सर्व ओबीसी समाज महापंचायत द्वारा देवस्थान विभाग, डेयरी व पशुपालन विभाग मंत्री जोगा राम कुमावत का स्वागत
सर्व ओबीसी समाज महापंचायत द्वारा देवस्थान विभाग, डेयरी व पशुपालन विभाग मंत्री जोगा राम कुमावत का स्वागत
राकेश जैन राजस्थान उदयपुर। सर्व ओबीसी समाज महापंचायत के संस्थापक दिनेश माली के नेतृत्व में देवस्थान विभाग, डेयरी व पशुपालन विभाग मंत्री जोगा राम कुमावत का उपरणा ओढ़ाकर पंगडी पहनाकर स्वागत व अभिनंदन घुमर गार्डन में किया गया। प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया कि कार्यक्रम में पी एस पटेल, मणी बेन पटेल, नरेश पूर्बिया, गंगा देवी माली, दिनेश माली सहित कई सदस्य उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें