राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुगराजपुरा में विश्व स्काउट दिवस मनाया गया:-
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुगराजपुरा में विश्व स्काउट दिवस मनाया गया:-
गढ़टकनेत -अजीतगढ़ अजीतगढ़ ब्लाक की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुगराजपुरा में आज दिनांक 22फरवरी शनिवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार यादव की अध्यक्षता में स्काउट दिवस मनाया गया। विद्यालय के स्काउट प्रभारी गोपाल राम यादव ने बताया कि स्काउटिंग के संस्थापक राबर्ट बैडेन पावेल एवं उनकी पत्नी ओलेव बैडेन पावेल के जन्मदिन के रुप में यह दिवस हर वर्ष 22फरवरी को मनाया जाता है।यह 22फरवरी का दिन 1922में डेनमार्क के कोपेनहेगन में आयोजित रोवर्स और स्काउट्स के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन द्वारा स्काउट के औपचारिक संगठन की स्थापना की वर्षगांठ का प्रतीक है।इस दिन को बोयज स्काउट्स एण्ड गर्ल्स स्काउट्स के रुप में मनाया जाता है। प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार यादव के नेतृत्व में स्काउट प्रभारी गोपाल राम यादव ने विद्यालय में इस अवसर पर स्काउट के बीच विभिन्न गतिविधियों जैसे परेड़, सामुदायिक सेवा कार्य ,कैंपिंग, साहसिक प्रदर्शन तथा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन करवाया गया।सह प्रभारी विजय कुमार पारीक ने बताया कि वैश्विक स्वास्थ्य स्काउटिंग समुदाय के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन बन गया है जो स्काउट आंदोलन के सिद्धांतों के मूल्यों पर विचार करने और दुनिया भर के स्काउट्स की उपलब्धियों का जश्न मनाने का अवसर प्रदान करता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें