फोर्टी वुमन विंग शिखा सिंहल अध्यक्ष एंव हर्षा कुमावत महासचिव

 फोर्टी वुमन विंग 

शिखा सिंहल अध्यक्ष एंव हर्षा कुमावत महासचिव




उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इंडस्ट्री (फोर्टी) उदयपुर में वुमन विंग की घोषणा की। जिसकी प्रथम अध्यक्ष के रूप में शिखा सिंहल एवं महासिचव के रूप में हर्षा कुमावत को नियुक्त किया गया।

राजस्थान फोर्टी ब्रांचेज चैयरमेन प्रवीण सुथार ने कहा कि आज व्यापार और उधोगों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही और देश को मजबूत बनाने में हमेशा कदम से कदम मिला के चलती है। फोर्टी उदयपुर वुमेन विंग में अध्यक्ष शिखा सिंहल, जनरल सेक्रेटरी डॉ.हर्षा कुमावत, उपाध्यक्ष शिखा मोटावत, जॉइंट सेक्रेटरी डॉ सोनू जैन, एडवाइज नीता पँवार को नियुक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई