कब बुलबुल व स्काउट गाइड शिविर आयोजित

 कब बुलबुल व स्काउट गाइड 

शिविर आयोजित



राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर दिनांक 20 फरवरी 2025 से 24 फरवरी 2025 तक टोली नायक ,द्वितीय ,तृतीय सौपान स्काउट /गाइड प्रशिक्षण शिविर एवं दिनांक 21 फरवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक कब ,बुलबुल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।शिविर संचालक किशनलाल सियाक ने बताया कि शिविर में स्काउट ,गाइड एवं कब ,बुलबुल नियम ,प्रतिज्ञा ,पोशाक ,आंदोलन की जानकारी ,सैल्यूट ,चिन्ह ,बायां हाथ मिलाना ,आदर्श वाक्य ,प्राथमिक उपचार पेटी ,प्राथमिक सहायता ,प्रार्थना ,झंडा गीत तथा प्रथम सोपान की गांठो का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया गया ।शिविर का जिला संगठन आयुक्त स्काउट बसंत कुमार लाटा एवं जिला संगठन आयुक्त प्रियंका, ट्रेनिंग काउंसलर मुकेश कुमार भूकर नेअवलोकन किया ।प्रशिक्षण दल के रूप में अलिताभ धोबी इरशाद ,रोशन डेबानियां आदिल ,बनवारी लाल शा.शि.,मुकेश कुमार ,महेंद्र कुमार जाखड़ ,मोहनलाल सुखाड़िया आदि ने अपनी दक्षता के साथ सेवाएं प्रदान की ।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरी के स्काउट ,टैगोर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवलगढ़ रोड ,सीकर के स्काउट व गाइड तथा संस्कार इंटरनेशनल स्कूल सीकर के स्काउट ,गाइड ,कब ,बुलबुल शिविर में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।संगठन के पदाधिकारियो ने प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्था एवं प्रशिक्षण स्तर को देखकर बधाई दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*