नीमकाथाना नगर परिषद अब नगर पालिका की एक और नाकामी
*नीमकाथाना नगर परिषद अब नगर पालिका की एक और नाकामी
*****
नीमकाथाना नगर परिषद कार्यालय द्वारा संपूर्ण नीम का थाना नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्य संपन्न करवाए जाते हैं। और संपन्न हो रहे हैं । वह चाहे कैसे भी हो, लेकिन यह विषय है ।कि नगर परिषद कार्यालय सीसी सड़क का निर्माण करता है। वहां यदि दोनों और नालियां बनाई जाती ,तो उसी ठेकेदार के द्वारा तो आजकल और प्रतिदिन सड़क पर खड्डों से जो दुर्घटनाएं हो रही है , वह नहीं होती।।। और वह खडड़े अब आम खडड़े नहीं रहे जानलेवा हो गए हैं। उनका सही सुव्यवस्थित ढंग से पुर्न निर्माण किया जाता,, तो भयानक गढ्डा से निजात मिलती ।।।।।लेकिन प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है। कल परसों एक खेतड़ी रोड पर एक गाड़ी का हिस्सा ही टूट गया था ❓ और आज यह नीम का थाना आ रहे थे। और इनके साथ भी जान लेवा खडड़े जैसा हादसा हो गया और यह युवक चोटिल हो गए अब देखते हुए व सोचने लायक तथ्य यह है ❓ कि यह हादसे तो प्रतिदिन हो रहे हैं ,जिससे आम व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक ,आर्थिक, नुकसान होता है! क्या इसके लिए भी कोई जिम्मेदार है !यदि है तो वह कौन है! यह भी चिंता का विषय है!!!! यह भी नीमकाथाना नगर परिषद की ही नाकामी, भ्रष्टाचार तथा जुगलबंदी है।
नीमकाथाना नगर परिषद में नहीं होने वाले कार्य भी संपन्न हो जाया करते हैं । लेकिन वह मुख्य कार्य उन्ही व्यक्तियों के होते हैं जो व्यक्ति विशेष होते हैं! इनका हितार्थी लोगों को इसका लाभ मिलता है ।ऐसी इस नीम का थाना में परंपरा ही रही है और एक और परंपरा है! *सरकारी जमीन रोको और हमें वोट दो* इसी का ही परिणाम है, *कि आज नीमकाथाना में प्रत्येक वार्ड में अतिक्रमणों की भरमार है*! और इन अतिक्रमणों की भरमार से आम जन जिनको अपने घर जाने के लिए रास्ता ही नहीं है ❓ ऐसे भी कई वार्ड है उनमें एक ऑटो को जाने का रास्ता नहीं है! ऐसे भी वार्ड है, ऐसा इसीलिए हुआ यदि यह जनहित के कार्य करते तो ????और यहां सब्जबाग दिखाकर एक नई ही परंपरा को अंजाम दिया, जिसका आज यह नतीजा निकलकर आ रहा है कि जिस नीम का थाना में सभी वार्डों में पर्याप्त जगह थी उन्हें इसी सूत्र के अनुसार आसानी से लोगों ने लाभ उठाया, जो की असंगत है । ऐसा नहीं होना चाहिए।
और इन भयानक खड्डो से आमजन, विशेष तौर पर राहगीर को कोई दुर्घटना का शिकार नहीं हो । उससे पहले ही शहर के इन सभी खडडों को वापस भरना नितांत आवश्यक है ,और बहुत ही जरूरी है।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें