राजस्थान से एकमात्र रोवर स्काउट राम प्रसाद भास्कर को मिला प्लास्टिक टाइड ट्रेनर्स चैंपियन अवार्ड 2025*

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला सीकर 


*राजस्थान से एकमात्र रोवर स्काउट राम प्रसाद भास्कर को मिला प्लास्टिक टाइड ट्रेनर्स चैंपियन अवार्ड 2025*




प्लास्टिक टाइड ट्रेनर्स के दौरान प्लास्टिक मुक्त देश बनाने में व प्लास्टिक रीसायकल कैसेकरें ओर प्लास्टिक वेस्ट का इकट्ठा कर नगर पालिका तक पहुंचा प्लास्टिक टाइड ट्रेनर्स को रिपोर्ट सबमिट किया और उसके बाद वर्चुअल इंटरव्यू हुआ फिर *2 जून 2025 राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन 2025 का दिल्ली में आयोजित किया गया ओर एमआर कार्तिकेय साराभाई (संस्थापक एवं निदेशक, पर्यावरण शिक्षा केंद्र),श्री रवि सिंह (महासचिव एवं सीईओ, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया) के द्वारा राम प्रसाद भास्कर प्लास्टिक टाइट टर्नर्स चैंपियन अवार्ड 2025 दिल्ली में दिया गया।*

ओर राजस्थान से एकमात्र रोवर स्काउट चैन किया गया 

कार्यक्रम की मुख्य तिथि MS. DIA MIRZA (Actor, Producer, Eco Investor, UN Secretary General's Advocate for SDGs & UNEP Goodwill Ambassador)



प्लास्टिक टाइट टर्नर्स चैंपियन अवार्ड 2025 को मिलने पर सी.ओ. स्काउट बसंत कुमार लाटा ओर सचिव सुवालाल कुमावत, प्रभारी कमिश्नर सतीश चंद शर्मा ने बहुत-बहुत बधाई दी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार