विश्व स्काउट दिवस 22 फरवरी 2025

 विश्व स्काउट दिवस 22 फरवरी 2025


(एक बेहतर दुनिया के लिए स्काउट )

22 फरवरी 2025कोभारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ पाटनके श्रीमती जमुना देवी पांडे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में विश्व स्काउट दिवसमनाया गया ।इस दिनस्काउट गाइडके संस्थापक लॉर्ड बर्डन पावेल की प्रतिमा परमाल्यार्पण करप्रार्थना सभा आयोजित की ।स्थानीय विद्यालय की गाइड कैप्टन श्रीमती सरिता यादव ने लार्ड बेडेन पावेल के जीवन एवं उनके द्वारा स्थापित विश्व स्काउट गाइड के बारे में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करवाई ।गाइड कंपनी लीडर कनिष्क योगी ने लार्ड बेडेन पावेल के जीवन व उपलब्धियों पर स्वरचित गाना सुनाया ।कब प्रभारी श्री ओम प्रकाश जांगिड़ ने कब बालकों द्वारा मोगली का खेल व जंगल नृत्य करवाया उन्होंनेबेडेन पावेल द्वारा लिखित पुस्तक स्काउटिंग फॉर बॉयज के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला तथा बताया कि स्काउट गाइडिंग ज्वाइन करने से एक आदर्श चरित्र एवं नैतिक मूल्यों का विकास होता है ।स्काउट गाइड से बच्चे अधिक सक्रिय दयालु व वफादार बनते हैं एवं एक सुंदर समाज का निर्माण होता है ।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री महावीर प्रसाद मीणा ने सभी बालकों को पारितोषिक वितरण किया एवं फल वितरित किए ।विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री नरेश कुमार कुमावत ने छायाचित्र संकलन किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग