राजस्थान से एकमात्र रोवर स्काउट राम प्रसाद भास्कर को मिला प्लास्टिक टाइड ट्रेनर्स चैंपियन अवार्ड 2025*
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला सीकर
*राजस्थान से एकमात्र रोवर स्काउट राम प्रसाद भास्कर को मिला प्लास्टिक टाइड ट्रेनर्स चैंपियन अवार्ड 2025*
प्लास्टिक टाइड ट्रेनर्स के दौरान प्लास्टिक मुक्त देश बनाने में व प्लास्टिक रीसायकल कैसेकरें ओर प्लास्टिक वेस्ट का इकट्ठा कर नगर पालिका तक पहुंचा प्लास्टिक टाइड ट्रेनर्स को रिपोर्ट सबमिट किया और उसके बाद वर्चुअल इंटरव्यू हुआ फिर *2 जून 2025 राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन 2025 का दिल्ली में आयोजित किया गया ओर एमआर कार्तिकेय साराभाई (संस्थापक एवं निदेशक, पर्यावरण शिक्षा केंद्र),श्री रवि सिंह (महासचिव एवं सीईओ, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया) के द्वारा राम प्रसाद भास्कर प्लास्टिक टाइट टर्नर्स चैंपियन अवार्ड 2025 दिल्ली में दिया गया।*
ओर राजस्थान से एकमात्र रोवर स्काउट चैन किया गया
कार्यक्रम की मुख्य तिथि MS. DIA MIRZA (Actor, Producer, Eco Investor, UN Secretary General's Advocate for SDGs & UNEP Goodwill Ambassador)
प्लास्टिक टाइट टर्नर्स चैंपियन अवार्ड 2025 को मिलने पर सी.ओ. स्काउट बसंत कुमार लाटा ओर सचिव सुवालाल कुमावत, प्रभारी कमिश्नर सतीश चंद शर्मा ने बहुत-बहुत बधाई दी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें