बुलबुल प्रशिक्षण शिविर

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट ,गाइड ,कब ,बुलबुल प्रशिक्षण शिविर


के दौरान मारू पार्क ,सीकर में दिनांक 22 फरवरी 2025 को स्काउट के जन्मदाता बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में विश्व स्काउट दिवस एवं गाइड चेतन दिवस का आयोजन मुख्य अतिथि इंदिरा शर्मा, उपनिदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर ,अध्यक्ष जिला स्काउट गाइड संगठन उप प्रधान श्रवन कुमार सेवानिवृत्त एक्शन ,सीकर एवं विशिष्ट अतिथि बसंत कुमार लाटा जिला संगठन आयुक्त स्काउट सीकर के आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रभारी किशनलाल सियाक सचिव द्वारा किया गया। शिविर संभागियों द्वारा कार्यक्रम में देश की अखंडता व विश्व शांति के गीतों के साथ-साथ, प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन में स्काउट गाइड का सहयोग ,कब, बुलबुल के खेलो का प्रदर्शन एवं तारा की कहानी ,मोगली की कहानी के माध्यम से कब, बुलबुल को प्रेरणा प्रदान की गई। अतिथियों द्वारा शिविर कला का अवलोकन किया गया। संगठन को कार्यक्रमों के लिए एवं शिविर कला के लिए बहुत-बहुत बधाई प्रधान की ।इस कार्यक्रम में अलिताभ धोबी ,इरशाद ,रोशन ढेबनियां ,मोहनलाल सुखाड़िया ,बनवारी लाल शारीरिक शिक्षक ,आदिल ,महेंद्र कुमार, अंजू शर्मा फ्लॉक लीडर ,मुकेश कुमार के साथ-साथ रोवर लखन ,राहुल बिजारणियां उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरी के स्काउट ,टैगोर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,नवलगढ़ रोड सीकर के स्काउट व गाइड तथा संस्कार इंटरनेशनल स्कूल सीकर के स्काउट ,गाइड, कब ,बुलबुल सम्मिलित होकर अपनी अपनी स्काउट गाइड संगठन संबंधी प्रस्तुतियां प्रदान की ।अतिथियों को स्कार्फ पहना कर एवं मोमेंटो देकर के सम्मान किया गया। इस दिवस पर सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन राजेंद्र प्रसाद मील ,प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर, स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा एवं उप प्रधान जिला संगठन स्काउट गाइड सीकर के सानिध्य में किया गया। अतिथि मील ने बताया कि बच्चों को अनुशासनशील एवं चरित्रवान बनने के लिए स्काउट गाइड संगठन में प्रवेश को प्राथमिकता दी जाव। बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउट गाइड संगठन का कार्यक्रम श्रेष्ठ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*