❓ सिर्फ नीम का थाना का सीपीडीओ कार्यालय जो अतिरिक्त जिला कलक्टर नीमकाथाना कार्यालय के ठीक सामने है । उसकी यह हालत है , कि उस कार्यालय में विगत लगभग 7 माह से सीपीडीओ कार्यालय में अधिकारी का ऑफिस बंद ही पाया जाता है। 

उक्त कार्यालय नीम का थाना के आसपास के श्रीमान प्रशासनिक अधिकारी व लिपि के भरोसे चल रहा है। 

उक्त कार्यालय के अधीन कितने आंगनबाड़ी केंद्र हैं ।  उनको यदि आवश्यक कार्य हो तो अधिकारी नदारद है , तथा आम जन को कोई कार्य हो तो अधिकारी नदारद है ,तो ऐसे नौनीहालों के लिए बनाए गए और महिलाओं के लिए बनाए गए इस विभाग का कोई औचित्य नहीं है। जब अधिकारी न हो । अभी जो इस कार्यालय के अधीन शिक्षित , पोषित,तथा संरक्षण होता है। वह मॉनिटरिंग कौन महोदय कर रहे हैं। या महज खानापूर्ति ही हो रही है । नीमकाथाना के उच्च प्रशासनिक अधिकारी महोदय, तथा महिला व बाल विकास मंत्री, राजस्थान सरकार ,जयपुर उक्त गंभीर विषय पर अविलंब  संज्ञान लेकर नीम का थाना में कुशल सीपीडीओ की अत्यंत आवश्यकता है।

शिंभू सिंह शेखावत ,सीकर नीमकाथाना राजस्थान रिपोर्टर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला