स्काउट गाइड की ओर से विश्व स्काउट एवं गाइड चिंतन दिवस मनाया
स्काउट गाइड की ओर से विश्व स्काउट एवं गाइड चिंतन दिवस मनाया
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर एवं स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में आज विश्व स्काउट एवं गाइड चिंतन दिवस स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा, दीपोत्सव व अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ ।
सबसे पहले प्रातः 7:00 सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन राजेंद्र प्रसाद मील उप प्रधान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला परिषद सीकर, के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया। इस अवसर पर पूरे विश्व में शांति और सद्भाव के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके साथ विश्व स्काउट दिवस के विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाकर उसमें श्रीमती इंद्रा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर श्रवण कुमार उप प्रधान स्काउट गाइड जिला संघ सीकर, संजय सहगल पूर्व सी ओ स्काउट के आतिथ्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं इस अवसर पर दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया उसमें 100 अधिक दीपक जलाए गए । इस अवसर पर विभिन्न खेल एवं प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान किशन लाल सियाक सचिव शिवसिंहपुरा ,महेंद्र कुमार पारीक सचिव स्थानीय संघ सीकर, रोशन लाल स्काउट मास्टर, इरशाद स्काउट मास्टर, आदिल, राहुल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरी, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल सीकर,टैगोर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल किसान कॉलोनी सीकर व विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स विभिन्न पदाधिकारीयों ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें