दिव्यांग बालक बालिकाओं को अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम

 दिव्यांग बालक बालिकाओं को  अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम





उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। समग्र शिक्षा उदयपुर द्वारा दिव्यांग बालक बालिकाओं का जिला स्तरीय अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरजपोल, गिरवा में आयोजित किया जिसमें उदयपुर जिले के सभी ब्लॉक से राजकीय विद्यालयों अध्यनरत दिव्यांग बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया ।


 अंग उपकरण वितरण कैंप में  90  बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया उनको  स्मार्टफोन, स्मार्ट कैन, फोल्डिंग कैन, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कैलिपर  व्हील चेयर, रोलेटर, हियरिंग मशीन इत्यादि वितरित किए 


कार्यक्रम का शुभारंभ समग्र शिक्षा के अधिकारी एडीपीसी  वीरेंद्र सिंह यादव विद्यालय के साथ संस्था प्रधान चेतन पानेरी , apc जालंधर सिंह, aps नागदा , प्रोग्राम अधिकारी विमलेश सिंह कार्यक्रम का संचालन आरपी अजयपाल सिंह ने किया गया।


अंग उपकरण वितरण में जननायक विधायक उदयपुर शहर ताराचंद जैन , एडीपीसी वीरेंद्र सिंह यादव, संस्था प्रधान चेतन पानेरी , पूर्व पार्षद नगर निगम अध्यक्ष  राकेश पोरवाल द्वारा वितरण करवाया गया ।


कार्यक्रम में बच्चों को हर पंचायत से लाने का काम ब्लॉक के आरपी सीडब्ल्यूएसएन और राजकीय विद्यालयों में कार्यरत विशेष शिक्षक ने बहुत अच्छे से किया गया ।

दिव्यांग बालक बालिकाओं अंग उपकरण प्राप्त कर भोजन लेकर घर की ओर प्रस्थान किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई