नारहेड़ा में चला प्रशासन का पीला पंजा*

 **नारहेड़ा में चला प्रशासन का पीला पंजा*


****

नीमकाथाना से कोटपुतली मार्ग पर मध्य में एक ग्राम पंचायत नारहेड़ा आती है। इस ग्राम पंचायत में सरकारी जमीन जो की मुख्य सड़क के दाएं बाएं थी उन  पर लोगों ने अतिक्रमण इस  कदर कर दिया कि* *जाम के लिए नारहेड़ा अब प्रसिद्ध गांवों में से एक है।* 

देर आए दुरुस्त आए चलो प्रशासन नींद से तो जागा और पीला पंजा अतिक्रमणों पर चलाया गया , जिसमें संबंधित पुलिस प्रशासन मय जाप्ता संबंधित तहसीलदार मय जाप्ता एवं संबंधित विभागीय अधिकारी गण भी संपूर्ण कार्यवाही में मौजूद रहे ।

इसे कहते हैं अब प्रशासन जब सोया रहता है ,,,और जब जागता है,, तो अवैध का तो नामोनिशान मिटा देता है !!!!!!ठीक ऐसा ही सरकारी कार्यक्रम संपूर्ण राजस्थान में सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण मुक्त कर *एक नूतन राजस्थान* बने ।।।।।।।।।जिससे इन अतिक्रमणियों को सबक मिले, और आवागमन सुगम हो!! जिससे कि हमारे राज्य की छाप/विशेषता बनती है।।।।।

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत सीकर राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई