बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, बारात आने से एक दिन पहले हृदयघात से पिता की मौत से खुशियों के घर मे पसरा मातम*

 *बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, बारात आने से एक दिन पहले हृदयघात से पिता की मौत से खुशियों के घर मे पसरा मातम*




पट्टी।

बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठने से पूरा परिवार गमगीन हो गया। घर की खुशियां मातम में बदल गई ।

  पट्टी तहसील क्षेत्र के बिरौती गांव के रहने वाले मुन्ना गुप्ता की चार बेटियों में तीसरे नंबर की बेटी की शादी सुल्तानपुर जनपद के भदैया गांव में तय हुई थी । 6 मार्च बुधवार को बारात आनी थी। शादी की तैयारी चल रही थी , तभी मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे अचानक मुन्ना गुप्ता के सीने में तेज दर्द हुआ परिजन आनन- फानन में अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मुन्ना को मृत घोषित कर दिया। मुन्ना की मौत से घर की खुशियां मातम में बदल गई और घर में लोग दहाड़े मार कर रोने लगे । मुन्ना गुप्ता के चार बेटियों के बाद सबसे छोटा बेटा है लेकिन पिता की मौत से बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है। 


*शादी पर छाए संकट के बादल, आखिर कैसे होगी बिटिया की शादी*

मुन्ना गुप्ता की मौत के बाद जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही इस बात की भी चर्चा है कि अब भला कैसे उनकी बेटी की शादी होगी वैसे तो पट्टी तहसील क्षेत्र से लेकर जनपद में कई तथाकथित समाजसेवी भी हैं लेकिन संकट की इस घड़ी में कौन बेटी की शादी में हाथ बढ़ाता है यह देखने वाली बात है वहीं आसपास के लोगो का कहना है कि प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता बिरादरी के नेता है जहां उनसे उम्मीद है कि वह कुछ मदद करेंगे वहीं अन्य समाज से भी लोगों से भी उम्मीद की जा रही है लेकिन देखने वाली बातें होगी कि कौन कितना आगे बढ़कर मदद करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग