कोहरांव गांव में निकला विशाल अजगर*

 *कोहरांव गांव में निकला विशाल अजगर*



सुभाष तिवारी लखनऊ


 पट्टी।

पट्टी तहसील क्षेत्र के कोहराव गांव में विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया । वहां पर बकरी चरा रहे ग्रामीणों ने जब देखा तो शोर मचाने लगे । आसपास के लोग जुटे तो इसकी सूचना वन विभाग को दिया लेकिन काफी देर बाद वन विभाग की टीम नहीं पहुंची तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे कब्जे में लेकर वन विभाग को सौंप दिया।

 पट्टी तहसील क्षेत्र के करैला चौकी के अंतर्गत कोहराव गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप सड़क के किनारे झाड़ियां में एक अजगर दिखाई दिया । बकरी चराने वाले ग्रामीण जब अजगर को देखा तो शोर मचाते हुए इसकी सूचना ग्रामीणों को दी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और करैला चौकी इंचार्ज को सूचना दिए मौके पर सिपाही सर्वेश प्रदीप मौर्य और धर्मेंद्र यादव पहुंचे तो उन लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया लेकिन वन विभाग की टीम काफी देर तक नहीं पहुंची लेकिन तभी वहां पर पृथ्वीगंज चौकी इंचार्ज लक्ष्मीकांत सेंगर अचानक पहुंच गए ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने रेस्क्यू खुद संभाल लिया और अजगर को पड़कर एक बोरे में भरकर वन विभाग को सौंप दिया।  लक्ष्मीकांत सेंगर इससे पहले भी कई बार अजगर पकड़ करके वन विभाग को सौंप चुके हैं उनकी हिम्मत और साहस की प्रशंसा गांव वाले करते हुए दिखाई दिये हांलाकि काफी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई