विधायक दीप्ति माहेश्वरी के प्रयासों से क्षेत्र को निरंतर मिल रही सौगातें
विधायक दीप्ति माहेश्वरी के प्रयासों से क्षेत्र को निरंतर मिल रही सौगातें
विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी ने पेयजल से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास
सरकार हर वर्ग के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध, अधिकतम विकास हमारी प्राथमिकता : विधायक श्रीमती माहेश्वरी
राजसमंद / पुष्पा सोनी
विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी के हाथों निरंतर राजसमंद विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों की सौगातें मिल कर आमजन को राहत मिल रही है। ग्राम वासोल (राजसमंद झील चादर स्थल के समीप) में डीएमएफटी मद से स्वीकृत जल परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी रहीं।
इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने ग्राम भाणा, लवाणा एवं भगवान्दा कलां में पेयजल संकट को दूर करने के उद्देश्य से दो खुले कुओं (ओपन वेल), एक उच्च जलाशय (ओवरहेड टैंक) एवं पाइपलाइन बिछाने के कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया।
योजना की अनुमानित लागत 1 करोड़ 20 लाख रुपए है, जिसके अंतर्गत ग्राम लवाणा में एक लाख लीटर क्षमता वाला उच्च जलाशय बनाया जाएगा, साथ ही ओपन वेल से जलाशय को जोड़ने हेतु 3120 मीटर लम्बी पाइपलाइन तथा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के सुधार हेतु अतिरिक्त 882 मीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। यह योजना ग्राम भाणा, लवाणा, भगवान्दा कलां एवं वासोल जैसे क्षेत्रों में स्वच्छ एवं सतत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जल संकट दूर करना उनकी प्राथमिकता है तथा वे विकास के हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। इस अवसर पर ग्राम लवाणा निवासी स्व. डाली बाई कुमावत (पत्नी श्री शंभूलाल कुमावत) की दुर्घटना में मृत्यु एवं ग्राम डुमखेडा (महासतियो की मादड़ी) निवासी स्व. सोसर बाई (पत्नी श्री सोहनलाल गुर्जर) की सामान्य मृत्यु पर त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रम विभाग की योजना के अंतर्गत क्रमशः ₹5 लाख एवं ₹2 लाख की आर्थिक सहायता राशि के लाभार्थी पत्र परिजनों को सौंपे गए।
शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य ग्रामीण जन, मातृशक्ति, जनप्रतिनिधि, मण्डल पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें